Varshik Simha Rashi Bhavishya 2018, Singh Rashifal / Rashiphal 2018, Janma Rasi Predictions: Leo

Simha (Leo) Rashi Bhavishya 2018


Simha Rashi Bhavishya


सिंह राशि के बारे में (Jul 23 - Aug 22)  


सिंह राशिफल 2018

2018 सिहं राशि वालों के लिये बहुत शुभ रहने के आसार हैं। वर्ष का राजा सूर्य है जो कि सिंह राशि का स्वामी होता है। इस वर्ष कुछ अवसर तो आपको ऐसे मिल सकते हैं जिनमें आप अपने शत्रुओं से भी काम निकलवा सकते हैं।

जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में शनि का परिवर्तन आपके लिये शुभ शुरुआत कहा जा सकता है। पंचम का शनि आपके आत्मविश्वास में वृद्धि करने वाला तो है ही साथ ही अपनी बुद्धि व विवेक से यदि आप काम लेते हैं तो आप अपने जीवन में उन्नति के पथ पर अग्रसर हो सकते हैं। हालांकि फरवरी के प्रथम सप्ताहांत पर जैसे ही बृहस्पति कन्या में वक्री होंगें आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता होगी। परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है लेकिन इसकी भी पूरी संभावनाएं हैं कि इस विवाद के अंत में निर्णय आपके पक्ष में हों यानि आपको इस विवाद में लाभ मिलने के पूरे-पूरे आसार हैं। वहीं वर्ष 2018 का शुरुआती समय आपके लिये इस मायने भी खास हो सकता है कि शुरुआती महिनों में सरकारी योजनाओं से आपको लाभ मिल सकता है। यहां तक यदि आप अपने लिये घर का सपना संजो रहे हैं तो यह सपना भी भी इस समय में आपका पूरा हो सकता है।

लेकिन शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर आपको थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता भी होगी। छोटी-मोटी बिमारियां आपके लिये परेशानी खड़ी कर सकती हैं। भावनात्मक रुप से भी आपको चोट पहुंच सकती हैं विशेषकर प्यार में धोखा मिलने से आप कुछ समय के लिये तनावग्रस्त भी हो सकते हैं। यदि आप परिणय सूत्र में बंधने का विचार कर चुके हैं तो आपके वैवाहिक योग में भी विघ्न पड़ने की पूरी संभावना है। दरअसल अप्रैल में बुध और शनि का वक्र होना आपके आत्मविश्वास को कमजोर व आपकी एकाग्रता को भंग कर सकता है जिस कारण आप हो सकता है कुछ गलत निर्णय भी ले इसलिये इस समय आपके लिये यही सलाह है कि अपने मन को भटकने न दें व ध्यान और योग के लिये भी कुछ समय अवश्य निकालें।

इसके बाद सितंबर का समय आपके लिये एक बार फिर मुश्किलें खड़ी कर सकता है। यहां से आपको अपना हर कदम फूंक-फूंक कर रखने की आवश्यकता होगी। दरअसल सितबंर के दूसरे सप्ताह के मध्य में राहू-केतु अपनी राशि परिवर्तित करेंगें जो आपके लिये बिल्कुल भी शुभ नहीं कहे जा सकते। हालांकि सप्ताहांत पर बृहस्पति का भी राशि परिवर्तन आपके पराक्रम में होगा लेकिन यह भी आपके लिये विशेषकर व्यक्तिगत जीवन में तो कुछ खास नहीं कर पायेगा। साल के अंत तक आप आशंकित रह सकते हैं, एक अनजाना भय भी आपको सता सकता है। आपका आत्म विश्वास भी कमजोर रहने के आसार हैं साथ ही आपके स्वास्थ्य में भी गिरावट महसूस कर सकते हैं। कामकाजी जीवन में हो सकता है कुछ अच्छी खबर भी आपको मिलें। लेकिन वर्ष 2018 का अंतिम हिस्सा हो सकता है आपके लिये उत्साहजनक न रहे।

कुल मिलाकर वर्ष की शुरुआत तो आपके लिये अच्छी रहने के आसार हैं लेकिन साल का अंत आपके लिये शुभ नहीं कहा जा सकता।

सिंह प्रेम राशिफल 2018

सिंह जातकों के लिये प्रेम के मामले में वर्ष 2018 सुखद कम दुखद अधिक रहने के आसार हैं। वर्ष के शुरुआती हिस्से में भले आपको नये संबंध स्थापित करने के भरपूर अवसर प्राप्त हों लेकिन ये संबंध लंबे समय तक टिके रहेंगें इसकी संभावनाएं कम ही हैं। दरअसल जनवरी के अतिंम सप्ताह में शनि का परिवर्तन आपके प्रेम जीवन के लिये भी अच्छा रहने के आसार हैं। जो जातक अविवाहित हैं और अभी तक किसी के प्रेमपाश में नहीं पड़े हैं उनके लिये तो यह बहुत ही सुनहरे अवसर लेकर आने वाला साबित हो सकता है।

फरवरी के आरंभ में ही गुरु का कन्या में वक्री होना आपके संबंधों में प्रगाढ़ता लाये इसकी उम्मीद कर सकते हैं। हालांकि हो सकता है दूसरे कामों में व्यस्त होने के कारण अपने साथी के लिये समय निकालना थोड़ा मुश्किल हो लेकिन थोड़ी सूझ-बूझ से आप अपने साथी को विश्वास में ले सकते हैं। अप्रैल में जैसे ही बुध व शनि वक्री होंगें अचानक आपको अपने प्रेम संबंध सतही नजर आ सकते हैं हो सकता है अपने साथी पर से आपका विश्वास हट जाये या फिर आपको अपने साथी की सच्चाई पता चल जाये और आपको अपने संबंध बेमानी लगने लगें। कुल मिलाकर इस समय आपको अपनी संवेदनाओं पर काबू रखने की आवश्यकता होगी ताकि आवेश में आकर किसी तरह का गलत निर्णय आप न लें। साथ ही अपने आपको प्यार की मार सहने के लिये भी तैयार कर लें तो बेहतर रहेगा। यदि आप परिणय सूत्र में बंधने का विचार कर रहे हैं तो आपके विवाह योग में भी विघ्न पड़ सकता है।

मई में बुध के मार्गी होने के साथ ही आपका उम्मीद की किसी नई किरण से साक्षात्कार हो सकता है। सितंबर तक फिर से आप मधुर संबंधों के साथ प्रेमजीवन का आनंद ले सकते हैं। लेकिन सितंबर के दूसरे सप्ताह के मध्य में राहू आपकी राशि से 12 वें स्थान पर होंगें जो कि आपके लिये नुक्सान दायक हो सकता है। इस समय आप अपने प्रेम संबंधों को लेकर भी आशंकित हो सकते हैं। सप्ताहांत पर बृहस्पति भी अपनी राशि में परिवर्तन करेंगें जिससे एक बार फिर से आपको अपने संबंध बेहतर होने के आसार नजर आ सकते हैं। लेकिन साल के अंत तक असमंजस की स्थिति बनी रहने के आसार हैं।

कुल मिलाकर प्रेम जीवन के लिहाज से 2018 आपके लिये बहुत उत्साही तो नहीं कहा जा सकता लेकिन कहते हैं जीवन का असली मजा तभी आता है जब उसमें उतार-चढ़ाव हों, सीधा सपाट और सरल जीवन तो बोरीयत भी ला सकता है इसलिये तमाम उतार-चढ़ावों से जुझूते हुए एक बेहतर प्रेमजीवन की उम्मीद आप कर सकते हैं।

सिंह स्वास्थ्य राशिफल 2018

स्वास्थ्य के लिहाज से वर्ष 2018 में सिंह जातकों थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता पड़ सकती है। हालांकि साल के शुरुआती 6 महीनों तक मामूली शारीरिक समस्याओं को छोड़ दें अच्छा रहने की उम्मीद की जा सकती है। लेकिन मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिये आपको कुछ अतिरिक्त सतर्कता रखनी होगी। दरअसल जनवरी के अंत में शनि का राशि परिवर्तन करना आपके स्वास्थ्य के लिये अच्छा रहने के आसार हैं। इस दौरान यदि आप थोड़ी बहुत मानसिक परेशानियां झेल रहे हैं तो उनसे निजात मिल सकती है। फरवरी में गुरु का कन्या में वक्री होना परिजनों के स्वास्थ्य के प्रति आपको चिंतित कर सकता है विशेषकर भाई-बहनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। अप्रैल में बुध व शनि के वक्री होने से छोटी मोटी बिमारियां आपको परेशान कर सकती हैं साथ ही अपने किसी खास के हाथों धोखा खाने से आप तनावग्रस्त हो सकते हैं।

हालांकि मई के प्रथम सप्ताह में बुध के मार्गी होने के साथ ही आप खुद को स्वस्थ एवं स्वयं में एक नई ऊर्जा के संचार को महसूस कर सकते हैं। सितंबर तक का समय आपके लिये काफी ऊर्जावान रहने के आसार हैं। लेकिन सितंबर के दूसरे सप्ताह के मध्य में राहू-केतु के राशि परिवर्तन के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी कुछ चुनौतियां भी आपको मिल सकती हैं। हो सकता है अपने किसी करीबी का स्वास्थ्य आपके लिये चिंता का विषय बने। इसी सप्ताह के अंत में गुरु भी अपनी राशि परिवर्तित करेंगें। ऐसे में अपने छोटे भाई-बहनों या फिर संतान पक्ष के स्वास्थ्य को लेकर आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं।

साल के बाकि बचे समय में आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आते रहेंगें। हो सकता है बिमारी की हालत में ही आपको साल 2018 को विदाई देनी पड़े। बेहतर होगा ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिये विद्वान ज्योतिषाचार्यों से परामर्श कर उचित उपाय कर लें ताकि 2018 को अच्छे स्वास्थ्य के साथ भरपूर सकारात्मक ऊर्जा के साथ व्यतीत कर सकें।

सिंह वित्त राशिफल 2018

2018 में सिंह जातकों की वित्तीय स्थिति मिली जुली रहने के आसार हैं। वर्ष का पूर्वार्द्ध जहां इनके लिये काफी उत्साहजनक रहने के आसार हैं तो वहीं उत्तरार्द्ध में इनकी नैया डगमगा सकती है। जनवरी महीने के अंत में शनि राशि परिवर्तन करेंगें जो कि सिंह जातकों के लिये शुभ कहा जा सकता है। इस समय ये किसी भी तरह का जोखिम उठाने को तैयार हो सकते हैं जिससे इन्हें काफी मुनाफा मिलने के आसार भी हैं। संपत्ति संबंधी मामलों के लेन-देन में भी काफी लाभ मिलने की संभावना है। वहीं पैतृक संपत्ति को लेकर यदि विवाद चल रहा है तो उसका फैसला भी आपके पक्ष में आ सकता है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होने के आसार हैं। इसके अलावा इसी समय आपको सरकारी योजनाओं से भी लाभ मिल सकता है। यदि आपने अपना खुद का घर बनाने की योजना बना रखी है तो उसे अमलीजामा पहनाने के लिये भी यह समय उचित है।

अप्रैल में बुध व शनि के वक्री होने के चलते आपको थोड़ा संभलकर चलने की आवश्यकता पड़ सकती है इस समय अपनी जेब संभाल कर रखें, व्यर्थ के खर्च बढ़ने की संभावनाएं हैं। इस समय निवेश ना ही करें तो बेहतर होगा अगर लाभ की ज्यादा संभावनाएं नजर आ रही हों तो विशेषज्ञों से सलाह लेकर आगे बढ़ सकते हैं लेकिन यह समय निवेश के लिये उचित नहीं कहा जा सकता। दरअसल इस समय आपकी निर्णय लेने की क्षमता ग्रहों के प्रभाव से नकारात्मक हो सकती है इसलिये जो भी फैसला लें वह सोच समझकर ही लें तो अच्छा रहेगा।

मई से सितंबर तक का समय फिर से कुछ अच्छे समाचार लेकर आ सकता है लेकिन सितंबर के दूसरे सप्ताह से आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं। राहू आपकी राशि से 12वें घर में आ जायेंगें जो कि आर्थिक रुप से आप के लिये हानिकारक रहने के संकेत हैं। इसके बाद सप्ताहांत में बृहस्पति आपके पराक्रम में आ जायेंगें जो कि आर्थिक तौर पर आपके लिये अच्छा हो सकता है। 2018 का बाकि समय आपके लिये ठीक-ठीक रहने के आसार हैं। ना ज्यादा उत्साही और ना ज्यादा निरुत्साही।

कुल मिलाकर आर्थिक तौर पर देखा जाये तो वर्ष 2018 आपके लिये एक अच्छा वर्ष साबित हो सकता है बशर्ते ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव से बचने के उचित उपाय आप हमारे ज्योतिषाचार्यों से जान सकते हैं।

सिंह करियर राशिफल 2018

करियर के लिहाज सिंह जातकों के लिये इस वर्ष भविष्य की नींव मजबूत होने के पूरे आसार हैं। वर्ष की शुरुआत में ही सिंह जातक आकर्षक अवसरों का भरपूर लाभ उठा सकते हैं। दरअसल जनवरी के अंत में शनि का परिवर्तन सिंह जातकों के लिये बहुत ही भाग्यशाली हो सकता है। यदि इस समय प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम आते हैं तो आपको खुशी मनाने का मौका मिल सकता है। साथ ही जो जातक कहीं साक्षात्कार के लिये जाना चाहते हैं अपने आत्मविश्वास से बाजी मार सकते हैं। व्यवसायी जातकों के लिये भी यह समय उन्नति करने का समय हो सकता है। सपंत्ती के लेन-देन से जो जातक जुड़े हैं उन्हें भी मुनाफा मिलने की संभावना है। सरकारी नौकरी के लिये बाट जोह रहे कुछ जातकों के सपने भी साकार होने के पूरे आसार हैं।

अप्रैल में बुध व शनि का वक्री होना आपके कामकाजी जीवन में परेशानियां खड़ी कर सकता है। इस समय आपके लिये अपने काम पर ध्यान लगाना मुश्किल हो सकता है। यह भी संभव है कि अपने मन में आये भटकाव की वजह से आप कोई गलत निर्णय ले बैठें। इसलिये आपके लिये सलाह है कि वक्री बुध व शनि के नकारात्मक प्रभाव बचने के उपाय विद्वान ज्योतिषाचार्यों से परामर्श कर अवश्य जान लें।

मई में बुध के वक्री होने से थोड़ी राहत आपको मिल सकती है। इक्का-दुक्का परेशानी को छोड़ दिया जाये तो सितंबर तक का समय आपके करियर के लिहाज से अच्छा कहा जा सकता है लेकिन सितंबर के दूसरे सप्ताह के मध्य में राहू का आपकी राशि से 12 वें स्थान में आना आपके करियर में अड़चनें पैदा कर सकता है। हालांकि सप्ताहांत पर गुरु का राशि परिवर्तन आपके पराक्रम में वृद्धि करने वाला है जिससे आपके करियर की बाधाएं दूर होने के आसार हैं। लेकिन इस समय आपको अपने सहयोगी, अपने दोस्तों व परिजनों के साथ की आवश्यकता पड़ सकती है। इस समय संबंधों को बनाये रखने की आपकी काबिलियत की भी परीक्षा हो सकती है। बेहतर होगा विकट परिस्थितियों में भी संयम से काम लें और किसी से कोई ऐसी बात न कहें जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पंहुचे। क्योंकि सच्चे दोस्त ही मुसीबत के समय में आपके काम आते हैं। साल का बाकि बचा समय कामकाजी जीवन के लिहाज से सामान्य रहने के आसार हैं।