Varshik Vrishabha Rashi Bhavishya 2018, Vrishabh Rashifal / Rashiphal 2018, Janma Rasi Predictions: Taurus

Vrishabha (Taurus) Rashi Bhavishya 2018


Vrishabha Rashi Bhavishya
 

वृषभ राशि के बारे में (Apr 21 - May 21)  


वृषभ राशिफल 2018

वृषभ जातक स्वभाव से शांत, मेहनती और शारीरिक रुप से हष्ट-पुष्ट होते हैं। वर्ष 2018आपके लिये कभी खुशी कभी गम लेकर आ सकता है लेकिन खुशियां होंगी ज्यादा और गम होंगें कम, इसी उम्मीद से नव वर्ष 2018 में बढाइयेगा कदम।

साल की शुरुआत में आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है। क्योंकि इस समय राशि स्वामी शुक्र का केतु के साथ युक्ति संबंध रहेगा। विशेषकर भावनात्मक रूप से आपको आहत होना पड़ सकता है इसलिये प्रेम-संबंधों के मामले में हर कदम संभल कर उठाना होगा। विवाहित जातक अपने जीवनसाथी में पूर्णतया विश्वास जतायें अन्यथा संबंधों में खटास पैदा हो सकती है।

जनवरी के अंतिम सप्ताह में शनि के राशिपरिवर्तन से आप पर शनि की ढ़ैय्या आरंभ होगी जिससे आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं। इस समय यदि आप भाग्य के भरोसे बैठेंगे तो यह आपकी बड़ी भूल साबित हो सकती है, इसलिये कठिन परिश्रम करें। शनि एक न्यायप्रिय देवता हैं, इसलिये कड़ी मेहनत का फल आपको मिल सकता है। कार्यस्थल पर पदोन्नति के आसार हैं लेकिन आपको थोड़ा संयम से रहने की आवश्यकता होगी क्योंकि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मतभेद पैदा होने की संभावनाएं भी प्रबल हैं। ढ़ैय्या का ज्यादा असर आपके कर्मक्षेत्र, आपके सम्मान व आपके नाम पर पड़ने के आसार हैं। यदि न्यायालय में कोई मामला लंबित है और परिणाम अपेक्षित है तो हो सकता है यह फैसला आपके पक्ष में न आये।
 
व्यावसायिक जीवन में भले ही आपको थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़े लेकिन व्यक्तिगत जीवन में शुभ समाचार आपके जख्मों पर मरहम का काम करेंगें। संतान पक्ष की ओर से आपको बहुत ज्यादा खुशी देने वाला समाचार मिल सकता है।

हालांकि अप्रैल में शनि के वक्री होने से आपको शनि की ढ़ैय्या से कुछ समय के लिये मुक्ति मिलेगी। आपके लिये एस्ट्रोयोगी ज्योतिषाचार्यों की सलाह है कि शनि की ढ़ैय्या के प्रभाव को कम करने का उपाय जरुर करवायें।
आसमान से टपके, खजूर में अटके कुछ ऐसा ही आपके साथ अप्रैल के बाद के समय में हो सकता है। क्योंकि शनि की ढ़ैय्या से मुक्त होने के साथ ही बुध का मेष राशि में वक्र होना आपके लिये शुभ नहीं कहा जा सकता है।

इस दौरान आपके खर्चे बढ़ने की संभावनाएं प्रबल होंगी जिससे आप कठिन आर्थिक हालातों का सामना भी कर सकते हैं। इस समय स्वास्थ्य के प्रति भी आपको सचेत रहने की आवश्यकता होगी विशेषकर गर्मी संबंधी बिमारियां आपको अपनी जकड़ में ले सकती हैं। माता के स्वास्थ्य के लिये भी यह समय हानिकारक हो सकता है लेकिन भाई-बहनों के लिये अच्छा रहने के आसार हैं। हालांकि इसी समय गुरु भी कन्या राशि में रहेंगें जिनके प्रभाव से इन तमाम परिस्थितियों में आपको सगे-संबंधियों से उचित सलाह भी मिलने की संभावना है।

सितंबर में राहू-केतु राशि परिवर्तन करेंगे, यह समय आपके लिये बहुत भाग्यशाली रहने के आसार हैं। राहू जहां आपके पराक्रम में वृद्धि कर सकते हैं और शत्रुओं पर विजय प्राप्त करवा सकते हैं वहीं केतु जो कि भाग्य क्षेत्र में होंगें आपकी रुचि धर्म-कर्म के कामों की ओर बढ़ा सकते हैं। हो सकता है इस दौरान आपके परिवार में बड़े स्तर पर किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो।

लेकिन चिंता कि बात यह है कि आपके लिये यह सौभाग्यशाली समय बहुत ज्यादा समय के लिये नहीं है। राहू-केतु के राशि परिवर्तन के तीन दिन बाद ही बृहस्पति भी राशि परिवर्तन करेंगें जिससे आपकी परेशानियां फिर से बढ़ सकती हैं। इस समय किसी भी महत्वपूर्ण फैसले को लेने से पहले अच्छे से उसके सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर विचार-विमर्श कर लें हो सके तो अनुभवी व्यक्तियों से सलाह अवश्य लें। आगे के समय में साल के अंत तक आपको ऐसे ही उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।

वृषभ प्रेम राशिफल 2018

वृषभ राशि के लोग अपने रिश्तों में मधुरता तथा स्थिरता बनाए रखने में विश्वास रखते हैं। आप रोमांटिक, प्यार करने वाले तथा सभी को आकर्षित करने वाले होते हैं। प्रेम संबंधों के मामले में वर्ष 2018 की शुरुआत आपके लिये उत्साहजनक नहीं कही जा सकती बल्कि आपको सचेत रहने की आवश्यकता होगी। दरअसल साल की शुरुआत में ही राशि स्वामी शुक्र का केतु के साथ युक्ति संबंध है जो कि साथी के साथ आपकी दूरियां बढ़ने के संकेत दे रहा है। अविवाहित प्रेमी जातकों को अपने साथी की भावनाओं का विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता होगी। विवाहित जातक भी अपने जीवनसाथी के प्रति अविश्वास की भावनाएं अपने मन में न लाएं अन्यथा आपके मधुर संबंधों में खटास आ सकती है।

जनवरी के अंत तक शुक्र-केतु के युक्ति संबंध का असर रहेगा लेकिन इसी समय शनि की ढ़ैय्या आप पर शुरु हो जायेगी। यदि आपने अपने साथी से कुछ छुपाया है तो हो सकता है आपके राज इस समय उनके सामने खुल जायें बेहतर होगा यदि अपने साथी को अपने बारे में सबकुछ पहले ही बताकर उन्हें विश्वास में ले लें। अप्रैल में शनि की ढ़ैय्या से कुछ समय के लिये आपको मुक्ति मिल जायेगी क्योंकि शनि इस समय वक्री हो जायेंगें। आप अपने प्रेम जीवन में सुधार महसूस करेंगें। गिले शिकवों को भुलाकर एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ सकते हैं। हालांकि बुध इस समय मेष में वक्री होंगें लेकिन संबंधों के मामले में यह आपके लिये अच्छा रहने के आसार हैं। विवाहित जातक यदि संतान के बारे में विचार कर रहे हैं तो यह आपके लिये बेहतर समय साबित हो सकता है।

सितंबर में राहू-केतु के राशि परिवर्तन के भी आपके लिये शुभ रहने के आसार हैं। 12 सितंबर को गुरु के राशि परिवर्तन के साथ हो सकता है अपने संबंधों को लेकर असमंजस की स्थिति बने। अक्तूबर के बाद का समय थोड़ी मुश्किल पैदा करने वाला हो सकता है। इसलिये आपके लिये सलाह है कि विद्वान ज्योतिषाचार्यों से परामर्श कर उनसे ग्रहों के नकारात्मक प्रभावों से बचने के उपाय अवश्य कर लें ताकि वर्ष 2018 में आप प्रेमजीवन का भरपूर आनंद ले सकें।

वृषभ स्वास्थ्य राशिफल 2018

स्वास्थ्य के मामले में वृष जातक एक मजबूत शरीर के धनी होते हैं लेकिन गले, गर्दन, जीभ, कान सबंधी बिमारियां आपको बहुत जल्दी अपनी गिरफ्त में ले लेती हैं। अधिकतर वृष जातकों की दिनचर्या ऐसी होती है जिससे उनके वज़न बढ़ने के भी आसार होते हैं। वर्ष 2018 में आपको अपने स्वास्थ्य पर थोड़ा अतिरिक्त ध्यान देने की आवश्यकता पड़ सकती है। साल की शुरुआत में विशेष रुप से खान-पान संबंधी आदतों में सुधार कर लें तो बेहतर होगा। दुर्व्यसनों से दूर ही रहें तो आप एक स्वस्थ जीवन का आनंद ले सकते हैं।

जनवरी के अंत में शनि की ढ़ैय्या आपके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है और आप तनाव के दौर से गुजर सकते हैं। परिजनों की सेहत के प्रति भी आपको सचेत रहना पड़ सकता है। अप्रैल में शनि की ढ़ैय्या से कुछ समय के लिये मुक्त होंगें लेकिन बुध का मेष में वक्री होना आपके स्वास्थ्य के लिये हानिकारक हो सकता है। इस समय गर्मी से संबंधित बिमारियों से सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी। माता के स्वास्थ्य के प्रति भी आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं। सिंतबर तक संक्रामक रोगों के प्रति भी सावधान रहें। यदि योगाभ्यास, साईकिलिंग, तैराक़ी को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें तो अधिकतर बिमारियों से आप बच सकते हैं।

सितंबर में राहू-केतु और गुरु के राशि परिवर्तन का आपके स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इसकी उम्मीद कर सकते हैं लेकिन अक्तूबर से आप पर फिर से शनि की ढ़ैय्या आरंभ होगी जिससे आपके स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव रहेंगें। इस समय यदि आपकी दिनचर्या सुस्त रहती है तो आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

वृषभ वित्त राशिफल 2018

वैसे तो वृष जातक पैसा कमाने के साथ-साथ उसे सहेजना अच्छी तरह से जानते हैं लेकिन कहते हैं कि मनुष्य परिस्थितियों का दास है इसलिये संभव है कि 2018 की शुरुआत वित्तीय तौर पर आपके लिये खर्चीली हो यदि पूर्व में आपको किसी तरह की हानि उठानी पड़ी है तो उसके प्रभाव से आप 2018 में भी अछूते नहीं रहेंगे। अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिये आपको दिन-रात एक करना पड़ सकता है। खासकर व्यवसायी जातक भाग्य के भरोसे न बैठें बल्कि पूरी लगन से अपने लक्ष्यों को पाने के लिये प्रयासरत रहें।

वर्ष 2018 की शुरुआत राशि स्वामी और केतु की युक्ति के साथ होगी तो जनवरी के अंतिम सप्ताह से अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक शनि की ढ़ैय्या रहेगी। यह दौर आपके लिये आर्थिक रूप से काफी चुनौतिपूर्ण हो सकता है। थोड़ा सा भी ढ़ीले पड़े तो व्यापार में भी चपत लग सकती है। अप्रैल के पहले सप्ताह में जहां आप शनि के वक्र होने से थोड़ी मुक्ति मिलेगी, तो वहीं बुध का मेष में वक्री होना आपके खर्चों को बढ़ा सकता है। इससे जाहिर तौर पर आप वित्तीय संकट से गुजरने पर मजबूर हो सकते हैं। लेकिन इसी समय गुरु भी कन्या राशि में होंगे, इनका संकेत है कि इन विकट परिस्थितियों में आपका कोई सगा-सबंधी, कोई दोस्त अपनी मदद का हाथ बढ़ा सकता है जिससे आप इस बुरे दौर से निकल सकते हैं।

सितंबर में राहू के राशि परिवर्तन के साथ ही आपको अनपेक्षित धन प्राप्ति हो सकती है। इस समय व्यापार में भी बंपर मुनाफा मिलने की उम्मीद है। इस समय निवेश किया गया निवेश भी लाभकारी रहने की उम्मीद कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे शुभ समय का यह दौर बहुत सीमित समय के लिये रहेगा यदि इस समय आप कोई चूक कर जाते हैं तो फिर आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं। दरअसल राहू-केतु के राशि परिवर्तन के तीन दिन बाद ही बृहस्पति भी राशि बदलेंगें जिससे आपके लिये मुनाफा मिलने की संभावनाएं काफी कम हो जायेंगी। वर्ष 2018 आर्थिक रुप से बहुत ज्यादा बेहतर तो नहीं कहा जा सकता लेकिन यदि आप विद्वान ज्योतिषाचार्यों से परामर्श लेकर शनि, बुध और बृहस्पति के नकारात्मक प्रभावों से बचने के उपाय कर लेते हैं तो एक आर्थिक स्थिति बेहतर होने की उम्मीद कर सकते हैं।

वृषभ करियर राशिफल 2018

वृषभ जातक करियर के मामले में काफी सफल व्यवसायी होते हैं, ये एक अच्छे फाइनेंसर व बैंकर की भूमिका भी अच्छे से निभा सकते हैं। इनमें रचनात्मकता व कलात्मकता भी खूब होती है विशेषकर संगीत के क्षेत्र में ये अच्छा नाम कमाने का मादा रखते हैं। जमीन से जुड़े कारोबार में यदि वृषभ जातक हाथ आजमाएं तो सफलता हाथ लग सकती है। वर्ष 2018 में वृषभ जातकों का करियर राशिफल देखा जाये तो वृष जातकों को इस वर्ष अपने लक्ष्यों को पाने की खातिर कठिन मेहनत करनी पड़ सकती है।

वर्ष 2018 की शुरुआत से ही इन्हें वक्त की कसौटी पर खरा उतरने के लिये कड़ी परीक्षाओं से होकर गुजरना पड़ सकता है। अपने करियर के लिये कौनसा क्षेत्र सही रहेगा, कुछ जातक इस सवाल को लेकर असमंजस की स्थिति में रह सकते हैं। जो जातक सरकारी नौकरी करना चाहते हैं उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने के लिये बहुत ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता होगी। जो जातक पहले से सरकारी या निजी क्षेत्र में रोजगार पा चुके हैं उन पर भी काम का दबाव रहने की संभावना है। कार्यस्थल पर उच्चाधिकारियों के साथ मतभेद भी पैदा हो सकते हैं।

जनवरी के अंत से लेकर अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक तो बहुत ही सावधान रहना होगा दरअसल शनि की ढ़ैय्या के चलते बनते हुए काम के बिगड़ने के आसार बन सकते हैं। इस दौरान आपकी प्रतिष्ठा को भी हानि पंहुच सकती है। जो जातक स्वयं का कारोबार करते हैं उन्हें भी थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है यदि अपने व्यवहार में कुछ ज़रूरी परिवर्तन करने पड़े तो उन्हें अवश्य करें। इस समय प्रतिस्पर्धियों के हावि होने के आसार बन सकते हैं। अप्रैल में शनि की ढ़ैय्या तो कुछ महीनों के लिये समाप्त हो जायेगी लेकिन मेष राशि में बुध का वक्री होना आपके लिये वित्तीय रुप से परेशानियां खड़ी कर सकता है। हो सकता है पैसों के अभाव में आपकी कोई परियोजना अधर में लटक जाये। लेकिन चूंकि इसी समय गुरु भी कन्या राशि में मौजूद रहेंगें तो परिजनों या दोस्तों की सलाह से आप अपने करियर की गाड़ी को पटरी पर ला सकते हैं।

सितंबर में राहू-केतु के राशि परिवर्तन के कारण आपको अपने करियर का बहुत सुनहरा अवसर प्राप्त हो सकता है बशर्ते आप इस अवसर को भुनाने में कामयाब हों। लेकिन इसके तीन दिन बाद ही बृहस्पति का राशिपरिवर्तन होगा जिसके कारण फिर से आपके करियर की राह में रोड़े अटकने आरंभ हो सकते हैं। वर्ष की अंतिम तिमाही करियर के लिहाज से बहुत अधिक उत्साहजनक नहीं कही जा सकती। सितंबर में राहू-केतु के राशि परिवर्तन के कारण आपको अपने करियर का बहुत सुनहरा अवसर प्राप्त हो सकता है बशर्ते आप इस अवसर को भुनाने में कामयाब हों। लेकिन इसके तीन दिन बाद ही बृहस्पति का राशिपरिवर्तन होगा जिसके कारण फिर से आपके करियर की राह में रोड़े अटकने आरंभ हो सकते हैं।

वर्ष की अंतिम तिमाही करियर के लिहाज से बहुत अधिक उत्साहजनक नहीं कही जा सकती।