Varshik Dhanu Rashi Bhavishya 2018, Dhanus Rashifal / Rashiphal 2018, Janma Rasi Predictions: Sagittarius

Dhanu (Sagittarius) Rashi Bhavishya 2018


Dhanu Rashi Bhavishya

धनु राशि के बारे में (Nov 23 - Dec 21) 


धनु राशिफल 2018

कभी खुशी कभी गम घबराइये नहीं फिल्म नहीं यह आपके भविष्य के बारे में ही है। 2018 में आपके राशिफल के अनुसार यही स्थिति रहने के आसार हैं। वर्ष की शुरुआत आप पूरे जोश के साथ कर सकते हैं लेकिन आपके लिये दुखद यह है कि जनवरी के अंत में ही शनि के परिवर्तन के साथ आप पर साढ़ेसाती का द्वितीय चरण आरंभ हो जायेगा। इस वर्ष आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता है। शनि के प्रभाव से आपके लिये आक्समिक धन हानि के योग भी बन रहे हैं तो वहीं शत्रु या प्रतिस्पर्धी भी आपके रास्ते में अड़चने लगा सकते हैं। आपके लिये सलाह है कि किसी भी नये या मांगलिक कार्य से पहले शनिदेव की पूजा अवश्य करवायें। दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप न करें। विशेषकर दूसरों के झगड़ों से दूर ही रहें तो बेहतर है।

फरवरी में राशि स्वामी बृहस्पति का वक्री होना आपके लिये शुभ नहीं है विशेषकर घर में बड़े-बुजूर्गों व दफ्तर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपके संबंध बिगड़ सकते हैं। इस दौरान आपके लिये सलाह है कि घर व दफ्तर में अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वाह गंभीरता से करें व तय समय पर लक्ष्यों को हासिल करें। हो सकता है इस दौरान अपने परिजनों की सेहत के प्रति भी सावधान रहें।

अप्रैल में शनि के वक्री होना आपके लिये कुछ गड़े मुर्दों को उखाड़ने वाला हो सकता है। इस समय कोई पुरानी परेशानी फिर से आपके सामने आ सकती है। यह समय भी आपके लिये अपना प्रत्येक कदम सावधानी के साथ उठाने का है। यदि इस समय आपका कोई भी कार्य बिगड़ गया तो उसके संवरने के लिये आपको शनि के मार्गी होने तक इंतजार करना पड़ सकता है।

वर्ष के पूर्वाध यानि की जून तक का समय आपके लिये मुश्किलों भरा रहने के आसार हैं हालांकि बीच-बीच में कुछ शुभ समाचार आपको थोड़े समय के लिये राहत दे सकते हैं। प्रेमी युगलों के लिये भी वर्ष का शुरुआती आधा हिस्सा कष्टप्रद रह सकता है।

जून में जैसे ही बृहस्पति मार्गी होंगे आपकी मुश्किलों में कुछ कमी आयेगी। घर व दफ्तर में आपकी प्रतिष्ठा व आप पर परिजनों अथवा अधिकारियों का जो विश्वास कम हुआ था उसे दोबारा हासिल कर सकते हैं। जून के अंतिम सप्ताह से लेकर अक्तूबर के अंत तक का समय आपके लिये शुभ कहा जा सकता है। अपने रूके हुए कार्यों को इस अवधि में पूरा करने का प्रयास करें दरअसल इस समय शनि वृश्चिक राशि में रहेंगें जिस कारण आपकी मुश्किलों थोड़ी कम होने के आसार हैं।

हालांकि अगस्त के अंत में मंगल के सिंह राशि में प्रवेश करने से अचानक किसी विवाद के होने की स्थिति बन सकती है। आपके लिये सलाह है कि इस समय संयम व सूझबूझ से काम लें। सितंबर के दूसरे सप्ताहांत पर बृहस्पति के तुला राशि में चले जाने पर आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है। इसके अलावा यह समय सामान्य बना रहने के आसार हैं। अक्तूबर के अंत में शनि पुन: आपकी राशि में प्रवेश करेंगें और आपकी मुश्किलों को बढ़ायेंगें लेकिन वर्षांत पर शुक्र व सूर्य के आपकी राशि में आने से कुछ समय के लिये आपको शुभ समाचारों के साथ राहत मिल सकती है।

कुल मिलाकर वर्ष 2018 का समय आपके लिये थोड़ा कठिन है लेकिन समस्या है तो समाधान भी जरूर होता है। विद्वान ज्योतिषाचार्यों से परामर्श कर शनि के दुष्प्रभावों से बचने के उपाय करके आप अपनी मुश्किलों में कमी ला सकते हैं। वर्ष का अंत आपके लिये सुखद रहने के आसार हैं।

धनु प्रेम राशिफल 2018

धनु जातकों के लिये वर्ष 2018 का समय कठिनाइयों भरा रहने के आसार हैं ऐसे में अपने प्रेमजीवन में आपको कई चुनौतियों का सामना इस वर्ष करना पड़ सकता है। विशेषकर प्रेमी युगलों के लिये वर्ष की पहली छमाही कष्टप्रद हो सकती है। हालांकि नव वर्ष का स्वागत आप अच्छे से कर सकते हैं और इस समय साथी का भरपूर सहयोग भी आपको मिल सकता है।

जनवरी के अंत में जैसे ही शनि वृश्चिक राशि से आपकी राशि में दाखिल होंगें आप पर शनि की साढ़ेसाती का द्वितीय चरण आरंभ हो जायेगा। इस दौरान आपके लिये अपने रिश्तों को सहेज कर रखना मुश्किल हो सकता है। छोटी-छोटी बातों पर बड़ी नाराजगियां आपको झेलनी पड़ सकती हैं। इस समय आप और आपके साथी के बीच आग लगाने वाले भी सक्रिय हो सकते हैं इसलिये आपके लिये जरुरी है कि अपने साथी पर विश्वास बनाये रखें व किसी के बहकावे में आकर कोई धारणा न बनायें।

फरवरी में राशि स्वामी बृहस्पति के कन्या राशि में वक्री होने पर विवाहित जातकों का दांपत्य जीवन प्रभावित हो सकता है। इस समय आपके दायित्व विमुख होने के आसार हैं जिस कारण आपको जीवनसाथी की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। अप्रैल में शनि के वक्री होने पर भी आपके प्रेमजीवन में जिन समस्याओं से निजात मिली थी उनमें से कुछ दोबारा जन्म ले सकती हैं।

जून में बृहस्पति के मार्गी होने से आपके संबंधों में सुधार हो सकता है। जून के अंतिम सप्ताह में शनि के मार्गी होने पर आपके प्रेमजीवन में कुछ सकारात्मक परिवर्तन हो सकते हैं। तमाम गलतफहमियों को दूर करने के लिये यह आपके लिये शुभ समय हो सकता है। लेकिन अगस्त के अंत में मंगल के सिंह राशि में आने पर अचानक से कोई विवाद आपकी घरेलु शांति को भंग कर सकता है। सितंबर में वैसे तो राहू-केतु भी राशि परिवर्तन करेंगें लेकिन धनु जातक इनके प्रभाव से बचे रहेंगें इसकी उम्मीद कर सकते हैं। लेकिन बृहस्पति का परिवर्तन आपके लिये कोई खुशखबरी देने वाला हो सकता है। अक्तूबर के अंत में शनि वृश्चिक को छोड़कर पूर्णत आपकी राशि में आ जायेंगें तो आपको फिर से संभल कर रहना होगा। वर्षांत शुक्र व सूर्य के धनु में आने से सुखद हो सकता है।

धनु स्वास्थ्य राशिफल 2018

वर्ष 2018 आपके लिये चुनौतियों से भरा रहने के आसार हैं। वर्ष का आरंभ और अंत तो आपके लिये अच्छा रहने के आसार हैं लेकिन बाकि समय में आपको उतार-चढ़ाव देखने पड़ सकते हैं। स्वास्थ्य के मामले में तो यह वर्ष आपके लिये विशेष रुप से चिंताजनक हो सकता है। जनवरी के अंत में शनि के राशि परिवर्तन कर आपकी राशि में आने से आप पर साढेसाती का द्वितीय चरण आरंभ होगा। इस दौरान आपको हृद्य व पेट संबंधी रोग होने की संभावनाएं प्रबल हो सकती हैं।

फरवरी में राशि स्वामी बृहस्पति के कन्या राशि में वक्री होने से आप सुस्त हो सकते हैं। इस सुस्ती के कारण आपको घर या दफ्तर में डांट भी पड़ सकती है जिससे आपका मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है।

अप्रैल में शनि के वक्री होने पर कुछ पुरानी बिमारियों का दर्द उभर सकता है। लेकिन जून में बृहस्पति के मार्गी होने से आपको कुछ राहत मिल सकती है। जून के अंतिम सप्ताह में ही शनि वृश्चिक में वक्री हो जायेंगें। यह समय आपमें एक नई ऊर्जा का संचार कर सकता है और आप खुद को तंदुरुस्त महसूस कर सकते हैं।

अगस्त के अंत में कुछ समय के लिये अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें इस समय मंगल का सिंह राशि में आना आपके संयम की परीक्षा ले सकता है।

सितंबर के दूसरे सप्ताह में राशि स्वामी बृहस्पति के तुला में आने पर आपको अपनी सेहत में सुधार महसूस हो सकता है।

अक्तूबर के अंत तक स्वास्थ्य अच्छा रहने के आसार हैं लेकिन जैसे ही शनि पुन: आपकी राशि में आयेंगें आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा।

वर्ष के अंत में आप ऊर्जा से भरपूर रहें व 2018 को अच्छे स्वास्थ्य के साथ विदाई दें, इसकी उम्मीद कर सकते हैं। कुल मिलाकर आपको अपनी सेहत का इस वर्ष पूरा ध्यान रखने की आवश्यकता है। लड़ाई झगड़ों से दूर रहें, खान-पान का ध्यान रखें, तनाव से मुक्ति के लिये थोड़ा समय ध्यान व योग करने में लगायें। साथ ही शनिदेव की पूजा करवाने सहित विद्वान ज्योतिषाचार्यों से परामर्श कर ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव से बचने के उपाय अवश्य करें।

धनु वित्त राशिफल 2018

वर्ष 2018 धनु जातकों के लिये आर्थिक उतार-चढ़ाव का साल रहने के आसार हैं। वर्ष के आरंभ में एक और जहां आपके खर्च बढ़ने के आसार हैं वहीं आपको आमदनी भी अच्छी हो सकती है। लेकिन जनवरी के अंत में शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही आप पर शनि की साढ़ेसाती का द्वितीय चरण आरंभ हो जायेगा। इस दौरान आपको आर्थिक नुक्सान होने की संभावनाएं प्रबल हो सकती हैं। आपके शत्रु भी इस समय आप पर हावि हो सकते हैं जो कि आपके लिये बड़े नुक्सान का कारण हो सकता है। इस दौरान निवेश करना आपके लिये सही नहीं रहेगा, इस समय आक्समिक धन हानि के योग भी बन सकते हैं। अगर किसी परियोजना के लिये निवेश करना जरुरी हो तो पहले शनिदेव की पूजा अर्चना अवश्य करवा लें। विद्वान ज्योतिषाचार्यों से परामर्श कर शनि की साढ़ेसाती से बचने के उपाय कर लें तो हानि कुछ कम हो सकती है।

फरवरी में राशि स्वामी का वक्र होना भी आपकी आर्थिक स्थिति के लिये अच्छा नहीं कहा जा सकता है इस समय आपकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच सकती है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में होने वाले सुधार कुछ समय के लिये रूक सकते हैं।

अप्रैल में शनि का वक्री होना भी आपकी वित्तीय स्थिति के लिये ठीक नहीं कहा जा सकता। इस समय कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करें विशेषकर लेन-देन के मामलों में तो अतिरिक्त सावधानी रखें। इस समय अगर लेन-देन में किसी प्रकार की समस्या आती है तो उसका समाधान होने में काफी समय लग सकता है। इसलिये अपना प्रत्येक कदम फूंक-फूंक कर रखें। इस समय निवेश करने की बजाय बचत करने पर ध्यान देना अधिक उचित रह सकता है।

जून में दूसरे सप्ताह के मध्य में राशि स्वामी बृहस्पति एवं महीने के अंत में शनि का मार्गी होना आपको कुछ राहत प्रदान कर सकता है। इस समय आपको व्यवसाय में काफी मुनाफा मिलने व आर्थिक स्तर में बढ़ोतरी होने के आसार हैं।

सितंबर में बृहस्पति का तुला राशि में आना आपके लिये सामान्य बने रहने के आसार हैं लेकिन अक्तूबर के अंत में शनि के पुन: आपकी राशि में आने पर आर्थिक संकट के आसार बन सकते हैं। इस समय यदि गत दिनों आप बचत करने में कामयाब रहे हैं तो वह काम आ सकती है।

शुक्र व सूर्य के प्रभाव से वर्षांत जाते-जाते आपके जीवन को समृद्ध कर सकता है।

धनु करियर राशिफल 2018

धनु जातकों के लिये वर्ष 2018 हर लिहाज से मुश्किलें पैदा करने वाला रह सकता है ऐसे में आपके करियर को लेकर भी इस वर्ष अनिश्चितताएं बनी रह सकती हैं। ऐसा नहीं है कि आपके जीवन में सब कुछ खराब ही होगा वर्ष का कुछ समय आपके लिये अच्छा भी रहेगा जिसमें आपके नुक्सान की भरपायी हो सकती है।

वर्ष की शुरुआत में आपको अपने करियर के क्षेत्र में नई संभावनाएं दिखाई दे सकती हैं। वहीं नौकरीशुदा जातकों का प्रदर्शन भी सराहनीय हो सकता है लेकिन जनवरी के अंत में शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही साढ़ेसाती का द्वितीय चरण आरंभ होगा जिसमें आपकी नौकरी या व्यवसाय पर खतरा मंडरा सकता है। इस समय अपने आपको सुरक्षित रखने के लिये कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। कार्यस्थल पर प्रतिस्पर्धियों से भी सचेत रहने की आवश्यकता हो सकती है। कार्यस्थल पर सहकर्मियों से न उलझें ना ही दूसरों के मामलों में अपनी टांग अड़ाएं इससे आपकी प्रतिष्ठा को ठेस पंहुच सकती है।

फरवरी में राशि स्वामी गुरु का कन्या राशि में वक्र होना वरिष्ठ अधिकारियों की नाराजगी का कारण बन सकता है। अपने कार्यों व दायित्वों को गंभीरता से लें व तय समय पर लक्ष्यों को पूरा करने का प्रयत्न करें। अप्रैल में आपकी समस्याएं और भी ज्यादा होने की संभावना है इस समय शनि वक्री होंगे। जून के महीने में बृहस्पति के मार्गी होने से आपको कुछ राहत मिल सकती है। कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों विश्वास यदि आप पर से कम हुआ है तो उसे पुन: हासिल कर सकते हैं।

जून के अंतिम सप्ताह में शनि के वक्री होकर वृश्चिक में चले जाने पर आपके बिगड़ते हुए काम बनने शुरु हो सकते हैं। लंबे समय से रूके हुए कार्यों को इसी समय अंजाम देने की कोशिश करें, आपके प्रयास सिरे चढ़ सकते हैं। व्यवसायी जातकों के व्यवसाय की गाड़ी किसी पुराने साथी की मदद से पुन: पटरी पर लौट सकती है।

सितंबर में बृहस्पति के तुला राशि में आने पर आपको अपने करियर में कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है।

अक्तूबर के अंत में जैसे ही शनिदेव आपकी राशि में पुन: दाखिल होंगे आपकी मुश्किलें पुन: बढ़ सकती हैं। विशेषकर लेन-देन के मामलों में सावधानी रखने की जरुरत होगी। विद्यार्थियों के लिये भी वर्ष का शुरुआती और अंतिम हिस्सा चुनौतियों भरा हो सकता है।

धनु जातकों के करियर के लिहाज से वर्षांत कुछ अच्छा रह सकता है इस समय शुक्र व सूर्य के आपकी राशि में आने से वर्ष के अंत का कुछ समय लाभदायक व अच्छे परिणाम देने वाला हो सकता है।