Varshik Vrischika Rashi Bhavishya 2018, Vrishchik Rashifal / Rashiphal 2018, Janma Rasi Predictions: Scorpio

Vrischika (Scorpio) Rashi Bhavishya 2018


Vrischika Rashi Bhavishya
वृश्चिक राशि के बारे में (Oct 24 - Nov 22)


वृश्चिक राशिफल 2018

वर्ष 2018 वृश्चिक जातकों के लिये मिलाजुला रहने के आसार हैं। साल की शुरुआत अच्छी हो सकती है लेकिन जनवरी के अंत में जैसे ही शनि राशि परिवर्तन करेंगें वैसे ही शनि की साढ़ेसाती भी तीसरे चरण में प्रवेश करेगी।

इस समय आपके साथ कोई दुर्घटना घटने की संभावनाएं प्रबल हो सकती हैं। आपके लिये सलाह है कि वाहन चलाते समय विशेष सावधानी रखें। तेज गति में वाहन चलाना आपके लिये बिल्कुल भी ठीक नहीं कहा जा सकता। शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना आपके लिये लाभदायक हो सकता है। ऐसा नहीं है कि इस समय आपके साथ सबकुछ बुरा ही होगा बल्कि जैसे जैसे समय आगे बढ़ेगा वैसे वैसे लाभ मिलने की संभावनाएं भी बढ़ सकती हैं।

अप्रैल में बुध के मेष राशि में वक्र होने पर किसी से विवाद होने के आसार हैं आपके लिये बेहतर है कि इस समय किसी भी तरह के वाद-विवाद से दूर ही रहें व अपनी वाणी पर संयम रखें। इसी समय शनि के वक्री होने से कुछ पुराने शत्रुओं से भी आपका सामना हो सकता है हालांकि आप अपनी समझदारी से इन हालातों से निपट सकते हैं। इस समय यात्रा के योग भी आपके लिये बनेंगें लेकिन सावधान रहें दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा इस समय भी आपके सर पर मंडराने के आसार हैं। वहीं कामकाजी जीवन में यह समय आपके लिये शुभ कहा जा सकता है, नौकरी में पदौन्नति होने के योग भी बन सकते हैं। यदि पिछले कुछ समय से आपका पैसा कहीं रुका हुआ है तो उसके भी मिलने के आसार बन सकते हैं।

सितंबर तक का समय आपके लिये इसी तरह असमंजस भरा व उतार-चढ़ाव वाला रहने की उम्मीद है। लेकिन सितंबर के दूसरे सप्ताह के मध्य में राहू-केतु के परिवर्तन के साथ ही कार्यस्थल में परिवर्तन के योग बन सकते हैं। यदि आप वर्तमान नौकरी से असंतुष्ट हैं तो कोई बेहतर अवसर इस समय आपको मिल सकता है। थोड़े समय के लिये छोटी-छोटी यात्राएं भी आपको करनी पड़ सकती हैं। लेकिन यात्रा के दौरान अपने सामान खासकर जरुरी कागजात को संभाल कर रखें, गुम होने की संभावनाएं प्रबल हैं। हालांकि इसके साथ ही इसी सप्ताह के अंत में बृहस्पति भी अपनी राशि में परिवर्तन करेंगें लेकिन वृश्चिक जातकों पर इसका प्रभाव नगण्य रहने के आसार हैं।

अक्तूबर के अंत में शनि आपकी राशि को पूर्णत: छोड़ने पर आपके जीवन में शुभ समय की शुरुआत हो सकती है। यही वह समय है जिसमें आपको मंजिल तक पंहुचने का सही मार्ग मिल सकता है। विद्यार्थियों व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले जातकों के लिये तो यह समय सफलता दिलाने वाला हो सकता है।

Skip Navigation Links



    वृश्चिक प्रेम राशिफल 2018

    प्रेम के मामले में वर्ष 2018 की शुरुआत आपके लिये अच्छी कही जा सकती है। इस समय नये संबंधों को स्थापित करने के भरपूर अवसर वृश्चिक जातकों को मिल सकते हैं। लेकिन जनवरी के अंत में शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही आप पर शनि की साढेसाती का तीसरा चरण प्रारंभ होगा। यह समय आपके प्रेम जीवन में नई संभावनाओं की ओर जरुर ईशारा करता है लेकिन यह जरुरी नहीं है कि यह संबंध ईमानदारी पूर्वक ही हों।

    इस समय कुछ जातक प्यार में धोखा भी खा सकते हैं। लेकिन समय बितने के साथ ही आपके संबंधों में भी प्रगाढ़ता आ सकती है। विशेषकर विवाहित जातकों का दांपत्य जीवन काफी अच्छा रहने के आसार हैं।

    अप्रैल में शनि व बुध के वक्री होने से संबंधों में थोड़ी खटास पैदा हो सकती है लेकिन यदि अपनी वाणी पर संयम बनायें रखें। दूसरों की बातों में न आकर अपने साथी पर विश्वास बनायें रखें तो आप प्रेमजीवन का आनंद व साथी भरपूर समर्थन प्राप्त कर सकते हैं।

    मई में बुध के मार्गी होने के साथ ही यदि किन्ही कारणों से संबंधों में खटास पैदा हो गई थी तो उसे दूर करने का प्रयास कर सकते हैं। हालांकि आपको इसके लिये अपने व्यवहार में परिवर्तन भी करना पड़ सकता है।

    सितंबर तक का समय उतार-चढ़ाव भरा रहने के आसार हैं। सितंबर में राहू-केतु के परिवर्तन के साथ ही साथी के साथ कहीं यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं लेकिन यदि स्वयं के वाहन में आप सफर करते हैं तो वाहन की गति पर नियंत्रण रखें। तेज गति से वाहन चलाना आपकी यात्रा के रोमांच को दुखदायी बना सकता है। राहू-केतु के बाद बृहस्पति का भी राशि परिवर्तन होगा लेकिन आपके लिये इसका प्रभाव न के बराबर रहने के आसार हैं। लेकिन अक्तूबर के अंत में जैसे ही शनि आपकी राशि को पूर्णत: मुक्त करेंगें वैसे ही आपके संबंधों में आई तमाम दरारों को पाटने के प्रयास भी रंग ला सकते हैं। वर्ष के बाकि समय में उम्मीद है आप प्रेम जीवन भरपूर आनंद लें।

    वृश्चिक स्वास्थ्य राशिफल 2018

    वर्ष 2018 में वृश्चिक राशि वालों का स्वास्थ्य लगभग अच्छा रहने के आसार हैं। वर्ष की शुरूआत आप एक नई ऊर्जा के साथ कर सकते हैं। जनवरी के अंत में शनि के परिवर्तन के साथ ही साढ़ेसाती का तीसरा चरण आरंभ हो जायेगा इस दौरान आपको थोड़ा संभल कर रहने आवश्यकता अवश्य होगी। शारीरिक रुप से आप का स्वास्थ्य लगभग अच्छा रहने के आसार हैं लेकिन दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ सकती हैं। अत: वाहन चलाते समय आपको विशेष सावधानी रखने की जरुरत होगी। तेज गति से वाहन चलाना आपकी दुर्घटना का कारण बन सकता है। इसलिये इस बात का विशेष ध्यान रखें। इससे बचने के लिये आप शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं।

    अप्रैल तक का समय स्वास्थ्य के लिये कुल मिलाकर अच्छा कहा जा सकता है लेकिन अप्रैल में शनि, बुध व शुक्र के वक्री होने से आप अपने स्वभाव में कुछ परिवर्तन महसूस कर सकते हैं। इस समय आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की विशेष रुप से आवश्यकता होगी। आपको मामूली बातों पर भी क्रोध आ सकता है इसलिये अपने गुस्से को भी काबू में रखें तो बेहतर होगा। इस समय आपका रक्तचाप भी उच्च हो सकता है इसलिये जरा से भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें। सितंबर तक आपके स्वास्थ्य में यह उतार-चढ़ाव बरकरार रहने की संभावना है। साथ ही यात्रा के दौरान भी अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

    सितंबर में राहू-केतु के राशि परिवर्तन के साथ ही आपको कुछ शारीरिक परेशानियां हो सकती हैं। यदि इस समय सिर दर्द या चक्कर आने जैसे लक्षण दिखाई दें तो इन्हें हल्के में न लें, नजदीकी चिकित्सक से इस बारे में परामर्श जरुर कर लें। सितंबर में ही बृहस्पति भी राशि बदलेंगें लेकिन आपकी सेहत पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ने के आसार हैं।

    अक्तूबर में जैसे ही शनि आपकी राशि को पूर्णत छोड़ देंगें आपकी समस्त व्याधियां दूर होने व आपकी सेहत में सुधार होने की संभावना है।

    कुल मिलाकर उम्मीद की जा सकती है कि 2018 में यदि आप यात्राओं के दौरान अपने वाहन की गति नियंत्रित व यातायात के नियमों का पालन करें तो दुर्घटना से बच सकते हैं। मामूली मौसमी बिमारियों को छोड़ दिया जाये तो यह वर्ष आपके लिये काफी सेहतमंद रहने के आसार हैं।

    वृश्चिक वित्त राशिफल 2018

    आर्थिक दृष्टि से देखा जाये तो 2018 आपके लिये सकारात्मक अधिक और नकारात्मक कम रहने के आसार हैं। वर्ष की शुरुआत में ही व्यवसायी जातकों को अच्छा खासा मुनाफा मिल सकता है। नौकरी करने वाले जातक भी अपने जीवन स्तर में समृद्धि को महसूस कर सकते हैं। हालांकि जनवरी के अंत में आपको शनि के परिवर्तन के कारण थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वैसे तो शनि इस समय आपकी राशि को छोड़ेंगे लेकिन यह आप पर चल रही शनि की साढ़ेसाती के तीसरे चरण की शुरुआत होगी। इस दौरान हो सकता है आपको कुछ हानि भी उठानी पड़े लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा आपको लाभ कमाने अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं।

    अप्रैल में शनि के वक्री होने आपके शत्रु आपको आर्थिक रुप से हानि पंहुचा सकते हैं। साथ ही बुध का मेष में वक्र होना भी आपको कुछ ऐसे निर्णय लेने पर मजबूर कर सकता है जिसके कारण आपको आर्थिक चपत लगे। ऐसे में आपके लिये बेहतर यही रहेगा कि अपनी वाणी में संयम व क्रोध पर नियंत्रण रखें और विद्वान ज्योतिषाचार्यों से परामर्श शनि के नकारात्मक प्रभाव से बचने के उपाय करें। यदि आपका पैसा कहीं रुका हुआ है तो उसे निकलवाने के लिहाज से यह समय शुभ कहा जा सकता है।

    वैसे तो अक्तूबर तक आर्थिक अस्थिरता आपके लिये बनी रह सकती है लेकिन अगस्त के अंत से आपको कुछ सकारात्मक संकेत मिलने प्रारंभ हो सकते हैं। सितबंर में राहू-केतु का परिवर्तन भी आपके लिये कुछ बेहतर अवसर लेकर आ सकता है। इस समय स्थान भी आपको परिवर्तन करना पड़ सकता है जिससे आपका खर्च भी बढ़ सकता है। अक्तूबर में शनि आपकी राशि को पूर्णत छोड़ कर आगे बढ़ जायेंगें हालांकि साढ़े साती का आपके लिये यह अतिंम चरण होगा लेकिन अपने अच्छे दिनों के कदमों की आहट भी आपको सुनाई पड़ सकती है।

    वृश्चिक करियर राशिफल 2018

    करियर के मामले में वर्ष 2018 में आपको अपनी मेहनत का फल मिलने के पूरे आसार हैं। वर्ष की शुरुआत में ही आपको अपनी प्रतिभा दिखाने के बेहतर अवसर प्राप्त हो सकते हैं जिनमें आपको सफलता मिलने के भी आसार हैं। हालांकि जनवरी के अंत में शनि के परिवर्तन के कारण अचानक निराशा के बादल भी छा सकते हैं लेकिन समय के साथ-साथ ये बादल भी आपको छंटते हुए दिखाई दे सकते हैं।

    अप्रैल के प्रारंभ से लेकर अगस्त के अंत तक का समय आपके लिये फूंक-फूंक कर कदम रखने का समय है। इस समय कार्यस्थल पर आपके शत्रु आपकी प्रतिष्ठा को ठेस पंहुचाने की चेष्टा कर सकते हैं। वहीं कार्य के लिये ही आपको यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं जो कि आपके लिये कष्टदायक हो सकती हैं। इसका कारण शनि व बुध का वक्री होना हो सकता है।

    अत: इस समय अपने व्यवहार में आये परिवर्तनों पर आपको पुनर्विचार करने की आवश्यकता हो सकती है। साथ ही किसी से फालतू की बहसबाजी में न ही पड़े तो बेहतर है। बुध के वक्री होने का सबसे ज्यादा प्रभाव आपकी वाणी पर पड़ने के आसार हैं जिसका संकेत है कि आप कटु वचनों से अपने व्यावसायिक संबंधो के खराब कर सकते हैं या फिर कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों से बहसबाजी कर अपनी पदोन्नति के अवसर को गंवा सकते हैं। इसी समय आपको अपने किसी पुराने शत्रु का सामना भी करना पड़ सकता है हालांकि थोड़ी सी सूझबूझ से आप तमाम स्थतियों को नियंत्रण में भी कर सकते हैं। अपनी इसी सूझ-बूझ के दम पर कुछ जातक पदौन्नती पा सकते हैं।

    अगस्त में शनि के मार्गी होने के साथ ही कुछ सकारात्मक ऊर्जा के साथ आप कार्य जरुर करेंगें लेकिन आपको अपनी वास्तविक गति पकड़ने में कुछ और समय लग सकता है। सितबंर में राहू-केतु का परिवर्तन आपके लिये अच्छा रहने के आसार हैं। कुछ सफल व्यावसायिक यात्राएं भी आप इस समय कर सकते हैं लेकिन यात्रा के दौरान जरुरी कागजात संभाल कर रखें उनके गुम हो जाने से बना बनाया काम बिगड़ भी सकता है।

    अक्तूबर में शनि आपकी राशि को छोड़ तो देंगें लेकिन साढ़े साती का प्रभाव आप पर बना रहेगा। हालांकि यहां आपको अच्छे समय की सुगबुगाहट भी हो सकती है और कुछ शुभ समाचार भी अपने करियर को लेकर आपको प्राप्त हो सकते हैं। वर्ष का बाकि बचा समय अच्छा कहा जा सकता है और कहते भी हैं कि अंत भला तो सब भला।