Karka (Cancer) Rashi Bhavishya 2018
कर्क राशि के बारे में (Jun 22 - Jul 22)
लेकिन साल की शुरुआत में तो आपको जीवन के हर क्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल जनवरी में शनि का गोचर आपकी राशि से छठे स्थान में होगा जिससे हर क्षेत्र में आपके शत्रु बढ़ सकते हैं। इसी समय शारीरिक रुप से भी आप अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं। फरवरी में जैसे ही गुरु वक्री होंगें तो आपके भाई-बहनों के स्वास्थ्य के लिये आपको चिंतित होना पड़ सकता है। धार्मिक कार्यों के प्रति भी आपका रुझान कम हो सकता है जिसके कारण आपको मानसिक तनाव भी झेलना पड़ सकता है। कार्यस्थल पर भी आपको अपने से नीचले वर्ग के कर्मियों से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
अप्रैल में बुध के वक्री होने से कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग भी बन सकते हैं। बुध का मेष राशि में परिवर्तन एवं सूर्य के साथ होने से इस समय आपको कुछ शुभ समाचार मिल सकते हैं। व्यापार व लेने देन में लाभ के आसार भी बन सकते हैं। अपने लंबित कार्यों को करने के लिये यह समय आपके लिये काफी अच्छा रहने की संभावना है।
सितंबर के दूसरे सप्ताह में एक बार फिर आपके स्वभाव में एक चिड़चिड़ापन आ सकता है। आपके इस रुखे स्वभाव का कारण राहू का राशि परिवर्तन कर आपकी राशि में आना हो सकता है। इस समय आपको वाद-विवाद से भी थोड़ा बचकर रहने की आवश्यकता होगी अन्यथा आपके संबंधों में खटास पैदा हो सकती है। गृहस्थ जीवन को लेकर विशेष रुप से सतर्क रहने की आवश्यकता होगी। हालांकि इसी समय केतु का सप्तम भाव में होना जीवन साथी का भरपूर सहयोग मिलने के संकेत दे रहा है लेकिन अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य का आपको अच्छे से ध्यान रखने की जरुरत पड़ सकती है। इसी महीने राहू-केतु के राशि परिवर्तन के बाद बृहस्पति भी अपनी राशि परिवर्तित करेंगें जो कि आपके लिये काफी शुभ रहने के आसार हैं। भाग्य के बृहस्पति इस समय आपके लिये किसी अच्छे सलाहकार की भूमिका निभा सकते हैं। आपके परिवार का कोई सदस्य इस समय अचानक आपके लिये मार्गदर्शक बनकर सामने आ सकता है। नौकरीपेशे से जुड़े जातकों के लिये बृहस्पति का कर्मक्षेत्र को देखना अच्छे सकेंत कर रहा है। इस समय आप पदोन्नति की उम्मीद भी कर सकते हैं।
कुल मिलाकर एक 2018 आपके लिये तरक्की प्रदान करने वाला साल साबित हो सकता है और आपकी बहुत महत्वपूर्ण जरुरतें इस वर्ष पूर्ण हो सकती हैं लेकिन अपनी व अपने चाहने वालों की सेहत के प्रति इस वर्ष आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता होगी।
फरवरी में गरु के वक्री होने पर इस तरह की दिक्कतें कुछ ज्यादा आ सकती हैं। अप्रैल में बुध के वक्री होने के साथ हालात कुछ सामान्य होने के आसार बनेगें। इस समय आप एक अच्छा पारिवारिक जीवन बिता सकते हैं। संतान के बारे में यदि विचार कर रहे हैं तो यह बेहतर समय हो सकता है।
सितबंर में राहू-केतु के परिवर्तन का असर आपके संबंधों पर भी पड़ेगा। राहू चूंकि आपकी अपनी राशि में दाखिल होंगें ऐसे में आपके स्वभाव में कुछ नकारात्मक परिवर्तन हो सकते हैं, आप मूडी हो सकते हैं या फिर आपका स्वभाव चिड़चिड़ा हो सकता है जिससे आपका प्रेमजीवन प्रभावित हो सकता है और आपके मधुर सबंधों में खटास पैदा हो सकती है। हालांकि केतु का सप्तम भाव में होना इस बात का भी संकेत कर रहा है कि आपको जीवन साथी का भरपूर सहयोग मिले। लेकिन अविवाहित जातकों के लिये ऐसा नहीं कहा जा सकता। राहू-केतु के राशि परिवर्तन के बाद ही बृहस्पति भी अपनी राशि में बदलेंगें जिससे आपके संबंध फिर से पटरी पर लौटने की उम्मीद कर सकते हैं।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है 2018 में आपको अपने साथी की देखभाल थोड़ी अधिक करनी पड़ सकती है। साथी की भावनाओं का ध्यान रखकर आप प्रेम जीवन में मधुर सबंधों का आनंद ले सकते हैं साथ ही यह भी जरुरी है कि आप अपने साथी पर विश्वास बनाये रखें व किसी तीसरे व्यक्ति की बातों में न आयें।
जनवरी के अंत में जैसे ही शनि देव राशि परिवर्तन करेंगें आपको शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय आपको अपने मानसिक स्वास्थ्य का विशेष रुप ध्यान रखने की आवश्यकता होगी। फरवरी में जैसे ही गुरु वक्री होंगें तो सकता है अपने भाई-बहनों के स्वास्थ्य को लेकर आपकी चिंताएं बढ़ने लगें। लेकिन अप्रैल का समय आपके स्वास्थ्य के लिहाज से और भी विकट हो सकता है दरअसल शनि के वक्री होने का प्रतिकूल प्रभाव कर्क जातकों पर इस समय पड़ सकता है लेकिन वहीं बुध के वक्री होने से हो सकता है थोड़ी राहत भी आप महसूस करें।
सितबंर में राहू के राशि परिवर्तन के साथ आपके स्वभाव में भी परिवर्तन हो सकते हैं। इस समय आपका स्वभाव थोड़ा चिड़चिड़ा या मूडी हो सकता है। वहीं केतु का सप्तम भाव में होना यह संकेत कर रहा है कि आपको अपने साथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिये। यानि इस समय आपके जीवन साथी को आपकी देखभाल की आवश्यकता पड़ सकती है। सितंबर के दूसरे सप्ताहांत में बृहस्पति के राशि परिवर्तन के साथ हो सकता है कोई बड़ा खतरा टल जाने से आपको राहत की सांस मिले। कर्क राशि एक जल प्रधान राशि है इसलिये आपके लिये सलाह है पानी का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। साथ ही विद्वान ज्योतिषाचार्यों से परामर्श कर ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव से बचने के उपाय भी अवश्य करें।
हालांकि वर्ष की शुरुआत आपके लिये हो सकता है थोड़ी निराशाजनक हो, क्योंकि जनवरी के अंतिम सप्ताह में शनि का राशि परिवर्तन करना आपके लिये आर्थिक रुप से नुक्सानदायक हो सकता है। फरवरी के पहले सप्ताहांत पर गुरु का वक्री होना भी आर्थिक तौर पर अच्छा नहीं कहा जा सकता। इस समय हो सकता है आपको अपने व्यवसाय में लाभ मिले लेकिन वहीं स्वयं या किसी परिजन के स्वास्थ्य पर भी आपको अतिरिक्त खर्च करना पड़ सकता है।
अप्रैल में आपको लाभ कमाने के काफी अवसर प्राप्त हो सकते हैं। अनपेक्षित स्त्रोत से धन प्राप्ति के भी आसार इस समय बन सकते हैं। दरअसल अप्रैल के दूसरे सप्ताह के मध्य से मई के पहले सप्ताह के मध्य तक बुध वक्री रहेंगें इसी समय सूर्य भी बुध के साथ होने से आपको लेन-देन के मामलों में काफी लाभ मिल सकता है। इसी समय यदि बहुत लंबे से कहीं आपका पैसा रुका हुआ है तो प्रयास करने से वह पैसा आपको मिल सकता है। हालांकि इसी समय शनि के वक्री होने से आपको लेन-देन के मामलों में थोड़ी सावधानियां भी रखने की आवश्यकता होगी विशेषकर कागजी कार्रवाईयों को सावधानीपूर्वक पूरा करें। इसके बाद सितबंर तक का समय आपके लिये अच्छा रहने के आसार हैं। सितंबर के दूसरे सप्ताह के मध्य में जैसे ही राहू-केतु राशि परिवर्तन करेंगें आप पर अतिरिक्त खर्चों का दबाव बढ़ सकता है। इस समय आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन अच्छी बात ये है कि इसी सप्ताह के अंत में बृहस्पति के राशि परिवर्तन से आपको राहत मिलने के आसार हैं। दरअसल हो सकता है किसी परिजन के समर्थन या सहयोग या मार्गदर्शन से आप अपने हालातों पर काबू पाने में कामयाब हो जायें। वर्ष का अंत आपके आर्थिक स्तर में वृद्धि व आपके जीवन में समृद्धि लाने वाला हो सकता है।
कुल मिलाकर कह सकते हैं थोड़ी बहुत मुश्किलों के साथ वर्ष 2018 के अंत तक आप आर्थिक तौर पर खुद को एक बेहतर स्थिति में देख सकते हैं।
यदि आप वर्तमान कार्य या नौकरी से असंतुष्ट हैं तो अप्रैल में बुध का वक्री होना आपके लिये कुछ बेहतर अवसर लेकर आने वाला हो सकता है। व्यवसायी जातकों के लिये भी यह समय नई परियोजनाओं में निवेश करने के लिये सही साबित हो सकता है। हालांकि इसी दौरान शनि भी वक्री हो जायेंगें जिससे थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता भी आपको होगी।
काम-काज के लिहाज से मामूली परेशानियों को छोड़ दिया जाये तो सितंबर तक का समय आपके लिये अच्छा कहा जा सकता है लेकिन सितंबर के दूसरे सप्ताह के मध्य में राहू-केतु का राशि परिवर्तन होना आपके मूड को प्रभावित कर सकता है। हो सकता इस समय आपका मन काम में न लगे। व्यावसायिक रुप से भी आपका व्यवहार आपके व्यावसायिक संबंधों में परेशानी पैदा कर सकता है। लेकिन इसी सप्ताह के अंत में गुरु भी अपनी राशि परिवर्तन करेंगें। हो सकता आपका कोई खास दोस्त, या फिर जीवन साथी या परिवार का कोई बुजूर्ग आपका मार्गदर्शन करे जिससे आप सही दिशा में आगे बढ़ें और आपकी कामकाजी जीवन की गाड़ी फिर से पटरी पर लौट आये। वर्ष का बाकि बचा समय आप अच्छे से बिता सकते हैं।
कुल मिलाकर करियर के मामले में साल 2018 आपके लिये अच्छा रहने के आसार हैं। अपनी मेहनत का फल आपको अवश्य मिलेगा। लेकिन साथ ही आपको छोटी मोटी परेशानियों का मुकाबला करने के लिये भी तैयार रहना होगा।
कर्क राशि के बारे में (Jun 22 - Jul 22)
कर्क राशिफल 2018
कर्क राशि एक चर राशि मानी जाती है जिसमें जल तत्व की प्रधानता पाई जाती है। कर्क जातकों के लिये 2018 कैसा रहेगा इसके जवाब में कहा जा सकता है कि कर्क जातक 2018 को एक आनंददायी वर्ष के रुप में बिता सकते हैं यानि साल 2018 आपके लिये काफी शुभ समाचार लेकर आ सकता है। खासकर नौकरी से लेकर व्यवसाय यानि आर्थिक मामलों में तो आप बेहतरी की उम्मीद कर ही सकते हैं। हालांकि स्वास्थ्य और व्यक्तिगत जीवन खासकर प्रेम संबंधों के मामले में हो सकता है यह आपके लिये एक उत्साही वर्ष साबित न हो।लेकिन साल की शुरुआत में तो आपको जीवन के हर क्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल जनवरी में शनि का गोचर आपकी राशि से छठे स्थान में होगा जिससे हर क्षेत्र में आपके शत्रु बढ़ सकते हैं। इसी समय शारीरिक रुप से भी आप अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं। फरवरी में जैसे ही गुरु वक्री होंगें तो आपके भाई-बहनों के स्वास्थ्य के लिये आपको चिंतित होना पड़ सकता है। धार्मिक कार्यों के प्रति भी आपका रुझान कम हो सकता है जिसके कारण आपको मानसिक तनाव भी झेलना पड़ सकता है। कार्यस्थल पर भी आपको अपने से नीचले वर्ग के कर्मियों से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
अप्रैल में बुध के वक्री होने से कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग भी बन सकते हैं। बुध का मेष राशि में परिवर्तन एवं सूर्य के साथ होने से इस समय आपको कुछ शुभ समाचार मिल सकते हैं। व्यापार व लेने देन में लाभ के आसार भी बन सकते हैं। अपने लंबित कार्यों को करने के लिये यह समय आपके लिये काफी अच्छा रहने की संभावना है।
सितंबर के दूसरे सप्ताह में एक बार फिर आपके स्वभाव में एक चिड़चिड़ापन आ सकता है। आपके इस रुखे स्वभाव का कारण राहू का राशि परिवर्तन कर आपकी राशि में आना हो सकता है। इस समय आपको वाद-विवाद से भी थोड़ा बचकर रहने की आवश्यकता होगी अन्यथा आपके संबंधों में खटास पैदा हो सकती है। गृहस्थ जीवन को लेकर विशेष रुप से सतर्क रहने की आवश्यकता होगी। हालांकि इसी समय केतु का सप्तम भाव में होना जीवन साथी का भरपूर सहयोग मिलने के संकेत दे रहा है लेकिन अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य का आपको अच्छे से ध्यान रखने की जरुरत पड़ सकती है। इसी महीने राहू-केतु के राशि परिवर्तन के बाद बृहस्पति भी अपनी राशि परिवर्तित करेंगें जो कि आपके लिये काफी शुभ रहने के आसार हैं। भाग्य के बृहस्पति इस समय आपके लिये किसी अच्छे सलाहकार की भूमिका निभा सकते हैं। आपके परिवार का कोई सदस्य इस समय अचानक आपके लिये मार्गदर्शक बनकर सामने आ सकता है। नौकरीपेशे से जुड़े जातकों के लिये बृहस्पति का कर्मक्षेत्र को देखना अच्छे सकेंत कर रहा है। इस समय आप पदोन्नति की उम्मीद भी कर सकते हैं।
कुल मिलाकर एक 2018 आपके लिये तरक्की प्रदान करने वाला साल साबित हो सकता है और आपकी बहुत महत्वपूर्ण जरुरतें इस वर्ष पूर्ण हो सकती हैं लेकिन अपनी व अपने चाहने वालों की सेहत के प्रति इस वर्ष आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता होगी।
कर्क प्रेम राशिफल 2018
कर्क जातकों के लिये प्रेम के लिहाज से साल 2018मिला जुला रहने के आसार हैं। न तो इस वर्ष को आपके लिये बहुत ही उत्साहजनक कहा जा सकता है न ही बहुत निराशाजनक। हालांकि अविवाहित प्रेमी जातकों और जो जातक अभी किसी तरह की रिलेशनशिप में नहीं हैं उनके लिये काफी हद तक अच्छा रहने की उम्मीद की जा सकती है लेकिन विवाहित जातकों के लिये यह वर्ष थोड़ा कष्टप्रद गुजर सकता है। वर्ष की शुरुआत में ही शनि के गोचर के साथ ही आपको भी अपने प्रेम जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आपके साथी के साथ अनबन होने के पूरे आसार इस समय बन सकते हैं। हो सकता है कोई तीसरा व्यक्ति आप दोनों के बीच गलतफहमियां पैदा करने में कामयाब हो जाये।फरवरी में गरु के वक्री होने पर इस तरह की दिक्कतें कुछ ज्यादा आ सकती हैं। अप्रैल में बुध के वक्री होने के साथ हालात कुछ सामान्य होने के आसार बनेगें। इस समय आप एक अच्छा पारिवारिक जीवन बिता सकते हैं। संतान के बारे में यदि विचार कर रहे हैं तो यह बेहतर समय हो सकता है।
सितबंर में राहू-केतु के परिवर्तन का असर आपके संबंधों पर भी पड़ेगा। राहू चूंकि आपकी अपनी राशि में दाखिल होंगें ऐसे में आपके स्वभाव में कुछ नकारात्मक परिवर्तन हो सकते हैं, आप मूडी हो सकते हैं या फिर आपका स्वभाव चिड़चिड़ा हो सकता है जिससे आपका प्रेमजीवन प्रभावित हो सकता है और आपके मधुर सबंधों में खटास पैदा हो सकती है। हालांकि केतु का सप्तम भाव में होना इस बात का भी संकेत कर रहा है कि आपको जीवन साथी का भरपूर सहयोग मिले। लेकिन अविवाहित जातकों के लिये ऐसा नहीं कहा जा सकता। राहू-केतु के राशि परिवर्तन के बाद ही बृहस्पति भी अपनी राशि में बदलेंगें जिससे आपके संबंध फिर से पटरी पर लौटने की उम्मीद कर सकते हैं।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है 2018 में आपको अपने साथी की देखभाल थोड़ी अधिक करनी पड़ सकती है। साथी की भावनाओं का ध्यान रखकर आप प्रेम जीवन में मधुर सबंधों का आनंद ले सकते हैं साथ ही यह भी जरुरी है कि आप अपने साथी पर विश्वास बनाये रखें व किसी तीसरे व्यक्ति की बातों में न आयें।
कर्क स्वास्थ्य राशिफल 2018
स्वास्थ्य के मामले में यह साल आपके लिये काफी चिंताजनक साबित हो सकता है। विशेषकर पेट संबंधी रोगों से 2018 में आपको सचेत रहने की आवश्यकता होगी। वर्ष 2018 सिर्फ आपके ही नहीं बल्कि आपके चाहने वालों के स्वास्थ्य के लिहाज से भी अच्छा नहीं कहा जा सकता।जनवरी के अंत में जैसे ही शनि देव राशि परिवर्तन करेंगें आपको शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय आपको अपने मानसिक स्वास्थ्य का विशेष रुप ध्यान रखने की आवश्यकता होगी। फरवरी में जैसे ही गुरु वक्री होंगें तो सकता है अपने भाई-बहनों के स्वास्थ्य को लेकर आपकी चिंताएं बढ़ने लगें। लेकिन अप्रैल का समय आपके स्वास्थ्य के लिहाज से और भी विकट हो सकता है दरअसल शनि के वक्री होने का प्रतिकूल प्रभाव कर्क जातकों पर इस समय पड़ सकता है लेकिन वहीं बुध के वक्री होने से हो सकता है थोड़ी राहत भी आप महसूस करें।
सितबंर में राहू के राशि परिवर्तन के साथ आपके स्वभाव में भी परिवर्तन हो सकते हैं। इस समय आपका स्वभाव थोड़ा चिड़चिड़ा या मूडी हो सकता है। वहीं केतु का सप्तम भाव में होना यह संकेत कर रहा है कि आपको अपने साथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिये। यानि इस समय आपके जीवन साथी को आपकी देखभाल की आवश्यकता पड़ सकती है। सितंबर के दूसरे सप्ताहांत में बृहस्पति के राशि परिवर्तन के साथ हो सकता है कोई बड़ा खतरा टल जाने से आपको राहत की सांस मिले। कर्क राशि एक जल प्रधान राशि है इसलिये आपके लिये सलाह है पानी का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। साथ ही विद्वान ज्योतिषाचार्यों से परामर्श कर ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव से बचने के उपाय भी अवश्य करें।
कर्क वित्त राशिफल 2018
कर्क जातक वर्ष 2018 में अपनी आर्थिक स्थिति को काफी बेहतर बना सकते हैं। हालांकि मेहनत थोड़ी अधिक करनी पड़ेगी और स्वास्थ्य पर अतिरिक्त खर्च भी करना पड़ सकता है लेकिन बावजूद इसके 2018में आपके आर्थिक हालात सुधरेंगें इसकी उम्मीद की जा सकती है।हालांकि वर्ष की शुरुआत आपके लिये हो सकता है थोड़ी निराशाजनक हो, क्योंकि जनवरी के अंतिम सप्ताह में शनि का राशि परिवर्तन करना आपके लिये आर्थिक रुप से नुक्सानदायक हो सकता है। फरवरी के पहले सप्ताहांत पर गुरु का वक्री होना भी आर्थिक तौर पर अच्छा नहीं कहा जा सकता। इस समय हो सकता है आपको अपने व्यवसाय में लाभ मिले लेकिन वहीं स्वयं या किसी परिजन के स्वास्थ्य पर भी आपको अतिरिक्त खर्च करना पड़ सकता है।
अप्रैल में आपको लाभ कमाने के काफी अवसर प्राप्त हो सकते हैं। अनपेक्षित स्त्रोत से धन प्राप्ति के भी आसार इस समय बन सकते हैं। दरअसल अप्रैल के दूसरे सप्ताह के मध्य से मई के पहले सप्ताह के मध्य तक बुध वक्री रहेंगें इसी समय सूर्य भी बुध के साथ होने से आपको लेन-देन के मामलों में काफी लाभ मिल सकता है। इसी समय यदि बहुत लंबे से कहीं आपका पैसा रुका हुआ है तो प्रयास करने से वह पैसा आपको मिल सकता है। हालांकि इसी समय शनि के वक्री होने से आपको लेन-देन के मामलों में थोड़ी सावधानियां भी रखने की आवश्यकता होगी विशेषकर कागजी कार्रवाईयों को सावधानीपूर्वक पूरा करें। इसके बाद सितबंर तक का समय आपके लिये अच्छा रहने के आसार हैं। सितंबर के दूसरे सप्ताह के मध्य में जैसे ही राहू-केतु राशि परिवर्तन करेंगें आप पर अतिरिक्त खर्चों का दबाव बढ़ सकता है। इस समय आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन अच्छी बात ये है कि इसी सप्ताह के अंत में बृहस्पति के राशि परिवर्तन से आपको राहत मिलने के आसार हैं। दरअसल हो सकता है किसी परिजन के समर्थन या सहयोग या मार्गदर्शन से आप अपने हालातों पर काबू पाने में कामयाब हो जायें। वर्ष का अंत आपके आर्थिक स्तर में वृद्धि व आपके जीवन में समृद्धि लाने वाला हो सकता है।
कुल मिलाकर कह सकते हैं थोड़ी बहुत मुश्किलों के साथ वर्ष 2018 के अंत तक आप आर्थिक तौर पर खुद को एक बेहतर स्थिति में देख सकते हैं।
कर्क करियर राशिफल 2018
करियर के मामले में 2018 आपके लिये नई संभावनाओं, नए अवसरों को लेकर आने वाला साल कहा जा सकता है। नौकरी करने वाले जातक अपने कद व पद में बढ़ोतरी की उम्मीद कर सकते हैं तो वहीं व्यवसायी जातक भी अपने पैर और विस्तृत क्षेत्र में फैलाने में कामयाब हो सकते हैं। लेकिन शनि के राशि परिवर्तन के कारण जनवरी के अंत में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय प्रतिस्पर्धी आप को मात देने की कोशिश कर सकते हैं। वहीं आपके नीचे का करने वाले कर्मियों से तालमेल बिगड़ सकता है जिसका असर आपके प्रदर्शन पर भी पड़ सकता है।यदि आप वर्तमान कार्य या नौकरी से असंतुष्ट हैं तो अप्रैल में बुध का वक्री होना आपके लिये कुछ बेहतर अवसर लेकर आने वाला हो सकता है। व्यवसायी जातकों के लिये भी यह समय नई परियोजनाओं में निवेश करने के लिये सही साबित हो सकता है। हालांकि इसी दौरान शनि भी वक्री हो जायेंगें जिससे थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता भी आपको होगी।
काम-काज के लिहाज से मामूली परेशानियों को छोड़ दिया जाये तो सितंबर तक का समय आपके लिये अच्छा कहा जा सकता है लेकिन सितंबर के दूसरे सप्ताह के मध्य में राहू-केतु का राशि परिवर्तन होना आपके मूड को प्रभावित कर सकता है। हो सकता इस समय आपका मन काम में न लगे। व्यावसायिक रुप से भी आपका व्यवहार आपके व्यावसायिक संबंधों में परेशानी पैदा कर सकता है। लेकिन इसी सप्ताह के अंत में गुरु भी अपनी राशि परिवर्तन करेंगें। हो सकता आपका कोई खास दोस्त, या फिर जीवन साथी या परिवार का कोई बुजूर्ग आपका मार्गदर्शन करे जिससे आप सही दिशा में आगे बढ़ें और आपकी कामकाजी जीवन की गाड़ी फिर से पटरी पर लौट आये। वर्ष का बाकि बचा समय आप अच्छे से बिता सकते हैं।
कुल मिलाकर करियर के मामले में साल 2018 आपके लिये अच्छा रहने के आसार हैं। अपनी मेहनत का फल आपको अवश्य मिलेगा। लेकिन साथ ही आपको छोटी मोटी परेशानियों का मुकाबला करने के लिये भी तैयार रहना होगा।