Varshik Kumbha Rashi Bhavishya 2018, Kumbh Rashifal / Rashiphal 2018, Janma Rasi Predictions: Aquarius

Kumbha (Aquarius) Rashi Bhavishya 2018


Kumbha Rashi Bhavishya




कुंभ राशि के बारे में (Jan 21 - Feb 18) 

कुंभ राशिफल 2018

कुंभ राशि के जातकों के लिये वर्ष 2018 काफी अच्छा रहने के आसार हैं हालांकि वर्ष की शुरुआत पारिवारिक जीवन में अशांति वाली हो सकती है। दरअसल वर्ष के आरंभ में ही आपकी राशि में शुक्र, केतु और मंगल विचरण करेंगें जिससे ग्रह क्लेश होने की संभावनाएं बनी रहेंगी। जनवरी के अंत में राशि स्वामी शनि का परिवर्तन होगा जो कि आपकी राशि से 11वां होगा, यह आपके लिये बहुत शुभ रहने के आसार हैं। भूमि, वाहन आदि की खरीद कर सकते हैं। इस समय व्यापार में धन का निवेश करना भी आपके लिये भविष्य में अच्छे परिणाम देने वाला हो सकता है।

फरवरी में बृहस्पति कन्या राशि में वक्री होंगे, इनके प्रभाव से आपको अपने गुरुजनों, वरिष्ठ अधिकारियों, परिवार में बड़े-बुजूर्गों का अच्छा सहयोग मिलने के आसार हैं। आपके लिये सलाह है कि अपने से बड़ों का सम्मान करें व इनकी बातों को अपने जीवन में धारण करें, भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम भी आपको दिखाई दे सकते हैं।

अप्रैल में शुक्र ग्रह के वक्री होने से अचानक बड़े खर्चे आ सकते हैं। इस समय किसी से ऋण न लें व अपने सामर्थ्य के अनुसार ही धन का उपयोग करें। इसी समय राशि स्वामी शनि के वक्री होने से व्यापार, विद्या नौकरी में अचानक कठिनाइयां आ सकती हैं। आपके लिये बेहतर है कि सूझबूझ से काम लें और गलत निर्णय लेने से बचें। विद्वान ज्योतिषाचार्यों से परामर्श कर शनि पूजा करवाना भी आपके लिये लाभकारी हो सकता है।

जून में बृहस्पति के मार्गी होने से बड़ों का सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र में भी वरिष्ठ अधिकारी आपके कार्य से खुश होंगे। पदोन्नति चाहने वालों के लिये भी यह शुभ अवसर हो सकता है। इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं।

अगस्त में शनि का वृश्चिक राशि में मार्गी होना लंबे समय से चल रही अड़चनों को दूर कर सकता है। बेरोजगार जातकों को इस समय रोजगार मिलने की संभावना बढ़ जायेंगी। इस समय का अधिक से अधिक सदुपयोग करें। समय कुल मिलाकर अच्छा लेकिन वृश्चिक राशि वाले जातकों से थोड़ा सावधान रहें खासकर तब जब वे आपके साथ व्यवसाय में साझेदार हों।

सितंबर में काफी समय से विचरण कर रहे केतु के परिवर्तन के कारण लंबी बिमारी और पिछले दो-ढाई सालों से चल रहे विवाद व मानसिक परेशानियां दूर हो सकती हैं। रुके हुए कार्य सिरे चढ़ने के आसार हैं। दूर यात्रा के योग भी बन सकता है, लेकिन यात्रा के दौरान सावधानी अवश्य बरतें।

सितंबर में ही आपकी राशि से 9वें बृहस्पति आने से भाग्य का अपार साथ मिलेगा, ऊंचे पद प्रतिष्ठा का योग भी बन सकता है। व्यापार में भी लाभ मिलने के आसार हैं। बुद्धि सात्विक बनी रहेगी। जिन लोगों से अभी तक निराशा हाथ लगी है आप देख सकते हैं कि वे लोग भी आपके सहयोगी होते जा रहे हैं। बृहस्पति का यह सकारात्मक प्रभाव लंबे समय तक आपको मिलने के आसार हैं। तुला राशि के जातकों से बनाकर रखें इनसे आपको विशेष लाभ मिल सकता है साथ ही बड़े बुजूर्गों का सम्मान अवश्य करें।

कुंभ प्रेम राशिफल 2018

प्रेम के मामले में कुंभ जातकों के लिये वर्ष 2018 मिलाजुला रहने के आसार हैं। वर्ष के आरंभ में आपके प्रेम जीवन में कठिनाईयां आ सकती हैं। इस समय शुक्र, केतु और मंगल आपकी राशि में विचरण करेंगें जिसका साफ संकेत हैं कि आपकी पारिवारिक शांति भंग हो सकती है। आपके लिये सलाह है कि इस समय थोड़ा संभल कर रहें व संयम से काम लें। अपने साथी की भावनाओं को ठेस न पंहुचे इस बात का विशेष ध्यान रखें।

जनवरी के अंत में राशि स्वामी परिवर्तित होकर 11वां रहेगा, इस समय कोई बहुत ही जरुरी ख्वाहिश पूरी होने से आपका प्रेमजीवन में एक नया उत्साह जाग सकता है। वहीं फरवरी में जैसे ही कन्या राशि में बृहस्पति वक्री होंगें तो परिवार के बड़े-बुजूर्गों का सहयोग आपको मिलने के आसार हैं। यह समय अविवाहित प्रेमी जातकों के लिये शुभ कहा जा सकता है यदि वे परिणय सूत्र में बंधना चाहते हैं तो परिजनों की सहमति मिलने की संभावनाएं हैं।

अप्रैल में शुक्र व शनि के वक्री होने से आपका प्रेमजीवन प्रभावित हो सकता है। इस समय आपके खर्चे ज्यादा और आमदनी कम हो सकती है जिसका नकारात्मक प्रभाव आपके संबंधों पर भी पड़ सकता है। इस समय आप भावनाओं में बहकर कोई गलत निर्णय भी ले सकते हैं। अपने रिश्तों की अहमियत को समझें व जल्दबाजी में किसी अंतिम निर्णय पर न पंहुचें।

जून का समय आपके जीवन को फिर से खुशियों से भर सकता है। जून में जैसे ही बृहस्पति मार्गी होंगे आपका रोमांटिक जीवन फिर से खिलखिला सकता है। इसके बाद अगस्त में राशि स्वामी शनि का वृश्चिक में मार्गी होना भी आपके प्रेम जीवन के लिये शुभ कहा जा सकता है। लेकिन सितंबर का समय आपके लिये बहुत ही भाग्यशाली रहने के आसार हैं। दरअसल इस समय लंबे समय से विचरण कर रहे केतु के परिवर्तन के कारण लंबे समय से चल रहे विवाद भी सुलझ सकते हैं। साथ ही यदि प्रेम जीवन को लेकर अन्य मानसिक परेशानियां भी आप झेल रहे हैं तो वे भी दूर हो सकती हैं।

वहीं सितंबर के महीने में बृहस्पति का राशि परिवर्तन ‘सोने पर सुहागा’ वाली कहावत को सार्थक कर सकता है। जो अविवाहित जातक अभी तक अपने साथी से प्रेम का इजहार नहीं कर पायें हैं वे अपने प्रेम की अभिव्यक्ति कर सकते हैं जिसमें उन्हें सामनवाले की हां सुनने को मिल सकती है। जो जातक लंबे समय से अपने खास को मनाने का प्रयास कर रहे हैं उनकी बात भी इस समय बन सकती है। इस समय तुला राशि के जातक का आपके जीवन में आना भाग्यशाली हो सकता है। अक्तूबर में राशि स्वामी पुन: राशि परिवर्तन कर आपकी राशि से 11वें स्थान पर आ जायेंगें यह समय भी आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आ सकता है।

कुल मिलाकर आपका प्रेमजीवन वर्ष 2018 में बहुत अच्छा रहने के आसार है लेकिन वर्ष के आरंभ में थोड़ी सावधानी रखें व विद्वान ज्योतिषाचार्यों से परामर्श कर वर्ष के आरंभ व अप्रैल महीने में ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव से बचने के उपाय अवश्य करें।

कुंभ स्वास्थ्य राशिफल 2018

वर्ष 2018 वैसे तो आपके लिये ऊर्जावान रहने के आसार हैं लेकिन आरंभ थोड़ा चिंताजनक हो सकता है। दरअसल शुरुआत में ही शुक्र, केतु और मंगल का आपकी राशि में होना कुछ मानसिक परेशानियों का कारण बन सकता है। हो सकता है इस समय आप घरेलु अशांति से तनावग्रस्त हों। जनवरी के अंत में राशि स्वामी शनि का परिवर्तित होना आपके लिये अच्छा है। इस समय आप ऊर्जा से भरपूर रहें इसकी उम्मीद की जा सकती है।

फरवरी में बृहस्पति के कन्या राशि में वक्री होने से आपकी चिंताएं दूर हो सकती हैं। परिवार में शांति व परिजनों का सहयोग आपको सुकून दे सकता है। इसके पश्चात शुक्र व शनि के वक्री होने से अप्रैल का महिला आपके लिये थोड़ी परेशानी बढ़ाने वाला हो सकता है। इस समय आप तनावग्रस्त हो सकते हैं। अचानक बढ़े खर्चे आपकी इस चिंता का कारण हो सकते हैं।

जून में बृहस्पति के मार्गी होने पर आप अपनी सेहत में सुधार महसूस कर सकते हैं। अगस्त के अंतिम सप्ताह तक आपकी सेहत सामान्य बनी रहने के आसार हैं। यदि पिछले लंबे समय से आप किसी बिमारी से झूझ रहे हैं तो शनि के वृश्चिक राशि में मार्गी होने पर उसमें सुधार के कुछ आसार नजर आ सकते हैं।

आपकी सेहत में सितंबर के महीने में अपेक्षा से अधिक सुधार महसूस होगा इस महीने में लंबे समय से आपकी राशि में विचरण कर रहे केतु अपनी राशि परिवर्तित करेंगें जिनके प्रभाव से आपकी सेहत बहुत अच्छी होने की संभावना है। यहां आपको लंबें समय से चली आ रही किसी बिमारी से निजात मिल सकती है। उस पर इसी महीने बृहस्पति का राशि परिवर्तन भी आपकी खुशियों को बढ़ाने वाला रहने की उम्मीद है जिससे आपका स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहने के आसार हैं।

अक्तूबर में राशि स्वामी शनि का पुन: परिवर्तन भी आपके लिये स्वास्थ्यवर्धक रहने के आसार हैं। वर्ष का बाकि बचा समय भी आप भरपूर उर्जा के साथ व्यतीत कर सकते हैं।

कुल मिलाकर सेहत के मामले में वर्ष 2018 कुछ मामूली मानसिक चिंताओं को छोड़ दें तो आपके लिये एक तंदुरुस्त साल रहने के आसार हैं। विद्वान ज्योतिषाचार्यों से विकट समय में परामर्श कर ग्रह शांति के उपाय अपनाकर आप अपनी परेशानियों को कम कर सकते हैं।

कुंभ वित्त राशिफल 2018

वर्ष 2018 में वित्तीय तौर पर आप काफी समृद्ध हो सकते हैं। वर्ष के आरंभ का समय राशि में शुक्र, केतु व मंगल के एक साथ होने पारिवारिक जीवन में अशांति तो ला सकता है लेकिन वित्तीय स्थिति इस समय ठीक-ठाक रहने के आसार हैं। अगर पैसों के मामले में वर्ष की शुरुआत धीमी भी होती है तो जनवरी के अंत में राशि स्वामी शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही इसमें तेजी आने के आसार हैं। दरअसल शनि इस समय आपकी राशि से 11वें रहेंगें जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होने के संकेत हैं। इस समय आप अपने जीवन की बुनियादी और विलासिता की जरुरतों को पूरा करने के लिये भी पैसे खर्च कर सकते हैं जिनसे आपका जीवन समृद्ध और सुगम होने के आसार हैं। इस समय व्यापार में भी आप पैसा लगा सकते हैं, लेकिन तुरंत मुनाफा मिलने की उम्मीद न ही करें तो अच्छा है, भविष्य में इसका पूरा फायदा आपको मिल सकता है।

फरवरी में बृहस्पति का कन्या राशि में वक्री होना भी आपकी आर्थिक स्थिति के लिये काफी अच्छा हो सकता है। इस समय गुरुजनों व परिवार के बड़े-बुजूर्गों का भरपूर सहयोग आपको मिल सकता है जिसके कारण भविष्य में धन प्राप्ति को योग भी बन सकते हैं।

अप्रैल में आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी डगमगा सकती है इस समय शुक्र व शनि के वक्री होने से आपके खर्चों में अचानक बढ़ोतरी हो सकती है। किसी से कर्ज लेना आपके लिये बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। जितनी लंबी चादर आपके पास है उतने ही पांव पसारेंगें तो बेहतर रहेगा। विद्वान ज्योतिषाचार्यों से शुक्र व शनि के वक्री प्रभाव से बचने के उपाय अवश्य जान लें। यह आपकी हानि को कम कर सकता है।

जून में बृहस्पति का मार्गी होना आपके लिये शुभ संकेत हो सकता है। इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है। कुछ अनुभवी व्यक्तियों के मार्गदर्शन से आपको व्यवसाय में लाभ मिल सकता है। नौकरी करने वाले जातकों की आर्थिक स्थिति में भी वरिष्ठ अधिकारियों की कृपा से सुधार हो सकता है यानि पदोन्नति के आसार बन सकते हैं। यदि अभी तक आप अपनी तरक्की में किसी तरह की बाधा को महसूस कर रहे हैं तो

अगस्त में शनि के वृश्चिक राशि में मार्गी होने के साथ ही ये अड़चने दूर हो सकती हैं। सितंबर में केतु का आपकी राशि को छोड़कर जाना और बृहस्पति का तुला में आना आपके लिये बहुत भाग्यशाली रहने के आसार हैं। यह आपके व्यापार, आपके पद, आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि करने वाला हो सकता है। अकतूबर में शनि का पुन: परिवर्तन आपके लिये लाभदायक रहने के आसार हैं।

कुल मिलाकर वर्ष के शुरुआती दिनों व अप्रैल से जून तक के समय में, थोड़ी सावधानी रखें तो 2018 वित्तीय दृष्टि से आपके लिये बहुत अच्छा रहने के आसार हैं।

कुंभ करियर राशिफल 2018

कुंभ राशि के जातकों के लिये वर्ष 2018  व्यक्तिगत से लेकर व्यावसायिक जीवन तक उन्नति करने का वर्ष रहने के आसार है। करियर में भी कुंभ जातक एक नया मुकाम इस वर्ष हासिल कर सकते हैं। वर्ष के आरंभ में पारिवारिक स्तर पर कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है जिससे आपका कामकाजी जीवन भी प्रभावित होने के आसार हैं। जनवरी के अंत में जैसे ही राशि स्वामी शनि का परिवर्तन होगा यह आपके करियर में दूरगामी सकारात्मक परिणाम लेकर आ सकता है। विशेषकर स्वयं का व्यवसाय करने वाले जातकों के लिये यह समय शुभ कहा जा सकता है। इस समय नई परियोजना की शुरुआत करने से सफलता मिल सकती है।

फरवरी में गुरु के कन्या राशि में वक्री होने पर वरिष्ठ अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिलने के आसार हैं। इस समय कार्यस्थल पर आपकी मेहनत व रचनात्मकता आपको तरक्की दिला सकती है। लेकिन अपने कार्य को अच्छे से समझकर ही उसे पूरा करने की ओर बढ़ें।

अप्रैल में शुक्र व शनि के वक्री होने से करियर में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। व्यवसायी जातकों को आर्थिक हानि उठानी पड़ सकती है या फिर किसी नई परियोजना को शुरु करने में धन की कमी आड़े आ सकती है। आपके लिये सलाह है कि कर्ज उठाकर कोई कार्य प्रारंभ न करें। जितना आपका सामर्थ्य हो उसके हिसाब से ही पैसा लगाना उचित रहेगा अन्यथा आपको भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

जून में बृहस्पति का मार्गी होना आपके लिये कुछ नये रास्तों को खोल सकता है। विद्यार्थियों को इस समय अपार सफलता मिल सकती है। प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। अपने गुरूजनों व बड़ों का सम्मान करें, लाभ मिल सकता है।

अगर इस समय भी आपकी बाधाएं दूर नहीं होती हैं तो अगस्त के अंत में राशि स्वामी शनि के वृश्चिक राशि में मार्गी होने से ये बाधाएं दूर हो सकती है। सितंबर में केतु का आपकी राशि को छोड़कर जाना भी लंबे समय से अटकी परियोजनाओं को पूरा करने में मददगार हो सकता है। साथ ही इसी महीनें में बृहस्पति का राशि बदलना भी आपके लिये नये अवसर लेकर आ सकता है। इस समय आपके करियर में परिवार का कोई बुजूर्ग या आपके कार्यक्षेत्र का कोई अनुभवी मित्र आपके मार्गदर्शक की भूमिका निभा सकता है। ऊंचे पद व प्रतिष्ठा की चाह रखने वाले जातकों की कामना भी पूरी हो सकती है। अक्तूबर में शनि का पुन: राशि बदलना आपकी तरक्की के नये रास्ते खोलने का काम कर सकता है।

कुल मिलाकर वर्षांत तक आप अपने आपको करियर में एक नये पायदान पर खड़ा हुआ देख सकते हैं। बशर्ते आप समय-समय पर मिलने वाले अवसरों को भुना सकें व विकट परिस्थितियों में संयम को बनायें रखें। विद्वान ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करना भी आपके लिये लाभदायक रहेगा।