Meen (Pisces) Rashi Bhavishya 2018
मीन राशि के बारे में (Feb 19 - Mar 20)
जनवरी के अंत में शनि अपनी राशि परिवर्तित करेंगें लेकिन मीन जातकों पर इसका प्रभाव सामान्य बने रहने की उम्मीद की जा सकती है। वहीं फरवरी में बृहस्पति का वक्री होना थोड़ी मुश्किलें पैदा कर सकता है। कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों के कोप का भाजन बनना पड़ सकता है। परिवार में बड़े बुजूर्गों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। हो सकता है आपको अपने अनुकूल लगने वाले लोग भी आपके खिलाफ खड़े मिलें। लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं है ऐसे समय में ही अपने और पराये की पहचान भी होती है जो कि भविष्य के लिये अच्छा रहता है। यह समय अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों से सबक लेने का समय भी आपके लिये हो सकता है।
अप्रैल में आपकी राशि से द्वितीय भाव में बुध के वक्री होने से धन की गति में रुकावट बनी रह सकती है। व्यावसायिक व प्रेम जीवन में आपके संबंध मजबूत होने की संभावना भी अप्रैल में वक्री शुक्र के आपकी राशि में उच्च का होने से बन रही हैं। साथ ही सूर्य के होने से सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता भी आपको होगी। इसी महीने शनि भी वक्री होंगे लेकिन शनि का प्रभाव आप पर सामान्य बना रहने के आसार हैं।
मई के पहले सप्ताह में बुध के मार्गी होने के साथ ही धन के मामले में आ रही रूकावटें दूर हो सकती हैं। तो वहीं जून में अपने प्रेम संबंधों के प्रति थोड़ा सचेत रहें। जून के आरंभ में शुक्र आपकी राशि से निकल जायेंगें ऐसे में साथी के साथ अलगाव की स्थिति हो सकती है। विशेषकर अविवाहित प्रेमी युगल सावधान रहें। आपके लिये सलाह है कि अपने रिश्ते की अहमियत को समझें व जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें। इस समय प्यार में खायी चोट आपके कामकाजी जीवन में भी खोट पैदा कर सकती है जिससे कार्यस्थल पर आपकी प्रतिष्ठा को ठेस पंहुच सकती है।
सितंबर में सूर्य का कन्या राशि में होंगे इस समय आपको लंबी यात्राओं से बचकर रहने की सलाह दी जाती है साथ ही अपनी सेहत के प्रति सावधान रहें। इसी महीने दूसरे सप्ताह के मध्य में राहू-केतु का परिवर्तन होगा। केतु आपकी राशि से ग्याहरवें घर में आने से घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। साथ ही पैतृक संपत्ति में भी आपको हिस्सा मिलने के आसार हैं। व्यवसाय में मुनाफे को लेकर लंबे समय से यदि रूकावट महसूस कर रहे हैं तो इस समय वह दूर हो सकती हैं। काली गाय की सेवा करना आपके लिये
फायदेमंद हो सकता है। सितंबर में ही राशि स्वामी बृहस्पति के तुला राशि में प्रवेश करने से लंबी यात्राओं के योग बन सकते हैं व घर के सदस्यों के प्रति आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं। अपनी सेहत का ध्यान रखें व गरिष्ठ भोजन का सेवन न ही करें तो बेहतर है। वर्ष का बाकि समय अच्छा रहने के आसार हैं।
कुल मिलाकर वर्ष 2018 आपके लिये एक बेहतरीन वर्ष कहा जा सकता है लेकिन स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल भी न बरतें।
फरवरी में बृहस्पति का वक्र होना परिवार के बड़े-बुजूर्गों को आपके खिलाफ कर सकता है, प्रेमी युगल इस समय सतर्क रहें। इस समय आप जिन्हें अपने बहुत करीब समझते हैं हो सकता है वे भी आपके खिलाफ हो जायें। इसलिये जो भी कदम उठाएं वह सोच-समझकर ही उठाएं। अपने पराये को परखने के लिहाज से यह वक्त आपका मार्गदर्शक हो सकता है। इस समय अपने साथी को कोई ऐसी बात बिल्कुल न कहें जिससे उसकी भावनाएं आहत हों। आप अपनी सूझ-बूझ और संयम से अपने साथी को विश्वास में ले सकते हैं।
अप्रैल का समय प्रेम संबंधों के मामले में अच्छा कहा जा सकता है इस महीने में वक्री शुक्र का आपकी राशि में उच्च का होना आपके संबंधों के मजबूत होने का ईशारा कर रहा है। जून तक आप अच्छे प्रेमजीवन का आनंद ले सकते हैं। प्यार का इजहार करने के लिये यह मीन जातकों के लिये सही समय है तो वहीं पहले से प्यार में खोये जातकों को अपने प्यार को परिवार में परिवर्तित करने के लिये भी सही है। विवाहित जातक संतान का विचार बना सकते हैं।
लेकिन जून महीने के शुरु होते ही जैसे ही शुक्र आपकी राशि से निकल जायेंगें आपके साथी के साथ मतभेद पैदा हो सकते हैं। कुछ जातकों के बीच तो विवाद इतना बढ़ सकता है कि वे अलग होने तक के निर्णय पर पंहुच जायें। आपके लिये सलाह है कि इस समय अपने रिश्ते की अहमियत को समझें और जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें अन्यथा हो सकता आप किसी सच्चे और विश्वसनीय साथी को खो दें। वहीं इस समय आपके प्रेमजीवन में पैदा हुई खलबली से आपका कामकाजी जीवन भी प्रभावित हो सकता है। अपने प्यार को काम के आड़े न ही आने दें तो बेहतर रहेगा।
सितंबर के महीने में आपके प्यार की गाड़ी फिर से पटरी पर लौटने की उम्मीद कर सकते हैं। राशि परिवर्तन के बाद आपकी राशि से ग्याहरवें घर में केतु का आना घर में किसी मांगलिक कार्य के होने का संकेत हैं। परिणय सूत्र में बंधनें के लिये यह एक दम उचित समय कहा जा सकता है। हालांकि इसी समय में बृहस्पति का राशि परिवर्तन विवाहित जातकों की अपने जीवनसाथी से संबंधी चिंता बढ़ा सकता है। वर्ष का बाकि समय अच्छा रहने की उम्मीद कर सकते हैं।
अप्रैल में बुध आपकी राशि से द्वितीय भाव में वक्री होंगे, शनि धनु राशि में वक्री होंगे और शुक्र आपकी राशि में ही वक्री होंगे लेकिन इन सबका आपकी सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा अप्रैल में आपकी सेहत के लिये हानिकारक है सूर्य का आपकी राशि में आना। इसलिये अपनी सेहत के प्रति सचेत अवश्य रहें और लापरवाही बिल्कुल न बरतें।
जून में शुक्र का आपकी राशि से जाना आपके मानसिक तनाव का कारण बन सकता है। सितंबर तक आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने के आसार हैं लेकिन सितंबर में सूर्य कन्या राशि में होंगे जिनका संकेत हैं कि आपको लंबी यात्राओं से दूर रहते हुए सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिये। इस महीने परिवर्तित तो राहु-केतु भी होंगे लेकिन आपकी सेहत पर बृहस्पति का राशि बदलना भारी पड़ सकता है। लंबी यात्राओं करना आपकी सेहत बिगाड़ सकता है तो वहीं अपने किसी करीबी का स्वास्थ्य भी आपकी चिंता का कारण हो सकता है। इस समय में गरिष्ठ भोजन का सेवन करना भी आपको बिमार बना सकता है।
वर्ष के बाकि बचे समय में आप अपनी सेहत में सुधार ला सकते हैं। जितना हो सके खान-पान-विश्राम पर ध्यान दें। व्यायाम के लिये समय निकालें। मानसिक शांति के लिये योग भी कर सकते हैं। ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिये विद्वान ज्योतिषाचार्यों से परामर्श कर समस्या का समाधान करें।
लेकिन फरवरी में राशि स्वामी गुरु के कन्या में वक्री होने पर थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आपकी मदद के लिये जो हाथ आगे आने को तैयार थे अचानक वे वापस खींचे जा सकते हैं। लेकिन इस समय परिस्थितियों का सामना करते हुए आपके लिये अच्छी बात यह हो सकती है कि आप हालातों से सीख लेते हुए एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ सकते हैं।
अप्रैल में मेष राशि में बुध का वक्री होना आपकी वित्तीय स्थिति को प्रभावित कर सकता है। इस समय धन की गति में बाधाएं आ सकती हैं। लेकिन यह ज्यादा चिंता का विषय नहीं बनने के आसार हैं। दरअसल इसी महीने में वक्री शुक्र आपकी राशि में उच्च का रहेगा जिससे मीन जातकों के व्यापारिक संबंध मजबूत होने का लाभ उन्हें मिल सकता है। हालांकि इसके सकारात्मक परिणाम मई में बुध के मार्गी होने के पश्चात मिलने के आसार हैं। जून में शुक्र का राशि परिवर्तन आपको व्यक्तिगत मामलों में उलझाकर आपके व्यावसायिक जीवन को प्रभावित कर सकता है जिसका आपकी आर्थिक स्थिति पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
सितंबर में राहू-केतु का परिवर्तन होगा, केतु आपकी राशि से ग्याहरवां होने से आपको पैतृक संपत्ति में हिस्सा मिलने के योग बन सकते हैं। वहीं लंबे समय से आपको मिलने वाले लाभ में कोई रुकावट है तो वह भी इस समय दूर हो सकती है। सितंबर में ही बृहस्पति का राशि बदलना आपकी स्वास्थ्य को लेकर खर्च बढ़ा सकता है लेकिन ‘जान है तो जहान है’ कहा भी जाता है ‘हेल्थ इज वेल्थ’। अक्तूबर में शनि पुन: परिवर्तन कर धनु में आ जायेंगें लेकिन आप पर प्रभाव सामान्य रहने से समय लाभकारी बना रहने के आसार है। आर्थिक तौर पर वर्ष का बाकि हिस्सा उत्तम फलदायी रहने के आसार हैं।
कुल मिलाकर वर्ष का पूर्वाध थोड़ा मुश्किल रह सकता है लेकिन उत्तरार्ध में आर्थिक स्थिति अच्छी होने के आसार हैं।
जनवरी के अंत में शनि का परिवर्तन सामान्य रहने का भी इन्हें करियर के क्षेत्र में लाभ मिलने के आसार हैं। लेकिन फरवरी में राशि स्वामी बृहस्पति का कन्या राशि में वक्री होना कामकाजी जीवन में परेशानियों को बढ़ा सकता है। जो जातक अपना मनपसंद कार्य करना चाहते हैं, हो सकता है उन्हें परिवार में बड़े बुजूर्गों का अपेक्षित सहयोग इस समय न मिले, साथ ही नौकरीशुदा जातकों को कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों के कोप का भाजन भी बनना पड़ सकता है। आपके लिये सलाह है कि इस समय अपने प्रत्येक काम को पूरी लग्न, मेहनत और गंभीरता के साथ सावधानीपूर्वक करें। ध्यान रखें कार्य में कोई गलती न हो व तय समय पर लक्ष्य को हासिल भी कर लें।
अप्रैल का समय करियर के मामले में मिलाजुला रहने के आसार हैं। अपना व्यवसाय करने वाले जातकों को मेष राशि में बुध के वक्री प्रभाव के कारण आर्थिक तंगी झेलनी पड़ सकती है, लेकिन इस महीने अपनी राशि में वक्री शुक्र उच्च का होने से व्यावासियक संबंध बेहतर होंगे जिनसे भविष्य में काफी लाभ मिल सकता है। मई में बुध के मार्गी होने से धन संबंधी रुकावट दूर हो सकती है। इस समय आप अपनी परियोजना में निवेश कर सकते हैं। वहीं पदोन्नति का इंतजार कर रहे जातकों को भी इस समय अपनी मेहनत का फल मिल सकता है।
जून में शुक्र के आपकी राशि से स्थान परिवर्तित करने के कारण आपका मानसिक तनाव बढ़ सकता है जिसका कार्यक्षेत्र में आपके प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ सकता है। आपके लिये बेहतर है कि अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में घालमेल न होने दें और एक संतुलन बनाकर रखें।
सितंबर में राहू-केतु का परिवर्तन होगा। केतु के प्रभाव से आपको पैतृक संपत्ति में हिस्सा मिल सकता है। व्यवसायी जातकों को भी लाभ मिलने के आसार हैं। वहीं इसी महीने में राशि स्वामी गुरु तुला राशि में प्रवेश करेंगें। इस समय आपकी खराब सेहत आपके कामकाजी जीवन में बाधा का कारण हो सकती है। खान-पान का ध्यान रखें व आवश्यक हो तो कुछ समय के लिये अवकाश लेकर विश्राम भी करें। वर्ष का बाकि बचा समय कार्यक्षेत्र में उन्नति लाने वाला हो सकता है।
कुल मिलाकर 2018 में आप अपनी मंजिल को पा सकते हैं बशर्ते उसे हासिल करने की लगन आप में हो।
मीन राशि के बारे में (Feb 19 - Mar 20)
मीन राशिफल 2018
नववर्ष का 2018के आगमन पर बृहस्पति कन्या लग्न में रहने से मीन राशि को सपष्ट दृष्टि से देखता है और अपने घर को देखने से यह वर्ष आपके लिये शुभ रहने के आसार हैं। अपने जीवन के हर क्षेत्र में आपको नये अवसर, नई संभावनाएं मिल मिल सकती हैं।जनवरी के अंत में शनि अपनी राशि परिवर्तित करेंगें लेकिन मीन जातकों पर इसका प्रभाव सामान्य बने रहने की उम्मीद की जा सकती है। वहीं फरवरी में बृहस्पति का वक्री होना थोड़ी मुश्किलें पैदा कर सकता है। कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों के कोप का भाजन बनना पड़ सकता है। परिवार में बड़े बुजूर्गों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। हो सकता है आपको अपने अनुकूल लगने वाले लोग भी आपके खिलाफ खड़े मिलें। लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं है ऐसे समय में ही अपने और पराये की पहचान भी होती है जो कि भविष्य के लिये अच्छा रहता है। यह समय अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों से सबक लेने का समय भी आपके लिये हो सकता है।
अप्रैल में आपकी राशि से द्वितीय भाव में बुध के वक्री होने से धन की गति में रुकावट बनी रह सकती है। व्यावसायिक व प्रेम जीवन में आपके संबंध मजबूत होने की संभावना भी अप्रैल में वक्री शुक्र के आपकी राशि में उच्च का होने से बन रही हैं। साथ ही सूर्य के होने से सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता भी आपको होगी। इसी महीने शनि भी वक्री होंगे लेकिन शनि का प्रभाव आप पर सामान्य बना रहने के आसार हैं।
मई के पहले सप्ताह में बुध के मार्गी होने के साथ ही धन के मामले में आ रही रूकावटें दूर हो सकती हैं। तो वहीं जून में अपने प्रेम संबंधों के प्रति थोड़ा सचेत रहें। जून के आरंभ में शुक्र आपकी राशि से निकल जायेंगें ऐसे में साथी के साथ अलगाव की स्थिति हो सकती है। विशेषकर अविवाहित प्रेमी युगल सावधान रहें। आपके लिये सलाह है कि अपने रिश्ते की अहमियत को समझें व जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें। इस समय प्यार में खायी चोट आपके कामकाजी जीवन में भी खोट पैदा कर सकती है जिससे कार्यस्थल पर आपकी प्रतिष्ठा को ठेस पंहुच सकती है।
सितंबर में सूर्य का कन्या राशि में होंगे इस समय आपको लंबी यात्राओं से बचकर रहने की सलाह दी जाती है साथ ही अपनी सेहत के प्रति सावधान रहें। इसी महीने दूसरे सप्ताह के मध्य में राहू-केतु का परिवर्तन होगा। केतु आपकी राशि से ग्याहरवें घर में आने से घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। साथ ही पैतृक संपत्ति में भी आपको हिस्सा मिलने के आसार हैं। व्यवसाय में मुनाफे को लेकर लंबे समय से यदि रूकावट महसूस कर रहे हैं तो इस समय वह दूर हो सकती हैं। काली गाय की सेवा करना आपके लिये
फायदेमंद हो सकता है। सितंबर में ही राशि स्वामी बृहस्पति के तुला राशि में प्रवेश करने से लंबी यात्राओं के योग बन सकते हैं व घर के सदस्यों के प्रति आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं। अपनी सेहत का ध्यान रखें व गरिष्ठ भोजन का सेवन न ही करें तो बेहतर है। वर्ष का बाकि समय अच्छा रहने के आसार हैं।
कुल मिलाकर वर्ष 2018 आपके लिये एक बेहतरीन वर्ष कहा जा सकता है लेकिन स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल भी न बरतें।
मीन प्रेम राशिफल 2018
मीन जातकों का प्रेमजीवन वर्ष 2018 में अधिकतर समय तक अच्छा रहने के आसार हैं लेकिन बीच-बीच में कुछ समय मुश्किलों भरा भी रह सकता है। वर्ष के आरंभ में ही बृहस्पति कन्या लग्न में रहेंगें जिसका मीन जातकों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। इस समय आप अपने संबंधों को लेकर सुरक्षित महसूस कर सकते हैं। प्रेमी युगल परिजनों को विश्वास में लेकर जीवन के अगले पड़ाव की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। जनवरी के अंत में हालांकि शनिदेव जिनका अक्सर जातकों को बहुत भय रहता है वे अपनी राशि बदलेंगें लेकिन आप पर इसका प्रभाव सामान्य रहने के आसार हैं।फरवरी में बृहस्पति का वक्र होना परिवार के बड़े-बुजूर्गों को आपके खिलाफ कर सकता है, प्रेमी युगल इस समय सतर्क रहें। इस समय आप जिन्हें अपने बहुत करीब समझते हैं हो सकता है वे भी आपके खिलाफ हो जायें। इसलिये जो भी कदम उठाएं वह सोच-समझकर ही उठाएं। अपने पराये को परखने के लिहाज से यह वक्त आपका मार्गदर्शक हो सकता है। इस समय अपने साथी को कोई ऐसी बात बिल्कुल न कहें जिससे उसकी भावनाएं आहत हों। आप अपनी सूझ-बूझ और संयम से अपने साथी को विश्वास में ले सकते हैं।
अप्रैल का समय प्रेम संबंधों के मामले में अच्छा कहा जा सकता है इस महीने में वक्री शुक्र का आपकी राशि में उच्च का होना आपके संबंधों के मजबूत होने का ईशारा कर रहा है। जून तक आप अच्छे प्रेमजीवन का आनंद ले सकते हैं। प्यार का इजहार करने के लिये यह मीन जातकों के लिये सही समय है तो वहीं पहले से प्यार में खोये जातकों को अपने प्यार को परिवार में परिवर्तित करने के लिये भी सही है। विवाहित जातक संतान का विचार बना सकते हैं।
लेकिन जून महीने के शुरु होते ही जैसे ही शुक्र आपकी राशि से निकल जायेंगें आपके साथी के साथ मतभेद पैदा हो सकते हैं। कुछ जातकों के बीच तो विवाद इतना बढ़ सकता है कि वे अलग होने तक के निर्णय पर पंहुच जायें। आपके लिये सलाह है कि इस समय अपने रिश्ते की अहमियत को समझें और जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें अन्यथा हो सकता आप किसी सच्चे और विश्वसनीय साथी को खो दें। वहीं इस समय आपके प्रेमजीवन में पैदा हुई खलबली से आपका कामकाजी जीवन भी प्रभावित हो सकता है। अपने प्यार को काम के आड़े न ही आने दें तो बेहतर रहेगा।
सितंबर के महीने में आपके प्यार की गाड़ी फिर से पटरी पर लौटने की उम्मीद कर सकते हैं। राशि परिवर्तन के बाद आपकी राशि से ग्याहरवें घर में केतु का आना घर में किसी मांगलिक कार्य के होने का संकेत हैं। परिणय सूत्र में बंधनें के लिये यह एक दम उचित समय कहा जा सकता है। हालांकि इसी समय में बृहस्पति का राशि परिवर्तन विवाहित जातकों की अपने जीवनसाथी से संबंधी चिंता बढ़ा सकता है। वर्ष का बाकि समय अच्छा रहने की उम्मीद कर सकते हैं।
मीन स्वास्थ्य राशिफल 2018
सेहत के मामले में मीन जातकों के लिये वर्ष 2018 उतार-चढ़ाव वाला हो सकता है। वर्ष की पहली तिमाही में आप ऊर्जावान रह सकते हैं और कुछ मामूली सी परेशानियों को नजरअंदाज करें तो आपकी सेहत बिल्कुल अच्छी रहने के आसार हैं। हालांकि जनवरी के अंत में शनि का परिवर्तन होगा और फरवरी के पहले सप्ताह में बृहस्पति वक्री होंगें लेकिन इस दौरान आपकी सेहत पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ने के आसार हैं। हालांकि बृहस्पति का वक्री होना कुछ समय के लिये आपका मानसिक तनाव बढ़ा सकता है। लेकिन आप इस स्तिथि पर काबू पा सकते हैं। आपके लिये सलाह कि इस अवधि में अपने क्रोध को नियंत्रित रखने की कोशिश करें। सुबह-शाम योग का सहारा भी आप ले सकते हैं।अप्रैल में बुध आपकी राशि से द्वितीय भाव में वक्री होंगे, शनि धनु राशि में वक्री होंगे और शुक्र आपकी राशि में ही वक्री होंगे लेकिन इन सबका आपकी सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा अप्रैल में आपकी सेहत के लिये हानिकारक है सूर्य का आपकी राशि में आना। इसलिये अपनी सेहत के प्रति सचेत अवश्य रहें और लापरवाही बिल्कुल न बरतें।
जून में शुक्र का आपकी राशि से जाना आपके मानसिक तनाव का कारण बन सकता है। सितंबर तक आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने के आसार हैं लेकिन सितंबर में सूर्य कन्या राशि में होंगे जिनका संकेत हैं कि आपको लंबी यात्राओं से दूर रहते हुए सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिये। इस महीने परिवर्तित तो राहु-केतु भी होंगे लेकिन आपकी सेहत पर बृहस्पति का राशि बदलना भारी पड़ सकता है। लंबी यात्राओं करना आपकी सेहत बिगाड़ सकता है तो वहीं अपने किसी करीबी का स्वास्थ्य भी आपकी चिंता का कारण हो सकता है। इस समय में गरिष्ठ भोजन का सेवन करना भी आपको बिमार बना सकता है।
वर्ष के बाकि बचे समय में आप अपनी सेहत में सुधार ला सकते हैं। जितना हो सके खान-पान-विश्राम पर ध्यान दें। व्यायाम के लिये समय निकालें। मानसिक शांति के लिये योग भी कर सकते हैं। ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिये विद्वान ज्योतिषाचार्यों से परामर्श कर समस्या का समाधान करें।
मीन वित्त राशिफल 2018
वित्तीय तौर पर मीन जातकों की 2018 में अच्छी शुरुआत के बावजूद वर्ष के मध्य तक आर्थिक चुनौतियां बनी रहने के आसार हैं। साल के उत्तरार्ध में स्थिति बेहतर बनी रहने के संकेत हैं। कुल मिलाकर देखा जाये तो यह वर्ष आपकी वित्तीय स्थिति को बेहतर बना सकता है। वर्ष 2018 के आरंभ के समय में राशि स्वामी बृहस्पति कन्या लग्न में रहेंगें जहां से मीन जातकों पर उनकी सपष्ट दृष्टि पड़ेगी। प्रथम दृष्टि से इससे आभास होता है कि यह वर्ष आपके लिये अच्छा रहने के आसार हैं। दूसरा कारण जनवरी के अंत में शनि का राशि परिवर्तन भी है क्योंकि यह परिवर्तन भी मीन जातकों के लिये नुक्सानदायक नहीं है।लेकिन फरवरी में राशि स्वामी गुरु के कन्या में वक्री होने पर थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आपकी मदद के लिये जो हाथ आगे आने को तैयार थे अचानक वे वापस खींचे जा सकते हैं। लेकिन इस समय परिस्थितियों का सामना करते हुए आपके लिये अच्छी बात यह हो सकती है कि आप हालातों से सीख लेते हुए एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ सकते हैं।
अप्रैल में मेष राशि में बुध का वक्री होना आपकी वित्तीय स्थिति को प्रभावित कर सकता है। इस समय धन की गति में बाधाएं आ सकती हैं। लेकिन यह ज्यादा चिंता का विषय नहीं बनने के आसार हैं। दरअसल इसी महीने में वक्री शुक्र आपकी राशि में उच्च का रहेगा जिससे मीन जातकों के व्यापारिक संबंध मजबूत होने का लाभ उन्हें मिल सकता है। हालांकि इसके सकारात्मक परिणाम मई में बुध के मार्गी होने के पश्चात मिलने के आसार हैं। जून में शुक्र का राशि परिवर्तन आपको व्यक्तिगत मामलों में उलझाकर आपके व्यावसायिक जीवन को प्रभावित कर सकता है जिसका आपकी आर्थिक स्थिति पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
सितंबर में राहू-केतु का परिवर्तन होगा, केतु आपकी राशि से ग्याहरवां होने से आपको पैतृक संपत्ति में हिस्सा मिलने के योग बन सकते हैं। वहीं लंबे समय से आपको मिलने वाले लाभ में कोई रुकावट है तो वह भी इस समय दूर हो सकती है। सितंबर में ही बृहस्पति का राशि बदलना आपकी स्वास्थ्य को लेकर खर्च बढ़ा सकता है लेकिन ‘जान है तो जहान है’ कहा भी जाता है ‘हेल्थ इज वेल्थ’। अक्तूबर में शनि पुन: परिवर्तन कर धनु में आ जायेंगें लेकिन आप पर प्रभाव सामान्य रहने से समय लाभकारी बना रहने के आसार है। आर्थिक तौर पर वर्ष का बाकि हिस्सा उत्तम फलदायी रहने के आसार हैं।
कुल मिलाकर वर्ष का पूर्वाध थोड़ा मुश्किल रह सकता है लेकिन उत्तरार्ध में आर्थिक स्थिति अच्छी होने के आसार हैं।
मीन करियर राशिफल 2018
मीन जातकों का करियर वर्ष 2018 में परवान चढ़ सकता है। वर्ष के आरंभ में ही राशि स्वामी के कन्या लग्न में होने नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। जो जातक रोजगार की बाट जोह रहे हैं वे थोड़ी मेहनत करें तो प्रयास रंग ला सकते हैं।जनवरी के अंत में शनि का परिवर्तन सामान्य रहने का भी इन्हें करियर के क्षेत्र में लाभ मिलने के आसार हैं। लेकिन फरवरी में राशि स्वामी बृहस्पति का कन्या राशि में वक्री होना कामकाजी जीवन में परेशानियों को बढ़ा सकता है। जो जातक अपना मनपसंद कार्य करना चाहते हैं, हो सकता है उन्हें परिवार में बड़े बुजूर्गों का अपेक्षित सहयोग इस समय न मिले, साथ ही नौकरीशुदा जातकों को कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों के कोप का भाजन भी बनना पड़ सकता है। आपके लिये सलाह है कि इस समय अपने प्रत्येक काम को पूरी लग्न, मेहनत और गंभीरता के साथ सावधानीपूर्वक करें। ध्यान रखें कार्य में कोई गलती न हो व तय समय पर लक्ष्य को हासिल भी कर लें।
अप्रैल का समय करियर के मामले में मिलाजुला रहने के आसार हैं। अपना व्यवसाय करने वाले जातकों को मेष राशि में बुध के वक्री प्रभाव के कारण आर्थिक तंगी झेलनी पड़ सकती है, लेकिन इस महीने अपनी राशि में वक्री शुक्र उच्च का होने से व्यावासियक संबंध बेहतर होंगे जिनसे भविष्य में काफी लाभ मिल सकता है। मई में बुध के मार्गी होने से धन संबंधी रुकावट दूर हो सकती है। इस समय आप अपनी परियोजना में निवेश कर सकते हैं। वहीं पदोन्नति का इंतजार कर रहे जातकों को भी इस समय अपनी मेहनत का फल मिल सकता है।
जून में शुक्र के आपकी राशि से स्थान परिवर्तित करने के कारण आपका मानसिक तनाव बढ़ सकता है जिसका कार्यक्षेत्र में आपके प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ सकता है। आपके लिये बेहतर है कि अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में घालमेल न होने दें और एक संतुलन बनाकर रखें।
सितंबर में राहू-केतु का परिवर्तन होगा। केतु के प्रभाव से आपको पैतृक संपत्ति में हिस्सा मिल सकता है। व्यवसायी जातकों को भी लाभ मिलने के आसार हैं। वहीं इसी महीने में राशि स्वामी गुरु तुला राशि में प्रवेश करेंगें। इस समय आपकी खराब सेहत आपके कामकाजी जीवन में बाधा का कारण हो सकती है। खान-पान का ध्यान रखें व आवश्यक हो तो कुछ समय के लिये अवकाश लेकर विश्राम भी करें। वर्ष का बाकि बचा समय कार्यक्षेत्र में उन्नति लाने वाला हो सकता है।
कुल मिलाकर 2018 में आप अपनी मंजिल को पा सकते हैं बशर्ते उसे हासिल करने की लगन आप में हो।