Tula (Libra) Rashi Bhavishya 2018
तुला राशि के बारे में (Sep 23 - Oct 23)
तुला राशिफल 2018
वर्ष 2018 की शुरुआत कन्या लग्न में हो रही है व लग्नेश बुध हैं। बृहस्पति लग्न में बैठे हैं कुल मिलाकर कह सकते हैं कि तुला जातकों के लिये साल की शुरुआत धमाकेधार हो सकती है। विशेषकर वित्तीय मामलों में तो यह साल काफी अच्छा रहने के आसार हैं वहीं व्यक्तिगत जीवन में भी यह वर्ष आपके अकेलेपन को दूर करने में मददगार हो सकता है यानि इसी वर्ष आपके परिणय सूत्र में बंधने के योग भी बन सकते हैं। विद्यार्थी वर्ग के लिये भी यह वर्ष काफी अच्छा रहने के आसार हैं। करियर के क्षेत्र में अपनी जमीन तलाश रहे जातकों को मंजिल मिल सकती है तो पहले से रोजगारशुदा जातकों के लिये पदोन्नति की संभावनाएं भी प्रबल हैं। लेकिन वर्ष के आरंभ में ही शुक्र व मंगल कुंभ राशि में रहेंगें जिसका साफ संकेत है कि आपको पैसे उधार देने से बचना चाहिये।जनवरी के अंत में शनि का राशि परिवर्तन आपके लिये बहुत ही शुभ है क्योंकि इसके साथ ही आप पर चल रही शनि की साढ़े साती समाप्त हो जायेगी। फरवरी के शुरुआती सप्ताह में ही हालांकि बृहस्पति भी वक्री हो रहे हैं लेकिन तुला जातकों पर इसका प्रभाव नगण्य रहने के आसार हैं। हालांकि कोर्ट-कचहरी के चक्कर से दूर ही रहें तो बेहतर है।
अप्रैल तक का समय आपके लिये काफी शुभ कहा जा सकता है लेकिन अप्रैल के पहले सप्ताहांत पर शनि के वक्री होने से आपके बनते हुए काम अचानक रुक सकते हैं। यह समय आपके जीवन के हर क्षेत्र में मुश्किलें पैदा करने वाला हो सकता है। शुक्र व बुध भी इस समय वक्री होंगे जिसके कारण आपके संबंधों में भी खटास पैदा हो सकती है। बुध के वक्री होने से आपके स्वभाव में परिवर्तन हो सकता है। आवेश में आकर आप किसी की भावनाओं को ठेस भी पंहुचा सकते हैं। इस समय आपके लिये बेहतर रहेगा कि अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें व संयम से काम लें। किसी भी तरह के वाद-विवाद में न ही पड़ें तो अच्छा है। ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिये विद्वान ज्योतिषाचार्यों से परामर्श अवश्य कर लें। शनिदेव की पूजा अर्चना करना या करवाना भी आपके लिये लाभदायक हो सकता है।
अक्तूबर के अंत में शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही आपकी तमाम समस्याओं का समाधान भी होने लगेगा। इस समय आपके रुके हुए कार्य बनने व आपके जीवन की गाड़ी पटरी पर लौट आने की पूरी संभावना है। साल का बाकि बचा समय आपके लिये बहुत ही शुभ कहा जा सकता है।
तुला प्रेम राशिफल 2018
प्रेम के मामले में तुला जातकों के लिये वर्ष 2018 बहुत ही भाग्यशाली रहने के आसार हैं। जो अविवाहित जातक अभी तक किसी के साथ प्रेम संबंधों में लिप्त नहीं हैं और अपने लिये साथी की तलाश में हैं वर्ष की शुरुआत में उन्हें अपना साथी मिल सकता है। जो जातक पहले से किसी के प्रेमपाश में बंधे हुए हैं वे परिणय सूत्र में बंधने का विचार कर सकते हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि वर्ष के आरंभ में ही तुला जातकों के लिये विवाह के योग बन सकते हैं। जनवरी के अंत में शनि के परिवर्तन के साथ ही आपके प्रेमजीवन की तमाम बाधाएं दूर हो सकती हैं।फरवरी में वैसे तो गुरु वक्री हो रहे हैं लेकिन तुला जातकों पर गुरु का सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव न के बराबर पड़ने के आसार हैं। अप्रैल तक का समय तुला जातकों के लिये प्रेम जीवन का आनंद लेने का समय कहा जा सकता है। लेकिन अप्रैल में शनि बुध व शुक्र वक्री हो जायेंगें जिसके उपरांत आपके प्रेमजीवन में खलल पैदा हो सकता है। राशि स्वामी शुक्र के वक्री होने से आपका हंसता-खेलता प्रेम जीवन अचानक बोझ बन सकता है, उस पर वक्री बुध आपके और आपके साथी के बीच लगी आग में घी डालने का काम कर सकता है। मई तक का समय प्रेमजीवन के लिहाज से अच्छा नहीं कहा जा सकता। हो सके तो इस समय में अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें व अपने साथी की भावनाओं को किसी भी प्रकार से आहत न होने दें।
जून-जुलाई-अगस्त का समय ना तो बहुत अच्छा ना ही बहुत खराब कहा जा सकता। इस समय आपको संयम से काम लेना चाहिये व अपने साथी का विश्वास जितने के प्रयास करने चाहिये। यदि किन्हीं कारणों से आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई हैं तो इन्हें कम करने के प्रयास कर सकते हैं। सितंबर में राहू-केतु का राशि परिवर्तन तुला जातकों के लिये अप्रभावी रहने के आसार हैं। लेकिन इसी महीने के दूसरे सप्ताहांत पर बृहस्पति का आपकी राशि में आना आपके प्रेमजीवन को फिर से तरोताजा कर सकता है। जिन जातकों की मुलाकात अभी तक अपने खास नहीं हुई है वे भी किसी के ख्यालों में खो सकते हैं। वहीं जो जातक किसी कारणवश लंबे समय से एक दूसरे से दूर थे यह समय उन्हें भी नजदीक लाने में अहम भूमिका निभा सकता है।
अक्तूबर के अंत में शनि का परिवर्तन फिर से आपके भाग्य को रोशन कर सकता है। वर्ष के बाकि बचे समय में आप एक अच्छे प्रेम जीवन का आनंद ले सकते हैं।
तुला स्वास्थ्य राशिफल 2018
वर्ष 2018 में तुला जातक एक स्वस्थ जीवन का आनंद मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। आपके लिये साल की शुरुआत ही ऊर्जा से भरपूर होने के आसार हैं। कहते हैं स्वास्थ्य ही व्यक्ति की सबसे बड़ी दौलत होती है। 2018 इस मामले में आपको मालामाल रखेगा इसकी पूरी संभावना है। जनवरी के अंत में शनि की साढ़े साती से तुला जातक मुक्त हो जायेंगें इसके साथ ही आपके समस्त रोगों का भी नाश होने की संभावना है। अप्रैल तक आपका स्वास्थ्य अच्छा बने रहने के आसार हैं। इस दौरान लंबे समय से कोई बिमारी आपको तंग कर रही है तो उससे निजात मिलने के भी पूरे-पूरे आसार हैं।अप्रैल में शनि, शुक्र व बुध के वक्री होने आपका मानसिक स्वास्थ्य परेशानी का कारण बन सकता है। इस समय आप क्रोधित भी हो सकते हैं व आपके स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन आ सकता है। आपके लिये बेहतर होगा कि ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिये विद्वान ज्योतिषाचार्यों से परामर्श कर आवश्यक उपाय अवश्य कर लें। सितबंर तक आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव को महसूस कर सकते हैं। सितंबर में बृहस्पति के राशि परिवर्तन के साथ ही आप एक नई ऊर्जा के संचार का आभास अपने अंदर कर सकते हैं। अक्तूबर के अंत में शनि के परिवर्तन के साथ ही आपकी समस्त शारीरिक व्याधियां दूर होने के आसार हैं।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है 2018 आपके लिये अच्छे स्वास्थ्य की सौगात लेकर आ सकता है। इस वर्ष आपकी कोई पुरानी बिमारी भी दूर हो सकती है। लेकिन साथ ही आपके लिये सलाह भी है कि विकट समय में अपने गुस्से को काबू में रखें।
तुला वित्त राशिफल 2018
वित्तीय तौर पर वर्ष 2018 में तुला जातकों पर विशेष कृपा हो सकती है। वर्ष का आरंभ कन्या लग्न से हो रहा है व लग्नेश बुध हैं। बृहस्पति इस समय लग्न में बैठें हैं। कुल मिलाकर साल की शुरुआत में सारी परिस्थितियां अनुकूल व सकारात्मक माहौल बना रही हैं जिसमें आर्थिक स्थिति काफी बेहतर होने के आसार हैं। जनवरी के अंत में आपकी आमदनी में अचानक बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि इस समय तुला जातक शनि की साढ़ेसाती से मुक्त हो जायेंगें। फरवरी में बृहस्पति वक्री होंगें जिसका आपकी आर्थिक स्थिति पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन इस समय आपको एक सावधानी अवश्य रखनी होगी वह यह कि किसी को भी पैसा उधार देने से बचें साथ ही कोर्ट कचहरी से भी दूरी ही बनाकर रखें तो बेहतर होगा।अप्रैल तक का समय काफी अच्छा रहने के आसार हैं इस समय आपको अपने व्यवसाय में काफी लाभ होने के आसार हैं। लेकिन अप्रैल में जैसे ही शनि, बुध व शुक्र वक्री होंगें आपके बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं, यदि कहीं से पैसा मिलने की उम्मीद थी तो वह भी धूमिल हो सकती है। व्यवसाय में भी हानि उठानी पड़ सकती है। साथ ही खर्चों में भी अचानक बढ़ोतरी हो सकती है।
मई में बुध के वक्री होने से हल्का सुधार हो सकता है लेकिन आर्थिक स्थिति पर अभी भी संकट के बादल छाये रह सकते हैं। अगस्त के अंत से थोड़ी राहत आप महसूस करने लगेंगें। सितंबर में राहू-केतु का परिवर्तन आपके लिये सामान्य रहने के आसार हैं लेकिन सितंबर में ही बृहस्पति आपकी अपनी राशि में आ जायेंगें। इस समय आपको लाभ मिलने के अवसर तो मिलेंगें लेकिन आपके लिये बेहतर होगा कि अति आत्मविश्वास में आकर कोई सौदेबाजी न करें। कोई भी निर्णय लेने से पहले, अपने जीवनसाथी, परिजनों अथवा अपने दोस्तों से राय जरुर लें। अक्तूबर में शनि के राशि परिवर्तन के बाद आपकी सोयी किस्मत अचानक जागृत होने के आसार हैं।
तुला करियर राशिफल 2018
नव वर्ष 2018 की शुरुआत तुला जातकों के लिये बहुत अच्छी कही जा सकती है करियर के पहले पायदान पर चढ़ने का ख्वाब संजोये बैठे हैं उनके प्रयास भी सिरे चढ़ सकते हैं। नौकरीशुदा जातक अपने कद व पद में वृद्धि की उम्मीद भी कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की मेहनत भी रंग ला सकती है। लेकिन फाइनेंस के क्षेत्र से जुड़े जातकों को थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता होगी। वर्ष के आरंभ में ही शुक्र व मंगल का कुंभ राशि में होना वित्तीय क्षेत्र में कार्यरत जातकों के लिये मामूली दिक्कतें खड़ी कर सकता है।अप्रैल तक का समय तुला जातकों के करियर के लिये बहुत ही शुभ कहा जा सकता है। इस समय आपके ऊर्जावान रहने व तय समय पर लक्ष्यों को हासिल करने की उम्मीद कर सकते हैं। आपके लिये सलाह है कि अपने जरुरी कामों व परियोजनाओं को अप्रैल से पहले ही निपटा लें। अप्रैल में शनि के वक्री होने के कारण आपके बनते हुए कार्यों में भी अचानक रुकावटें आ सकती हैं। व्यवसायी जातकों के संबंध भी बुध व शुक्र के वक्री होने से प्रभावित हो सकते हैं। इस समय आपकी निर्णय लेने की क्षमता भी कमजोर हो सकती है आपके लिये सलाह है कि कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय इस समय न ही लें तो बेहतर रहेगा।
अगस्त के अंत में शनि के मार्गी होने से कुछ अच्छा होने की उम्मीद आपको दिखाई दे सकती है लेकिन आपके यह समय पूरी तरह से आपके लिये शुभ नहीं कहा जा सकता। अक्तूबर में शनि के पुन: राशि परिवर्तन के बाद ही आपके शुभ समय की शुरुआत होगी। हालांकि सितंबर में बृहस्पति के राशि परिवर्तन से कार्यों में सफलता की संभावनाएं दिखाई दे सकती हैं लेकिन इस समय आप अति आत्मविश्वास में कोई गलत निर्णय ले सकते हैं हो सके तो इस स्थिति से बचें व किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने से पहले अपने माता-पिता, गुरु अथवा दोस्तों की राय जरुर लें। वर्ष का बाकि समय आपके करियर के लिहाज से एक दम बिंदास कहा जा सकता है।