Varshik Makar Rashi Bhavishya 2018, Makara Rashifal / Rashiphal 2018, Janma Rasi Predictions: Capricorn

Makar (Capricorn) Rashi Bhavishya 2018


Makar Rashi Bhavishya
मकर राशि के बारे में (Dec 22 - Jan 20)


मकर राशिफल 2018

वर्ष 2018 आपके लिये एक बेहतर वर्ष साबित हो सकता है। वर्ष की शुरुआत आप काफी धूमधाम से कर सकते हैं। लेकिन इस समय बुध के धनु राशि में वक्री रहने के कारण अपनी वाणी पर ज़रूर आपको नियंत्रण रखने की आवश्यकता होगी। इस समय यदि वर्तमान नौकरी को बदलने का विचार बना रहे हैं या फिर, घर बदलना चाहते हैं या कहीं साक्षात्कार के लिये जाना हो तो यदि संभव हो तो कुछ समय के लिये इसे स्थगित कर दें। यदि जाना ही पड़े तो विद्वान ज्योतिषाचार्यों से वक्री बुध के नकारात्मक प्रभाव से बचने का उपाय अवश्य करें। बुध के मार्गी जो कि जल्द ही जो जायेंगें, होने पर आपको इन कार्यों में सफलता मिल सकती है।

जनवरी के अंत में राशि स्वामी शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही आप पर साढ़ेसाती का प्रथम ढ़ैय्या आरंभ होगा। चूंकि शनि आपका राशि स्वामी है इसलिये यह आपके लिये नुक्सान दायक नहीं बल्कि सामान्य रुप से फलदायी ही रहने के आसार हैं।

वहीं फरवरी में बृहस्पति के कन्या राशि में वक्री रहने पर पेट संबंधी रोग होने की संभावना भी बढ़ सकती हैं। अपने खान-पान पर अवश्य ध्यान दें। निर्णयों को लेने में सावधानी रखें, बृहस्पति के वक्री प्रभाव से आपकी बुद्धि नकारात्मक हो सकती है जिससे कुछ गलत निर्णय भी आप ले सकते हैं।

अप्रैल में बुध चूंकि मेष राशि में वक्री होंगे और इसी समय शनि भी वक्री होंगे बुध का वक्री प्रभाव आप पर सामान्य रहने के आसार हैं तो शनि भी आपके लिये आंशिक रुप से इस समय फलदायी होंगें यानि राशि स्वामी भी ज्यादा लाभ आपको इस समय नहीं देंगें।

जून में बृहस्पति के मार्गी होने पर आपकी समस्याओं का समाधान होने के आसार हैं विशेषकर आपके स्वास्थ्य में आयी दिक्कतें इस समय दूर हो सकती हैं और आप एक नई ऊर्जा के साथ कार्यों को अंजाम दे सकते हैं। जुलाई के दूसरे सप्ताहांत के निकट मंगल का कर्क राशि में प्रवेश करना आपके शत्रुओं को सक्रिय कर सकता है जिससे कुछ क्षणिक बाधाएं आपके कार्यों में आ सकती हैं।

सितंबर के दूसरे सप्ताह के मध्य में केतु आपकी राशि में दाखिल होंगे यह समय शुरुआत में थोड़ा कष्टदायक हो सकता है लेकिन कुछ समय उपरांत आपको बड़ी सफलताएं भी इसके प्रभाव से मिल सकती हैं। लेकिन केतु कई बार सर्पदंश का कारण भी बनता है इसलिये अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। सर्पदंश से बचने के लिये भगवान भोलेनाथ की पूजा कर सकते हैं। इसके साथ ही इसी सप्ताहांत पर बृहस्पति का तुला राशि में आना आपका भाग्योदय कहा जा सकता है। इस समय आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में लाभ मिलने के आसार हैं।

करियर और आर्थिक स्तर पर यह समय उन्नति का रहने की संभावना है। धार्मिक कार्यों के प्रति भी इस समय आपका रूझान हो सकता है। प्रेमपाश में बंधे जातक परिणय सूत्र में भी इस समय बंध सकते हैं।
अक्तूबर में शनि का परिवर्तन वर्ष के पूर्वाध में हुए सारे नुक्सान की भरपाई कर सकता है। विद्यार्थियों पर पूरे वर्ष बृहस्पति की अपार कृपा रहने के आसार हैं।

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि वर्ष 2018 आपके लिये एक बेहतरीन साल रह सकता है। विद्वान ज्योतिषाचार्यों से परामर्श कर ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव से बचने का उपाय करें, अपनी सेहत के प्रति सचेत रहें। आर्थिक उन्नति व प्रेम के पथ में सफलता आपके कदम चूम सकती है।

मकर प्रेम राशिफल 2018

प्रेम के मामले में मकर जातक वर्ष 2018 में काफी धनी हो सकते हैं। आपके जीवन प्रेम का पुष्प खिलने की पूरी संभवानाएं हैं। हालांकि वर्ष के आरंभ में ही धनु राशि में बुध का वक्री होना आपकी वाणी में कुछ कड़वाहट ला सकता है जिससे आपके संबंध प्रभावित हो सकते हैं। लेकिन यह थोड़ी सावधानी रखकर आप इस स्थिति पर काबू पा सकते हैं क्योंकि यह स्थिति ज्यादा लंबे समय तक नहीं रहेगी। जनवरी के अंत में राशि स्वामी शनि का परिवर्तन आपके लिये साढ़ेसाती का प्रारंभ होगा। लेकिन आपके प्रेमजीवन पर इसका प्रभाव सामान्य रहने के आसार हैं। हालांकि कुछ समय के लिये हो सकता है आप अपने साथी को लेकर परेशान रहें लेकिन अपनी बुद्धि और विवेक से आप इस पर काबू पा सकते हैं।

फरवरी में बृहस्पति के कन्या राशि में वक्री होने से भी कुछ नकारात्मकता आ सकती है इसलिये आपको अपने रिश्तों की अहमियत समझनी होगी। जितना हो सके किसी के बहकावे में आकर कोई निर्णय लेने से बचें।

अप्रैल में बुध व शनि भी वक्री होंगें लेकिन आपके प्रेमजीवन पर इसका प्रभाव नगण्य रहने के आसार हैं। जून में बृहस्पति के मार्गी होने पर यदि पूर्व में रिश्तों में कड़वाहट आयी है तो वह दूर हो सकती है। जुलाई में मंगल के प्रभाव से कोई कबाब में हड्डी बन सकता है। लेकिन अपनी सूझ-बूझ से आप इस स्थिति से निपट सकते हैं।

सितबंर में केतु आपकी राशि में दाखिल होंगे और सितंबर में ही बृहस्पति भी तुला राशि में प्रवेश करेंगें यह समय आपके जीवन के प्रत्येक क्षेत्र के लिये भाग्यशाली हो सकता है विशेषकर बृहस्पति के प्रभाव से अविवाहित जातकों के विवाह में आ रही बाधाएं दूर होने व उनके परिणय सूत्र में बंधने के आसार बन सकते हैं।

अक्तूबर के अंत में राशि स्वामी शनि पुन: धनु राशि में दाखिल होंगे। वर्षांत तक आपका प्रेमजीवन अच्छा रहने के आसार हैं। इस वर्ष खुद का घर या गाड़ी खरीदना भी आपके प्रेमजीवन में एक नया उत्साह लेकर आ सकता है।

इस वर्ष जीवन साथी के साथ लंबी यात्रा पर जाने का कार्यक्रम भी आपके लिये यादगार रह सकता है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि आपका प्रेमजीवन 2018 में खुशियों से महक सकता है बशर्ते आप किसी की बातों में आकर स्वयं अपने पैरों में कुल्हाड़ी न मार बैठें।

मकर स्वास्थ्य राशिफल 2018

स्वास्थ्य के मामले 2018 आपके लिये थोड़ा चिंताजनक हो सकता है। इस वर्ष आपको सिर, नेत्र, कान, मुंह आदि के रोग होने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं। वर्ष के आरंभ में बुध के धनु राशि में वक्री होने से अपनी वाणी में संयम रखने की आवश्यकता हो सकती है। जनवरी के अंत में आप पर शनि की साढ़ेसाती का पहला ढ़ैय्या आरंभ होगा लेकिन शनि के राशि स्वामी होने के कारण इसके कुल मिलाकर सकारात्मक रहने की उम्मीद कर सकते हैं।

फरवरी में कन्या राशि में बृहस्पति के वक्री होने से आपको पेट संबंधी रोग की शिकायत हो सकती है। इस समय आपके लिये जरुरी है कि अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें। शनि व वक्री बृहस्पति के प्रभाव से मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है लेकिन अपनी सूझ-बूझ और धैर्य से इसे नियंत्रित भी कर सकते हैं।

अप्रैल में बुध, शुक्र व शनि वक्री होंगे लेकिन आप पर इसका प्रभाव सामान्य बना रहेगा लेकिन बृहस्पति के प्रभाव से स्वास्थ्य के प्रति चिंता बनी रह सकती है। जून में जैसे ही बृहस्पति मार्गी होंगे आपकी सेहत में सुधार हो सकता है।

जुलाई में मंगल का कर्क राशि में आना आपके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। कुछ विरोधियों के कारण आपका मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है। लेकिन इन हालातों से निपटने का सामर्थ्य भी आप जुटा सकते हैं। विशेषकर बड़े भाई या किसी खास दोस्त का समर्थन व सहयोग आपको संबल प्रदान कर सकता है।

सितंबर में राहु-केतु और बृहस्पति का परिवर्तन आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। दरअसल केतु इस समय आपकी राशि में प्रवेश करेंगें तो बृहस्पति की पंचम दृष्टि आपकी राशि पर पड़ेगी जो कि आपके शरीर के लिये ठीक नहीं है। केतु व बृहस्पति अन्य क्षेत्रों में लाभकारी रहने के आसार हैं लेकिन केतु के प्रभाव से कई बार सर्पदंश झेलना पड़ सकता है इसलिये यह आपके लिये चिंताजनक हो सकता है। इससे बचने के लिये भगावन शिव शंकर की आराधना करें।

अक्तूबर में शनि पुन: धनु राशि में आ जायेंगे जिससे आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव हो सकते हैं।
आपके लिये सलाह है कि वर्ष 2018 में शनिदेव सहित अन्य ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिय विद्वान ज्योतिषाचार्यों परामर्श कर समस्याओं का समाधान जानें।

मकर वित्त राशिफल 2018

कहते हैं पैसा हाथ का मैल है इसलिये वह ठहरता भी नहीं है.. लेकिन पैसे के आने और जाने के बीच बहुत कुछ अच्छा बुरा भी होता है... अच्छा यह होता है कि हम अपने जीवन स्तर को ऊपर उठाने और एक सम्मानजनक जीवन जीने लायक सुविधाएं जुटाने का प्रयास करते हैं तो बुरा पहलू यह होता है कि कई बार बिना सोचे समझें अनावश्यक चीज़ों पर व्यर्थ में पैसा बहा देते हैं। वर्ष 2018 में आपके साथ दोनों स्थितियां हो सकती हैं लेकिन यह आप पर निर्भर करेगा कि आप क्या चुनते हैं। अपने विवेक से काम लेकर जीवन स्तर को समृद्ध बनाते हैं या पैसे की बेकद्री कर उसे क्षणिक खुशी के लिये व्यर्थ बहाते हैं। वर्ष के शुरुआत में बुध का धनु राशि में वक्री होना लाभ कमाने के अवसर ला सकता है लेकिन यहां पर स्थिति जुए के समान होगी इसलिये इस समय किसी तरह का रिश्क न ही लें तो बेहतर है। वहीं जनवरी के अंत में राशि स्वामी के शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही आप पर साढ़ेसाती का प्रथम चरण आरंभ होगा। हालांकि इस वर्ष शनि का परिवर्तन आपके लिय लाभकारी रहने के आसार हैं और भूमि, मकान या वाहन की खरीददारी कर सकते हैं। आपके लिये सलाह है कि पैसा सोच समझकर ज़रूरी चीज़ों पर खर्च करें क्योंकि स्वास्थ्य को लेकर भी आपके खर्च बढ़ सकते हैं।

फरवरी में बृहस्पति का कन्या में वक्री होना आपके अनावश्यक खर्चों में बढ़ोतरी कर सकता है जो कि चिंता का विषय हो सकता है।

अप्रैल में बुध व शुक्र का वक्री होना शायद आपकी वित्तीय स्थिति को प्रभावित न करे, लेकिन शनि का वक्री होना आपके लाभ में कमी तो बृहस्पति का वक्री रहना आपके खर्च में बढ़ोतरी करने वाला हो सकता है।

जून में बृहस्पति के मार्गी होने पर आपकी आर्थिक स्थिति में भी कुछ सुधार हो सकता है लेकिन मुख्य बदलाव जिसमें अब तक आपकी सारी आर्थिक तंगी दूर हो सकती है वह होने के आसार हैं सितंबर में। इस समय केतु आपकी राशि में आने व बृहस्पति के तुला मे चले जाने पर आपका भाग्योदय होने के आसार हैं। हर ओर से आपको लाभ मिलने व आपके मालामाल होने के आसार बन सकते हैं। अक्तूबर के अंत में शनि का धनु में पूर्ण रुप से आना भी आपके आर्थिक जीवन के लिये अच्छा ही रहने के आसार हैं।

कुल मिलाकर वर्ष का पूर्वाध उतार-चढ़ाव वाला तो उतर्राध मुनाफा देने वाला रह सकता है। वर्षांत तक आप अपने जीवन में आयी समृद्धि का अहसास कर सकते हैं। आपके लिये सलाह है कि वर्ष 2018 के पूर्वाध में आर्थिक नुक्सान को कम करने के लिये शनिदेव की शांति के लिये विद्वान ज्योतिषाचार्यों से शांति पाठ करवायें। अनावश्यक खर्चों से बचने की कोशिश करें।

मकर करियर राशिफल 2018

मकर जातकों के करियर के मामले में वर्ष 2018  की शुरुआत थोड़ी निराशाजनक हो सकती है, इस समय धनु राशि में बुध के वक्री होने से आपको अपने कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के अवसर तो सुलभ हो सकते हैं लेकिन इनके स्थायीत्व की अनिश्चितता हो सकती है इसलिये जल्दबाजी में कोई कदम न ही उठायें तो बेहतर है दूसरा इस समय वक्री बुध का प्रभाव आप पर नकारात्मक विचार हावि हो सकते हैं जिस कारण साक्षात्कार आदि देते समय आपके लिये थोड़ी मुश्किल हो सकती है इसलिये संयम से काम लें और संभव हो तो अपने साक्षात्कार या स्थान परिवर्तन के निर्णय को कुछ समय के लिये स्थगित कर दें। जनवरी के अंत में वैसे तो राशि स्वामी शनि के परिवर्तन से आप पर शनि की साढ़ेसाती का प्रथम चरण आरंभ हो रहा है लेकिन यह आपके लिये शुभ फलदायी रहने के आसार हैं। इस समय आपको अपने कार्यक्षेत्र में सफलता मिल सकती है।

फरवरी में बृहस्पति के कन्या राशि में वक्री होने से भी नकारात्मक प्रभाव आपकी बुद्धि पर पड़ सकते हैं और आप कोई गलत निर्णय ले सकते हैं। इस समय निवेश करना मकर व्यवसायियों के लिये शुभ नहीं कहा जा सकता है।

जून तक का समय आपके लिये उतार-चढ़ाव का समय रहने के आसार हैं लेकिन जून में बृहस्पति के मार्गी होने से आपके करियर में सब ठीक होने के आसार हैं। कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन सराहनीय रह सकता है। बड़े पद की चाह रखने वाले जातकों को मनपसंद पद की प्राप्ति हो सकती है। व्यापार में भी धनवृद्धि होने के आसार हैं।

जुलाई में मंगल जैसे ही कर्क राशि में आयेंगें वैसे ही कोई शत्रु या प्रतिद्वंदी आपको मात देने की कोशिश कर सकता है, आपके पद व प्रतिष्ठा को हानि पंहुचाने की चेष्टा भी हो सकती है लेकिन थोड़ी सी सतर्कता और कठिन मेहनत से अपने काम पर फोकस रखते हुए आप इस चुनौति का सामना कर सकते हैं।

सितंबर में राहु-केतु राशि परिवर्तन करेगें, केतु तो आपकी राशि में ही प्रवेश करेंगें जिस कारण शुरुआती समय में थोड़ी कठिनाई के बाद यह आपके करियर में बड़ी सफलता लेकर आ सकते हैं। केतु व बृहस्पति के मिले जुले प्रभाव से आपको करियर के प्रत्येक क्षेत्र में अपार सफलता मिलने की संभावना है। अक्तूबर में शनि का धनु राशि में पुन: आगमन आपके करियर के लिये शुभ संकेत कहा जा सकता है।

लेकिन यदि शरीर स्वस्थ रहे तभी आप मन लगाकर पूरी ऊर्जा के साथ कार्य कर सकते हैं आपका स्वास्थ्य ही इस वर्ष आपके करियर के लिये बड़ी चुनौति बन सकता है इसलिये लापरवाही बिल्कुल न करें। ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिये ज्योतिषाचार्यों परामर्श कर आवश्यक उपाय अपनायें।