Varshik Mithun Rashi Bhavishya 2018, Mithuna Rashifal / Rashiphal 2018, Janma Rasi Predictions: Gemini

Mithun (Gemini) Rashi Bhavishya 2018




Mithun Rashi Bhavishya


मिथुन राशि के बारे में (May 22 - Jun 21)  


मिथुन राशिफल 2018

मिथुन राशि के जातक अक्सर मिलनसार होते हैं और इनके बहुत सारे दोस्त होते हैं। विपरीत लिंगी के प्रति तो ये स्वयं भी बहुत जल्द आकर्षित होते हैं और अपनी और भी उन्हें जल्द ही आकर्षित कर लेते हैं। वर्ष 2018 में भी आपका जादू लोगों पर चलने के आसार हैं। वर्ष के आरंभ में ही राशि स्वामी बुध वक्री होकर सूर्य के साथ गोचर में युक्ति संबंध बना रहा है जो कि संकेत कर रहा है कि यदि अपने से सीनियर की राय मानकर आप कोई कार्य करते हैं तो उसमें आपको लाभ मिलने के आसार हैं। हालांकि बुध वर्ष के प्रथम सप्ताह में ही वक्री रहेंगें 8 जनवरी की शाम तक वह मार्गी हो जायेंगें। इस वर्ष आपको नये काम और नई चुनौतियों को स्वीकार करना पड़ सकता है।

शनि के राशि परिवर्तन का असर मिथुन जातकों पर मिला-जुला रहने के आसार हैं। शनि इस समय आपकी राशि से सातवें स्थान पर होंगे जिसके कारण आप असमंजस की स्थिति में रह सकते हैं। जीवनसाथी के साथ मतभेद पैदा हो सकते हैं लेकिन अगर आप अपने साथी की भावनाओं का खयाल रखते हैं तो उनका सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।

अप्रैल का महीने में आपके सामने एक साथ कई मुश्किलें आ सकती हैं इसलिये व्यवहार से लेकर व्यापार तक हर मामले में आपको सावधानी रखें। दरअसल इस समय राशि स्वामी बुध व शनि देव दोनों ही वक्री होंगें। इस समय हो सकता है आप अपने काम या स्थान के परिवर्तन का भी मन बना लें। शनि के वक्र होने से आपको लक्ष्यों तक पंहुचने के लिये बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। राशि स्वामी के वक्री होने से भी आप निर्णयों को लेने में हिचकिचा सकते हैं या फिर असमंजस की स्थिति पैदा हो सकती है। यदि आप इस समय सोच-विचार कर सही निर्णय लेते हैं तो यह आपके लिये लाभकारी भी हो सकता है। आपके लिये सलाह है कि वक्री शनि व बुध के नकारात्मक प्रभावों से बचने के उपाय जानने के लिये विद्वान ज्योतिषाचार्यों से परामर्श अवश्य कर लें।

कड़ी मेहनत करते रहे तो सितंबर में राहू-केतु के परिवर्तन के साथ ही आपको सचेत रहना होगा इस समय आपको धन की हानि हो सकती है, कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धी या इर्ष्यालु आपको नुक्सान पहुंचाने का प्रयास भी कर सकते हैं। लेकिन विदेश में संभावनाएं तलाश रहे जातकों के लिये बहुत ही शुभ समय रहने के आसार हैं। विदेश यात्रा के अवसर मिलने के आसार हैं। राहू-केतु के परिवर्तन के तीन दिन बाद ही बृहस्पति भी अपनी राशि परिवर्तित करेंगें। बृहस्पति के प्रभाव से आपको संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। संतान का सुख मिलने के पूरे आसार हैं। बृहस्पति का परिवर्तन आपके भाग्य और लाभ में भी वृद्धि करने वाला साबित हो सकता है।

कुल मिलाकर कह सकते हैं कि नये काम, नये स्थान और नई चुनौतियों के साथ आप 2018को एक शानदार वर्ष के रुप में बिता सकते हैं।

मिथुन प्रेम राशिफल 2018

मिथुन जातकों के लिये प्रेम के मामले में साल 2018 एक बेहतरीन साल साबित हो सकता है। मिथुन जातक एक आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते हैं। साथ ही ये जिसे चाहते हैं उनके प्रति इनमें कमाल का समर्पण होता है। लेकिन कहते हैं जहां प्यार होता है वहां तकरार भी उस प्यार को रंगीन करने के लिये जरुरी होती है। जुदाई के बिना मिलन का अहसास और साथी की अहमियत समझ पाना मुश्किल होता है।

चूंकि वर्ष की शुरुआत में ही राशि स्वामी वक्री होकर सूर्य के साथ गोचर में युक्ति संबंध बना रहे हैं इसलिये वर्ष का स्वागत तो आप धूम-धाम से कर सकते हैं लेकिन इसी समय साथी के साथ खटपट होने की संभावना भी बन सकती है। विशेषकर अविवाहित प्रेमी जातक थोड़ा सावधान रहें और कुछ भी ऐसा ना करें जिससे आपके साथी का विश्वास टूटे या उनकी भावनाएं आहत हों। यदि आप अपनी ओर से ऐसा कोई कदम न उठाएं तो आपकी शुरुआत यादगार बन सकती है। कुछ प्रेमी जातक जो किसी तरह से संबंधों को लेकर किसी तरह का निर्णय नहीं ले पा रहे थे वे अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला ले सकते हैं और इसी वर्ष परिणय सूत्र में भी बंध सकते हैं।

अप्रैल तक का समय आपके प्रेमजीवन के लिये अच्छा कहा जा सकता है।

अप्रैल में राशि स्वामी एक बार फिर से वक्री होंगे। इस समय आपको फिर से अपने संबंधों में अस्थिरता नजर आ सकती है लेकिन मई के प्रथम सप्ताहांत से बुध के मार्गी होने से फिर से संबंध मधुर होने लगेंगें। सितंबर के दूसरे सप्ताह के मध्य में आपको एक बार फिर अपने प्रेमजीवन में मुश्किलात का सामना करना पड़ सकता है लेकिन यह मुश्किलें कुछ समय के लिये ही पेश आयेंगी इसी समय में गुरु के राशि परिवर्तन के साथ आपके प्रेमजीवन की गाड़ी फिर से पटरी पर दौड़ने की संभावना है। वर्ष 2018 में बाकि समय आप एक रोमांटिक जीवन का आनंद ले सकते हैं। संतान के बारे में यदि आप कुछ योजना बना रहे हैं तो इस वर्ष उसे फलीभूत कर सकते हैं। वर्ष के अंत तक संतान पक्ष की और से शुभ समाचार मिल सकता है।

मिथुन स्वास्थ्य राशिफल 2018

मिथुन राशि वाले शारीरिक संरचना के हिसाब से काफी मजबूत होते हैं और अक्सर इनके चेहरे पर एक मोहक मुस्कान चिपकी रहती है। कहते हैं अच्छा स्वास्थ्य ही हमारी असली दौलत होता है तो साल 2018 में आपकी यह दौलत सही-सलामत रहने के आसार हैं। अगर कोई आपकी इस दौलत में सेंध लगा सकता है तो वो आप खुद ही हो सकते हैं। दरअसल ग्रहों के अनुसार तो वर्ष 2018 में आपका स्वास्थ्य अनुकूल रहने के आसार हैं लेकिन कुछ अवसरों पर ऐसी परिस्थितियां बन सकती हैं जिनमें आपकी लापरवाही किसी गंभीर बिमारी को न्यौता दे सकती है। साल के ठीक आरंभ में आपको सावधान रहना होगा क्योंकि इस समय राशि स्वामी बुध, वक्री होने के साथ ही सूर्य से गोचर में युक्ति सबंध बना रहे हैं। वक्री बुध और सूर्य के इस संयोग का संकेत है कि दुर्व्यसनों से दूर रहें। विशेषकर नशीले पेय पदार्थों के अत्यधिक सेवन से बचें।

जनवरी के दूसरे सप्ताह के आरंभ में बुध मार्गी हो जायेंगें तो आप अपनी सेहत में सुधार महसूस करेंगें लेकिन जनवरी के अंत में शनि के राशि परिवर्तन से आप थोड़ा तनाव महसूस कर सकते हैं लेकिन यदि आप योगाभ्यास करते हैं तो इससे निजात भी मिल सकती है। अधिकतर मिथुन जातक सांस संबंधी अस्थमा जैसी बिमारियों से पीड़ित होते हैं उन्हें थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता होगी। विशेषकर अप्रैल के महीने में जब बुध फिर से वक्री होंगें। लेकिन मई में बुध के मार्गी होते ही आप बिल्कुल स्वस्थ महसूस कर सकते हैं।

सितंबर में राहू-केतु के राशि परिवर्तन के साथ ही किसी परिजन की सेहत को लेकर चिंतित होना पड़ सकता है लेकिन तीन दिन बाद ही बृहस्पति के राशि परिवर्तन से इस संकट से भी आप उबर सकते हैं। साल के बाकि बचे समय में आप स्वस्थ जीवन का आनंद ले सकते हैं।

कुल मिलाकर वर्ष 2018 में आपके स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार कहा जा सकता है कि मौसम में परिवर्तन के समय होने वाली हल्की-फुल्की सामान्य बिमारियों को छोड़ दिया जाये आप पूरा वर्ष बेहतर स्वास्थ्य के साथ व्यतीत कर सकते हैं। लेकिन राशि स्वामी के वक्री होने के समय आपको सचेत रहना होगा।

मिथुन वित्त राशिफल 2018

पैसे के मामले में वर्ष 2018 का आरंभ खर्चों में बढ़ोतरी से हो सकता है लेकिन नव वर्ष के दूसरे सप्ताह से आप अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार महसूस कर सकते हैं। आपके लिये यह नये काम और नई चुनौतियां मिलने का वर्ष रह सकता है उस लिहाज से कहा जा सकता है कि पैसा कमाने के भी भरपूर अवसर आपको मिल सकते हैं लेकिन उसके लिये जोखिम भी उठाने होंगें। भूमि संबंधी लेन-देन के मामलों में थोड़ा सावधानी रखें अन्यथा हानि उठानी पड़ सकती है।

वर्ष 2018 वैसे तो शनि, राहू-केतु और बृहस्पति जैसे मुख्य रुप से प्रभावित करने वाले ग्रहों का राशि परिवर्तन होना है और अप्रैल में शनि व आपकी राशि का स्वामी बुध वक्री भी होंगें। लेकिन आपके लिये ग्रहों का गोचर सामान्यत अनुकूल रहने के आसार हैं।

अप्रैल के महीने में जब शनि व बुध वक्री होंगें यदि उस समय में आप सही निर्णय लेने में कामयाब हुए तो बंपर मुनाफा आपको मिल सकता है अन्यथा हानि भी उतनी ही बड़ी उठानी होगी। विशेषकर व्यवसायी जातकों को बड़ी सूझ-बूझ के साथ चलने की आवश्यकता होगी। इसके बाद सितंबर में भी आपकी आर्थिक स्थिति एकबार के लिये डगमगा सकती है। इस समय आपको सचेत रहना होगा क्योंकि राहू-केतु का राशि परिवर्तन आपके लिये आर्थिक रुप से हानिकारक हो सकता है। लेकिन इसके बाद ही गुरु का राशि परिवर्तन होगा जो कि आपके भाग्य और लाभ में वृद्धि करने वाला है। साल के बाकि बचे समय में आप अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकते हैं।

कुल मिलाकर वर्ष 2018 यदि आपके लिये नई चुनौतियां लेकर आ सकता है तो इसमें लाभ कमाने के व नई ऊंचाइयों को छूने के अवसर छुपे हो सकते हैं।

मिथुन करियर राशिफल 2018

मिथुन जातकों का व्यक्तित्व काफी मिलनसार होता है। जिन क्षेत्रों में नये-नये लोगों से मुलाकात करने के अवसर प्राप्त होते हैं बतौर करियर इस तरह के पेशे इन्हें लुभा सकते हैं। मसलन शिक्षा, पत्रकारिता, गैर सामाजिक संगठन इत्यादि में मिथुन जातक काफी रुचि लेते हैं। वर्ष 2018 करियर के लिहाज से नई संभावनाओं को विकसित करने का साल है। 2018 में आप अपनी क्षमताओं को विकसित करने के साथ-साथ नये काम, नई जिम्मदारी व नई चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। कार्यस्थल पर भी आपका मान-सम्मान बढ़ने के आसार हैं। शैक्षणिक क्षेत्र में चाहे विद्यार्थी हों या फिर इस क्षेत्र में रोजगार की तलाश रहे जातक, इन्हें सफलता हाथ लग सकती है। व्यवसायी जातकों के लिये भी यह उन्नति का वर्ष रहने के आसार हैं।

नव वर्ष की शुरुआत में, चूंकि राशि स्वामी बुध वक्री होकर गोचर में सूर्य के साथ युक्ति संबंध बना रहे हैं इसलिये इस समय अपने से सीनियर सहकर्मियों या अधिकारियों के मार्गदर्शन में या उनकी राय लेकर किसी काम को करेंगें तो सफलता मिलने की संभावनाएं व कार्यक्षेत्र में उन्नति के आसार बन सकते हैं। जनवरी के अंत में शनि परिवर्तन के बाद राशि से सातवें स्थान पर होंगे जिसका मिला-जुला प्रभाव आपकी राशि पर पड़ने के आसार हैं।
अप्रैल में बुध व शनि के वक्री होने का असर आपके कामकाजी जीवन पर भी पड़ सकता है। इस समय थोड़ा संभल कर रहें। शत्रुओं से सावधान रहें व कार्यस्थल पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें। वक्री शनि आपको थोड़ी अतिरिक्त मेहनत करने पर मजबूर कर सकते हैं। लेकिन मई के पहले सप्ताह में बुध के मार्गी होने से काम के दबाव से कुछ राहत मिल सकती है।

सितंबर तक का समय ठीक रहने के आसार हैं लेकिन सितंबर में राहू-केतु के परिवर्तन के कारण व्यापार में हानि उठानी पड़ सकती है। प्रोपर्टी के कामकाज से जुड़े जातकों के लिये यह समय शुभ नहीं है इसलिये भूमि संबंधी सौदेबाजी में सावधान रहें। हालांकि राहू-केतु के परिवर्तन का असर सिर्फ तीन तक ज्यादा प्रभावी रहने की संभावना है क्योंकि इसके बाद बृहस्पति भी अपनी राशि परिवर्तन करेंगें जिससे आपके भाग्य और लाभ में वृद्धि होने के आसार हैं। इस समय आपके कामकाज में जो भी अड़चन होंगी वे दूर हो सकती हैं। वर्ष के अंत तक आप नई ऊचाईयों को छूने में कामयाब हो सकते हैं।

कुल मिलाकर कह सकते हैं कि साल 2018 आपके करियर में खुशियों की सौगात लेकर आ सकता है बशर्ते आप उचित समय पर उचित अवसरों के बारे में उचित निर्णय लें।