Varshik Mesh Rashi Bhavishya 2018, Mesh Rashifal / Rashiphal 2018, Janma Rasi Predictions: Aries

Mesh (Aries) Rashi Bhavishya 2018


Mesh Rashi Bhavishya


मेष राशि के बारे में (Mar 21 - Apr 20) 

मेष राशिफल 2018

मेष जातक साल 2018 का स्वागत धूम-धाम से कर सकते हैं। यह साल आपके लिये काफी भाग्यशाली रहने की संभावनाएं हैं। चूंकि 2018 की शुरुआत सूर्य के वार यानि रविवार से हो रही है जिसे राजा भी मानते हैं। सूर्य सजीव एवं अग्नि तत्व वाला ग्रह है। इसका संकेत है कि मेष जातकों के लिये यह शुभ समाचार लेकर आयेगा।

राशि का मालिक भी एकादश भाव में है जो कि बहुत ही लाभदायक रहने के आसार हैं।
2018 में आपको सुख-समृद्धि, कार्यक्षेत्र में उन्नति, सुखद सफल यात्राएं, परिवार और जीवन साथी का सहयोग सब मिलने के आसार हैं। साल के शुरुआती सप्ताह में ही आप शनि की ढ़ैय्या से मुक्त हो जायेंगें। इस समय आप महसूस कर सकते हैं कि लक्ष्यों तक पहुंचने के लिये आपके पैरों में मजबूरियों और अड़चनों की जो जंजीरें पड़ी हुई थी वे कट चुकी हैं। हालांकि विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य हासिल करने में थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है लेकिन उन्हें इस कड़ी मेहनत का अपेक्षित परिणाम भी हासिल होगा।

स्वास्थ्य को लेकर आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता होगी। आपके लिये बेहतर होगा कि नित्य योगाभ्यास करें। आपमें इस पूरे वर्ष गज़ब का आत्मविश्वास रहने के आसार हैं जो कि आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने में भी सहायक सिद्ध होगा। व्यापारिक यात्राएं बढ़ सकती हैं लेकिन उनमें सफलता भी हासिल होगी। अविवाहित प्रेमी जातक इस साल परिणय सूत्र में बंधने का संकल्प कर सकते हैं। आप में से कुछ के यहां शहनाई बजने के भी आसार हैं।
Skip Navigation Links

लेकिन ऐसा नहीं है कि इस वर्ष आपके जीवन में सब कुछ टिप-टोप ही रहेगा। अप्रैल के प्रथम सप्ताह से आप पर फिर से शनि की ढ़ैय्या रहेगी जिससे आपके जो काम बिल्कुल बनने की कगार पर खड़े हैं, उनमें अचानक कुछ न कुछ अड़चनें लगनी शुरु होंगी। वहीं सितम्बर तो आप पर मुसीबतों का पहाड़ टूट सकता है दरअसल इस समय राहू-केतु राशि परिवर्तन करेंगें जो कि मुश्किलों के लिहाज से आपके लिए कठिन दौर कहा जा सकता है। लेकिन घबराने की जरुरत नहीं है जल्द ही बृहस्पति भी राशि परिवर्तन करेंगे जिससे आपके दिन फिर से बहुरने लगेंगे। वहीं शनि की ढ़ैय्या का प्रभाव अक्तूबर में समाप्त हो जायेगा अब आप चैन की साँस ले सकेंगे, इस समय आपकी सारी दुविधाएं दूर हो सकती हैं।

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यदि विद्वान ज्योतिषाचार्यों से आप परामर्श कर शनि की ढ़ैय्या का समाधान करवा लेते हैं तो यह साल आपके लिये बहुत ही भाग्यशाली रह सकता है।

मेष प्रेम राशिफल 2018

मेष जातकों के लिये प्रेम के मामले में शुरुआत तो अच्छी रहने वाली है। आप अपने साथी के साथ बेहतर समय गुजारते हुए नव वर्ष 2018 का स्वागत कर सकते हैं। कुछ जातकों के लिये तो यह लम्हें बहुत ही यादगार भी रहने वाले हैं। कहते हैं प्यार आग का वो दरिया है जिसे डूब कर ही पार करना होता है लेकिन यह तो जरुरी नहीं है कि जिस दरिया में आप गहराई से उतरते जा रहे हैं उसी तरह आपका साथी भी गोते लगा रहा हो। कहने का अभिप्राय है कि साथी को लेकर आपमें से कुछ जातक असमंजस की स्थिति में भी हो सकते हैं कि आपका प्यार आपकी कसौटी पर खरा उतर रहा है या नहीं। हालांकि विवाहित जातकों का दांपत्य जीवन सुखद रहने के आसार हैं और संतान को लेकर चिंतित हैं तो यह चिंता भी इस वर्ष दूर हो सकती है। लेकिन अविवाहित प्रेमी जातकों को थोड़ा सतर्क रहना होगा। खासकर तब जब फरवरी में गुरु कन्या में वक्री होंगे।

इस समय बृहस्पति मेष राशि से छठे स्थान पर होने के कारण षड़ाष्ट्र योग बनायेंगें जिसे अविवाहित जातकों के प्रेम जीवन के लिये मध्यम ही कहा जा सकता। बृहस्पति के इस प्रभाव के कारण आप किसी निर्णायक स्थिति में नहीं होंगे। इसकी भी प्रबल संभावनाएं हैं कि कोई तीसरा व्यक्ति आपके बीच गलतफहमियों को बढ़ा दे। या फिर यह भी हो सकता है कि कोई आपकी मासुमियत से खिलवाड़ ही कर रहा हो। इसलिये किसी भी निर्णय पर पंहुचने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका प्यार सच्चा है या नहीं।

अप्रैल और मई के महीने में आपके प्रेम जीवन में कुछ ज्यादा खलबली हो सकती है। हो सकता है आपको यहां सच्चाई का आभास हो। जून के दूसरे सप्ताह में गुरु के मार्गी होने से आप फिर से अपने संबंधों में एक नई ताजगी को महसूस कर सकते हैं। लेकिन सितंबर का दूसरा सप्ताह फिर से साथी के साथ आपकी दूरियों को बढ़ाने के हालात पैदा करेगा। इस समय आपको विशेष रुप से सावधान रहने की आवश्यकता होगी। विशेषकर सुनी-सुनाई बातों में आकर अपने साथी पर अविश्वास करना आपके लिये काफी हानिकारक हो सकता है।

9 सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक आपको अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। 12 सितंबर को बृहस्पति के राशि परिवर्तन के साथ ही आपके संबंध फिर से बेहतर होने लगेगें। इस बीच जो भी गलतफहमियां आप दोनों के बीच बनी हैं उन्हें दूर करने का पूरा अवसर आपको मिलेगा। इसके बाद कोई खास उतार चढ़ाव आपके संबंधों में आने की संभावना नहीं है। कुल मिलाकर प्रेम जीवन के लिहाज से साल 2018 आपके लिये एक बेहतर साल साबित हो सकता है।

मेष स्वास्थ्य राशिफल 2018

मेष जातकों को स्वास्थ्य के लिहाज से साल 2018 में काफ़ी चौकन्ना रहना होगा। साल की शुरुआत से यदि आप अपनी खान-पान संबंधी आदतों में सुधार लायेंगें तो यह आपके लिये बेहतर साबित होगा। अप्रैल के दूसरे सप्ताह के मध्य में बुध आपकी ही राशि में वक्री होगा उस समय आपको विशेष रुप से सावधान रहने की आवश्यकता है। अपने साथ-साथ परिजनों के स्वास्थ्य के प्रति भी आपको चिंतित होना पड़ सकता है।

संतान पक्ष की और से भी आपकी चिंता बढ़ सकती है। इस समय स्वास्थ्य के प्रति आपकी जरा सी लापरवाही घातक साबित हो सकती है। इसलिये आपके लिये सलाह है कि यदि किसी भी प्रकार की बिमारी के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। साथ ही विद्वान ज्योतिषाचार्यों से परामर्श लेकर बुध के नकारात्मक प्रभावों से बचने के उपाय करें।

4 मई को बुध के मार्गी होने के साथ ही जो चीज़ें आपको बहुत बड़ी नजर आ रही थी वे आपको छोटी लगने लगेंगी। स्वास्थ्य पहले से बेहतर होने लगेगा। लेकिन जून के दूसरे सप्ताह में स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं दूर हो सकती हैं।

सितंबर में राहू-केतु के राशि परिवर्तन के साथ एक बार फिर से आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं खास कर माता-पिता के स्वास्थ्य प्रति आपको सचेत रहना होगा। लेकिन इस के तीन दिन बाद जैसे ही गुरु राशि परिवर्तन करेंगें आपको फिर से राहत की सांस मिलेगी। इसके बाद छोटी-मोटी सामान्य बिमारियों को छोड़ दें तो साल का बाकी बचा समय आप अच्छे से व्यतीत कर सकते हैं

मेष वित्त राशिफल 2018

वित्तीय दृष्टि से देखा जाये तो साल की शुरुआत से ही आपको व्यवसाय में बंपर मुनाफा मिलने की उम्मीद की जा सकती है। दरअसल आपका राशि स्वामी नव वर्ष के समय में एकादश भाव में मौजूद होगा जो कि आपके लिये बहुत ही लाभकारी सिद्ध होने के आसार हैं। आपका व्यवसाय इस समय काफी फले-फूलेगा जिससे आपकी आमदनी में वृद्धि होगी और आपका आर्थिक स्तर पहले से काफी बेहतर होगा। इस वर्ष आपके जीवन में वैसे तो सुख-समृद्धि आने के आसार हैं और साल का शुरुआती हिस्सा और वर्षांत तो आपके लिये बहुत ही सुखद रहने के आसार हैं लेकिन अप्रैल से लेकर अक्तूबर तक आपको बहुत कड़ी मेहनत करने पर ही अपेक्षानुसार परिणाम मिल सकते हैं।

दरअसल साल के शुरुआत में आपको जहां शनि की ढ़ैय्या से मुक्ति मिलने से आपके जीवन स्तर में सुधार होगा और आर्थिक स्थिति में एकदम उछाल आयेगा वहीं अप्रैल में फिर से आप पर शनि की ढ़ैय्या चलेगी। अप्रैल के दूसरे सप्ताह से बुध के आपकी राशि में ही वक्री होने पर आपको आर्थिक रूप से हानि उठानी पड़ सकती है।

फरवरी से वक्री चल रहे गुरु के नकारात्मक प्रभाव इस समय और भी प्रबल हो सकते हैं अप्रैल के दूसरे सप्ताह से लेकर जून के दूसरे सप्ताह के मध्य तक आर्थिक रुप से समय आपके लिये उचित नहीं कहा जा सकता। हो सके तो इस समय कोई भी निर्णय लेने से पहले अच्छे से विचार-विमर्श करें। निवेश करने से पहले भी नफे नुक्सान का सटीक आकलन करें इसके लिये स्वयं निर्णय न लेकर क्षेत्र विशेष में अनुभवी साथियों की सलाह आपके लिये लाभकारी हो सकती है।

जून के बाद हालातों में फिर से सुधार महसूस कर सकते हैं लेकिन सितंबर के दूसरे सप्ताह के मध्य में फिर से आपको सावधान रहना होगा। दरअसल इस समय राहू-केतू का राशि परिवर्तन होगा जो कि बड़े आर्थिक नुक्सान की और संकेत कर रहे हैं। 9 सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक का समय आपके लिये काफी विकट साबित हो सकता है। लेकिन 12 सितंबर को जैसे ही गुरु का राशि परिवर्तन होगा यह आपके लिये एक अच्छा मार्गदर्शक साबित हो सकता है जो आपको तमाम विकट परिस्थितियों से उबारने में सहायक सिद्ध हो सकता है। आगे का सफर सुनहरा और समृद्धि भरा रहने के आसार हैं।

मेष करियर राशिफल 2018

करियर के मामले में देखा जाये तो साल 2018 आपके लिये लक्ष्यों को हासिल करने का साल है। अपने लक्ष्य को पाने के लिये यदि आप पिछले कुछ समय से कड़ी मेहनत कर रहे हैं तो 2018 आपको अपनी मेहनत का फल दे सकता है। विद्यार्थियों के लिये साल का आरंभ थोड़ा कष्टप्रद रहने के आसार हैं। विद्यार्थियों को बेहतर परिणामों के लिये बहुत ही कठिन परिश्रम करने की जरुरत होगी अन्यथा प्रतिस्पर्धी आपकी जीत को अपनी जीत में बदल सकते हैं। नौकरी पेशे से जुड़े जो मेष जातक अपने कार्यस्थल से असंतुष्ट हैं उन्हें अपनी जॉब बदलने के बेहतर अवसर प्राप्त हो सकते हैं। 5 फरवरी से गुरु कन्या राशि में वक्री हो जायेंगे आपके करियर पर भी इनका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है लेकिन यह बहुत ही कम रहने के आसार हैं लेकिन जैसे ही अप्रैल में बुध आपकी राशि में वक्री होगा तो करियर को लेकर आपकी चिंताएं बढ़ सकती है। इस समय जॉब बदलने या छोड़ने का विचार भी अपने मन में न लायें तो बेहतर होगा।

मई के पहले सप्ताह के मध्य में बुध के मार्गी होने पर फिर से आपका करियर पटरी पर लौट आने की संभावना है। लेकिन शनि की ढैय्या आपके करियर की नैय्या को लड़खड़ाने का पूरा प्रयास कर सकती है। आपके लिये सलाह है कि ज्योतिषशास्त्र के किसी जाने-माने विद्वान ज्योतिषाचार्य से परामर्श लें व उनके बताये अनुसार उपाय भी करें। जुलाई का समय आपके लिये ठीक-ठाक रहने के आसार हैं। लेकिन अगस्त में फिर से हल्की फुल्की परेशानी बढ़ सकती है। इस समय कार्यस्थल पर द्वेष भावना रखने वालों से सावधान रहने की आवश्यकता होगी।

सितंबर में राहू-केतु के राशी परिवर्तन के साथ फिर से आप तनाव ग्रस्त हो सकते हैं। हो सकता है इस समय आप पर काम का अचानक दबाव बढ़ जाये या फिर आपके किसी कार्य में कोई त्रुटि मिले जिससे आपकी प्रतिष्ठा को हानि पंहुचे। लेकिन सितंबर में ही गुरु भी राशि परिवर्तन करेंगें जो कि सब कुछ ठीक करने में आपकी मदद करेंगें। साल का बाकि बचा समय अच्छे से गुजरने के आसार हैं।