Vrishabha (Virgo) Rashi Bhavishya 2018
कार्यक्षेत्र में आपको काफी मेहनत करने की आवश्यकता हो सकती है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में शनि के परिवर्तन से आपके कार्य चुनौतिपूर्ण हो सकते हैं, हालांकि कार्यक्षेत्र के लिये यह शुभ कहा जा सकता है लेकिन व्यक्तिगत जीवन में आपके लिये परेशानी खड़ी कर सकता है। हो सकता है जीवनसाथी का आप पर विश्वास कमजोर हो और आपकी हर गतिविधि को संदेहपूर्ण नजर से देखा जाये। ऐसे में आपके लिये बेहतर होगा कि अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय अपने साथी के लिये भी निकालें ताकि इस तरह की नौबत ना आये। इसी दौरान बीच-बीच में आपको आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है लेकिन दोस्तों व परिजनों द्वारा मिले सहयोग से खुद को भाग्यशाली भी समझ सकते हैं।
इस वर्ष दुर्घटनाओं का संयोग भी बन सकता है इसलिये यात्रा पर जाते समय सावधानी जरुर बरतें, वाहन चलाते समय भी सतर्क रहें और किसी तरह की लापरवाही न करें। नशीले पदार्थ का सेवन करने के बाद वाहन चलाना आपके लिये और भी घातक हो सकता है। फरवरी में बृहस्पति के वक्री होने से आपकी मानसिक स्थिति प्रभावित हो सकती है और आप असमंजस की स्थिति में रह सकते हैं। इस समय निर्णय लेना भी आपके लिये मुश्किल हो सकता है।
अप्रैल
में बुध और शनि का वक्री होना संतान पक्ष की ओर से आपकी चिंताए बढ़ा सकता
है। छोटी-छोटी यात्राओं के योग भी बन सकते हैं लेकिन उनमें अड़चनें भी लग
सकती हैं। जून में जैसे ही बृहस्पति मार्गी होंगें आप फिर से अपने अंदर एक
नई ऊर्जा को महसूस कर सकते हैं। यह समय भविष्य में कुछ नया करने की योजना
बनाने के लिये काफी शुभ हो सकता है।
सिंतबर में राहू-केतु के परिवर्तन के साथ ही कुछ जातकों के लिये विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं जिनके सफल रहने की उम्मीद की जा सकती है। केतु का पंचम में आना आपके लिये संतान योग बना रहा है। इस समय संतान से सुख प्राप्ति का योग भी बन रहा है। वहीं सिंतबर में ही बृहस्पति का आपकी राशि से दूसरी राशि में आना संबंधों के मामले में आपके लिये काफी सुखद हो सकता है। पिछले लंबे समय से पुराने संबंधों में जो खटास पैदा हुई है वह दूर होने के आसार बन सकते हैं। इसी समय अविवाहित जातकों के लिये विवाह के योग भी बन सकते हैं। आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहने के आसार हैं। कार्यक्षेत्र में भी उन्नति होने के आसार हैं।
कुल मिलाकर 2018 आपके लिये एक शानदार वर्ष रहने की संभावना है। चुनौतियां तो आपके रास्ते में आयेंगी लेकिन आपमें इतनी हिम्मत व हौसला भी होगा कि आप इन चुनौतियों का सामना कर सकें।
जनवरी के अंत में साथी की दृष्टि आपके लिये संदेहपूर्ण हो सकती है। इस समय आपके लिये सलाह है कि अपने साथी के साथ संवाद बनाये रखें व जितना हो सके उतना समय भी उनके साथ व्यतीत करें। फरवरी में गुरु के वक्री हो जाने से कुछ जातक अपने संबंधो को लेकर असमंजस की स्थिति में हो सकते हैं। इनमें से भी कुछ जातक अपने संबंधों पर पुनर्विचार करने की स्थिति में भी पंहुच सकते हैं। वहीं विवाहित जातकों के संबंध इस समय और प्रगाढ़ होने के आसार हैं।
अप्रैल में बुध व शनि के वक्री होने पर कन्या जातक संतान पक्ष को लेकर चिंतित हो सकते हैं। जो विवाहित जातक इस समय संतान पैदा करने का मन विचार बना रहे हैं उनके लिये सलाह है कि अच्छे से विचार-विमर्श करने के बाद ही अंतिम निर्णय पर पंहुचे यह समय अनुकूल नहीं कहा जा सकता। इस समय साथी के साथ किसी छोटी मोटी यात्रा पर जाने की योजना भी बना सकते हैं हालांकि इसमें थोड़ी बहुत रुकावटें आने के भी आसार हैं लेकिन अंतत: आपके प्रयास सफल हो सकते हैं।
मई में बुध व जून में बृहस्पति के मार्गी होने से आपके संबंध लगातार बेहतर व मधुर होने के आसार हैं सितंबर में राहू-केतु के राशि परिवर्तन आपके संबंधों में एक नई ताजगी लेकर आ सकता है। केतु का परिवर्तन आपके लिये विशेष रुप से लाभकारी हो सकता है क्योंकि पंचम स्थान पर केतु के आने से संतान योग बनेगा जिसके बाद आप संतानोत्पत्ति को लेकर पुनर्विचार कर सकते हैं। इस समय यदि आप प्रयास करेंगें तो सफलता मिलने के पूरे-पूरे आसार हैं।
सितबंर के महीने में ही बृहस्पति का राशि परिवर्तन कर आपकी राशि से दूसरे स्थान पर आना पुराने संबंधों में नई जान डालने का काम कर सकता है। नई दोस्ती की शुरुआत के लिये भी यह बेहतर समय कहा जा सकता है। अविवाहित जातकों के लिये विवाह के योग भी इस समय बन सकते हैं।
कुल मिलाकर वर्ष के बाकि समय में आपका प्रेमजीवन काफी अच्छा रहने के आसार हैं।
वर्ष की शुरुआत आप पूरी ऊर्जा के साथ करेंगें नये वर्ष में एक नये उत्साह का संचार अपने अंदर महसूस कर सकते हैं लेकिन जनवरी के अंत में शनि का राशि परिवर्तन करने के साथ ही आपका मानसिक स्वास्थ्य थोड़ा बिगड़ सकता है। दरअसल इस समय व्यक्तिगत कारणों से आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं जिससे आप तनावग्रस्त हो सकते हैं।
इस वर्ष आपके लिये यात्रा के योग भी काफी बनेंगें। लेकिन यात्रा के दौरान आपको विशेष सतर्कता रखने की आवश्यकता होगी। कहा जाता है कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी आपके लिये भी ग्रहों का यही संकेत है कि यात्रा के दौरान आप दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं। यदि वाहन स्वयं चलाते हैं तो और भी ज्यादा सावधानी के साथ चलें।
फरवरी में बृहस्पति के वक्री होने से भी दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ सकती हैं इस समय सही से निर्णय न ले पाना आपकी दुर्घटना का कारण हो सकता है। इसलिये जितना हो सके सार्वजनिक यातायात के साधनों का इस्तेमाल करें।
अप्रैल में बुध और शनि का वक्री होने से जीवन साथी की सेहत आपकी चिंता का कारण बन सकती है। इस समय संतान पक्ष को लेकर भी आप चिंतित हो सकते हैं। मई-जून में आपको काफी राहत मिल सकती है इस समय बुध व बृहस्पति मार्गी हो जायेंगें। जिससे स्वास्थ्य संबंधी जो भी परेशानियों के दूर होने की उम्मीद की जा सकती है।
सिंतबर में राहू-केतु के परिवर्तन के साथ ही आपको फिर से चिकित्सकीय परामर्श की आवश्यकता पड़ सकती है लेकिन घबराने की जरुरत नहीं है इस समय जो भी होगा वह अच्छे के लिये होने के ही आसार हैं। वहीं सिंतबर में ही बृहस्पति का आपकी राशि से दूसरी राशि में आना स्वास्थ्य के मामले में काफी अच्छा है। साल का बाकि बचा समय भी आप हंसते-खेलते अच्छे स्वास्थ्य के साथ व्यतीत कर सकते हैं।
कुल मिलाकर वर्ष 2018 आपके लिये स्वस्थ रहने के आसार हैं, बशर्ते आप यात्राओं के दौरान थोड़ी सावधानी रखें।
हालांकि इस समय खर्च भी बढ़ सकते हैं।
फरवरी में गुरु का वक्री होना आपको पैसों के लेन-देन के मामले में सचेत रहने के संकेत कर रहा है। इस समय आपकी निर्णय लेने की क्षमता कमजोर हो सकती है इसलिये कोई भी कदम उठाने से पहले दोस्तों व परिजनों से अच्छे से विचार-विमर्श करना फायदेमंद हो सकता है। हालांकि इस समय आप अपना खुद का घर होने का सपना साकार कर सकते हैं।
अप्रैल में बुध व शनि के वक्री होने से थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है इस समय अचानक आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। इसलिये बेहतर है कि वर्ष के आरंभ से ही भविष्य के लिये कुछ बचाने की योजना बनाकर चलें। मई में बुध के मार्गी होने व जून में बृहस्पति के मार्गी होने से आपके आर्थिक हालात बेहतर हो सकते हैं।
सितंबर तक का समय आपके लिये अच्छा कहा जा सकता है लेकिन सितंबर के दूसरे सप्ताह के मध्य में राहू-केतु का राशि परिवर्तन आपके लिये खर्चीला हो सकता है। हो सकता है इस समय आपको स्वयं या किसी परिजन के स्वास्थ्य पर खर्च करना पड़े। लेकिन जिन जातकों को विदेशी माध्यमों से आमदन होती है उनकी आय में इजाफा हो सकता है। सप्ताहांत पर बृहस्पति का राशि परिवर्तन आपकी आर्थिक स्थिति के फिर से मजबूत होने की संभावना जता रहा है।
कुल मिलाकर 2018 में आपकी आर्थिक उन्नति के मार्ग खुलने के आसार हैं। इसकी भी पूरी संभावनाएं हैं कि वर्षांत तक आप समृद्धि के एक नये मुकाम को छू लें।
वर्ष के आरंभ में ही लग्न से चौथे में बुध का वक्री होना कार्यक्षेत्र में आपकी उन्नति के योग बना रहा है। नई योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिहाज से यह समय आपके लिये बहुत शुभ कहा जा सकता है। हालांकि जनवरी के अंत में शनि का राशि परिवर्तन करना आपके लक्ष्यों को थोड़ा चुनौतिपूर्ण बना सकता है लेकिन कहते हैं सफलता की खुशी तभी मिलती है जब उसे कठिन मेहनत व संघर्ष से प्राप्त किया जाये। फरवरी में बृहस्पति का वक्री होना प्रोपर्टी का व्यवसाय करने वालों के लिये थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन यदि सावधानी से आप लेन-देन करते हैं तो आपको मुनाफा मिलने के आसार भी बन सकते हैं। अप्रैल में बुध व शनि वक्री होंगे। यह समय पर्यटन के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये काफी लाभदायक रहने के आसार हैं। नौकरीपेशे से जुड़े जातकों के लिये यात्रा के योग बन सकते हैं हालांकि इनमें कुछ अड़चनें भी पैदा हो सकती हैं। मई में बुध के मार्गी होने से बिगड़ी बात फिर से बनने के आसार नजर आ सकते हैं लेकिन जून में बृहस्पति के मार्गी होने से कार्यक्षेत्र में फिर से शुभ समाचार आपको मिल सकते हैं। जिन जातकों को प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार है उनमें से कुछ की उम्मीदें पूरी हो सकती हैं।
जो जातक कार्य के लिये विदेश में संभावनाएं तलाश रहे हैं उनके लिये सितंबर का समय बहुत शुभ कहा जा सकता है दरअसल सितंबर के दूसरे सप्ताह के मध्य में राहू-केतु का राशि परिवर्तन होगा जिससे विदेश यात्रा के अवसर बन सकते हैं। साथ ही इस यात्रा का परिणाम सकारात्मक मिलने की उम्मीद भी कर सकते हैं। सप्ताहांत पर बृहस्पति का राशि परिवर्तन भी कार्यक्षेत्र में उन्नति के रास्ते खुलने के संकेत कर रहा है।
कुल मिलाकर करियर के मामले में 2018 एक बहुत सफल साल आपके लिये साबित हो सकता है। वर्षांत तक आप अपने लक्ष्यों को हासिल कर खुशी मना सकते हैं।
कन्या राशि के बारे में (Aug 23 - Sep 22)
कन्या राशिफल 2018
कन्या जातकों के लिये 2018 की शुरुआत चहल-पहल वाली हो सकती है। लग्न से चौथे में बुध का वक्री होना कार्यक्षेत्र उन्नति के योग बना रहा है। यह समय नई योजनाओं व मन की इच्छाओं को पूर्ण करने वाला हो सकता है। लेकिन उत्साह में आने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि 2018 में बाधाओं का भी आपको सामना करना पड़ सकता है हालांकि आप इन बाधाओं को पार करने में सक्षम हो सकते हैं।कार्यक्षेत्र में आपको काफी मेहनत करने की आवश्यकता हो सकती है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में शनि के परिवर्तन से आपके कार्य चुनौतिपूर्ण हो सकते हैं, हालांकि कार्यक्षेत्र के लिये यह शुभ कहा जा सकता है लेकिन व्यक्तिगत जीवन में आपके लिये परेशानी खड़ी कर सकता है। हो सकता है जीवनसाथी का आप पर विश्वास कमजोर हो और आपकी हर गतिविधि को संदेहपूर्ण नजर से देखा जाये। ऐसे में आपके लिये बेहतर होगा कि अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय अपने साथी के लिये भी निकालें ताकि इस तरह की नौबत ना आये। इसी दौरान बीच-बीच में आपको आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है लेकिन दोस्तों व परिजनों द्वारा मिले सहयोग से खुद को भाग्यशाली भी समझ सकते हैं।
इस वर्ष दुर्घटनाओं का संयोग भी बन सकता है इसलिये यात्रा पर जाते समय सावधानी जरुर बरतें, वाहन चलाते समय भी सतर्क रहें और किसी तरह की लापरवाही न करें। नशीले पदार्थ का सेवन करने के बाद वाहन चलाना आपके लिये और भी घातक हो सकता है। फरवरी में बृहस्पति के वक्री होने से आपकी मानसिक स्थिति प्रभावित हो सकती है और आप असमंजस की स्थिति में रह सकते हैं। इस समय निर्णय लेना भी आपके लिये मुश्किल हो सकता है।
सिंतबर में राहू-केतु के परिवर्तन के साथ ही कुछ जातकों के लिये विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं जिनके सफल रहने की उम्मीद की जा सकती है। केतु का पंचम में आना आपके लिये संतान योग बना रहा है। इस समय संतान से सुख प्राप्ति का योग भी बन रहा है। वहीं सिंतबर में ही बृहस्पति का आपकी राशि से दूसरी राशि में आना संबंधों के मामले में आपके लिये काफी सुखद हो सकता है। पिछले लंबे समय से पुराने संबंधों में जो खटास पैदा हुई है वह दूर होने के आसार बन सकते हैं। इसी समय अविवाहित जातकों के लिये विवाह के योग भी बन सकते हैं। आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहने के आसार हैं। कार्यक्षेत्र में भी उन्नति होने के आसार हैं।
कुल मिलाकर 2018 आपके लिये एक शानदार वर्ष रहने की संभावना है। चुनौतियां तो आपके रास्ते में आयेंगी लेकिन आपमें इतनी हिम्मत व हौसला भी होगा कि आप इन चुनौतियों का सामना कर सकें।
कन्या प्रेम राशिफल 2018
कन्या राशि के जातकों के लिये वर्ष 2018 प्रेम के मामले में अच्छा रहने के आसार हैं। वर्ष का आरंभ काफी चहल-पहल के साथ होने के आसार हैं। इस समय साथी का भरपूर सहयोग मिलने के आसार हैं। अविवाहित और प्रेम से वंचित जातकों के जीवन में प्यार का कमल खिल सकता है। वहीं जो जातक पहले से ही किसी के ख्वाबों में खोये हैं उनके संबंधों में नया मोड़ आ सकता है।जनवरी के अंत में साथी की दृष्टि आपके लिये संदेहपूर्ण हो सकती है। इस समय आपके लिये सलाह है कि अपने साथी के साथ संवाद बनाये रखें व जितना हो सके उतना समय भी उनके साथ व्यतीत करें। फरवरी में गुरु के वक्री हो जाने से कुछ जातक अपने संबंधो को लेकर असमंजस की स्थिति में हो सकते हैं। इनमें से भी कुछ जातक अपने संबंधों पर पुनर्विचार करने की स्थिति में भी पंहुच सकते हैं। वहीं विवाहित जातकों के संबंध इस समय और प्रगाढ़ होने के आसार हैं।
अप्रैल में बुध व शनि के वक्री होने पर कन्या जातक संतान पक्ष को लेकर चिंतित हो सकते हैं। जो विवाहित जातक इस समय संतान पैदा करने का मन विचार बना रहे हैं उनके लिये सलाह है कि अच्छे से विचार-विमर्श करने के बाद ही अंतिम निर्णय पर पंहुचे यह समय अनुकूल नहीं कहा जा सकता। इस समय साथी के साथ किसी छोटी मोटी यात्रा पर जाने की योजना भी बना सकते हैं हालांकि इसमें थोड़ी बहुत रुकावटें आने के भी आसार हैं लेकिन अंतत: आपके प्रयास सफल हो सकते हैं।
मई में बुध व जून में बृहस्पति के मार्गी होने से आपके संबंध लगातार बेहतर व मधुर होने के आसार हैं सितंबर में राहू-केतु के राशि परिवर्तन आपके संबंधों में एक नई ताजगी लेकर आ सकता है। केतु का परिवर्तन आपके लिये विशेष रुप से लाभकारी हो सकता है क्योंकि पंचम स्थान पर केतु के आने से संतान योग बनेगा जिसके बाद आप संतानोत्पत्ति को लेकर पुनर्विचार कर सकते हैं। इस समय यदि आप प्रयास करेंगें तो सफलता मिलने के पूरे-पूरे आसार हैं।
सितबंर के महीने में ही बृहस्पति का राशि परिवर्तन कर आपकी राशि से दूसरे स्थान पर आना पुराने संबंधों में नई जान डालने का काम कर सकता है। नई दोस्ती की शुरुआत के लिये भी यह बेहतर समय कहा जा सकता है। अविवाहित जातकों के लिये विवाह के योग भी इस समय बन सकते हैं।
कुल मिलाकर वर्ष के बाकि समय में आपका प्रेमजीवन काफी अच्छा रहने के आसार हैं।
कन्या स्वास्थ्य राशिफल 2018
वर्ष 2018 आपके स्वास्थ्य के लिये काफी स्वस्थ रहने के आसार हैं। लेकिन इसका अभिप्राय यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो जायें, खाने-पीने व विश्राम करने पर ध्यान ही न दें। वर्ष में कुछ अवसर ऐसे भी आयेंगें जिनमें आपको विशेष रुप से सावधानियां बरतनी पड़ सकती हैं।वर्ष की शुरुआत आप पूरी ऊर्जा के साथ करेंगें नये वर्ष में एक नये उत्साह का संचार अपने अंदर महसूस कर सकते हैं लेकिन जनवरी के अंत में शनि का राशि परिवर्तन करने के साथ ही आपका मानसिक स्वास्थ्य थोड़ा बिगड़ सकता है। दरअसल इस समय व्यक्तिगत कारणों से आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं जिससे आप तनावग्रस्त हो सकते हैं।
इस वर्ष आपके लिये यात्रा के योग भी काफी बनेंगें। लेकिन यात्रा के दौरान आपको विशेष सतर्कता रखने की आवश्यकता होगी। कहा जाता है कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी आपके लिये भी ग्रहों का यही संकेत है कि यात्रा के दौरान आप दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं। यदि वाहन स्वयं चलाते हैं तो और भी ज्यादा सावधानी के साथ चलें।
फरवरी में बृहस्पति के वक्री होने से भी दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ सकती हैं इस समय सही से निर्णय न ले पाना आपकी दुर्घटना का कारण हो सकता है। इसलिये जितना हो सके सार्वजनिक यातायात के साधनों का इस्तेमाल करें।
अप्रैल में बुध और शनि का वक्री होने से जीवन साथी की सेहत आपकी चिंता का कारण बन सकती है। इस समय संतान पक्ष को लेकर भी आप चिंतित हो सकते हैं। मई-जून में आपको काफी राहत मिल सकती है इस समय बुध व बृहस्पति मार्गी हो जायेंगें। जिससे स्वास्थ्य संबंधी जो भी परेशानियों के दूर होने की उम्मीद की जा सकती है।
सिंतबर में राहू-केतु के परिवर्तन के साथ ही आपको फिर से चिकित्सकीय परामर्श की आवश्यकता पड़ सकती है लेकिन घबराने की जरुरत नहीं है इस समय जो भी होगा वह अच्छे के लिये होने के ही आसार हैं। वहीं सिंतबर में ही बृहस्पति का आपकी राशि से दूसरी राशि में आना स्वास्थ्य के मामले में काफी अच्छा है। साल का बाकि बचा समय भी आप हंसते-खेलते अच्छे स्वास्थ्य के साथ व्यतीत कर सकते हैं।
कुल मिलाकर वर्ष 2018 आपके लिये स्वस्थ रहने के आसार हैं, बशर्ते आप यात्राओं के दौरान थोड़ी सावधानी रखें।
कन्या वित्त राशिफल 2018
वर्ष 2018 आपके लिये समृद्धि लाने वाला वर्ष हो सकता है। वर्ष की शुरुआत में ही आपको काफी लाभ मिलने के आसार हैं जिससे आपकी आर्थिक स्थिति काफी बेहतर होने के आसार हैं। दरअसल साल की शुरुआत में ही लग्न से चौथे में बुध का वक्री होना आपकी आर्थिक उन्नति की ओर संकेत कर रहा है। इस समय नई परियोजनाओं में निवेश करना आपके लिये लाभकारी रहने के आसार हैं। हालांकि आपको थोड़ी भागदौड़ अवश्य इसके लिये करनी पड़ सकती है लेकिन अंतत: परिणाम सकारात्मक मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। जनवरी के अंत में शनि का राशि परिवर्तन करना भी आपकी आर्थिक स्थिति को ओर बेहतर करने में मददगार हो सकता है।हालांकि इस समय खर्च भी बढ़ सकते हैं।
फरवरी में गुरु का वक्री होना आपको पैसों के लेन-देन के मामले में सचेत रहने के संकेत कर रहा है। इस समय आपकी निर्णय लेने की क्षमता कमजोर हो सकती है इसलिये कोई भी कदम उठाने से पहले दोस्तों व परिजनों से अच्छे से विचार-विमर्श करना फायदेमंद हो सकता है। हालांकि इस समय आप अपना खुद का घर होने का सपना साकार कर सकते हैं।
अप्रैल में बुध व शनि के वक्री होने से थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है इस समय अचानक आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। इसलिये बेहतर है कि वर्ष के आरंभ से ही भविष्य के लिये कुछ बचाने की योजना बनाकर चलें। मई में बुध के मार्गी होने व जून में बृहस्पति के मार्गी होने से आपके आर्थिक हालात बेहतर हो सकते हैं।
सितंबर तक का समय आपके लिये अच्छा कहा जा सकता है लेकिन सितंबर के दूसरे सप्ताह के मध्य में राहू-केतु का राशि परिवर्तन आपके लिये खर्चीला हो सकता है। हो सकता है इस समय आपको स्वयं या किसी परिजन के स्वास्थ्य पर खर्च करना पड़े। लेकिन जिन जातकों को विदेशी माध्यमों से आमदन होती है उनकी आय में इजाफा हो सकता है। सप्ताहांत पर बृहस्पति का राशि परिवर्तन आपकी आर्थिक स्थिति के फिर से मजबूत होने की संभावना जता रहा है।
कुल मिलाकर 2018 में आपकी आर्थिक उन्नति के मार्ग खुलने के आसार हैं। इसकी भी पूरी संभावनाएं हैं कि वर्षांत तक आप समृद्धि के एक नये मुकाम को छू लें।
कन्या करियर राशिफल 2018
कन्या जातकों के लिये वर्ष 2018 अपने करियर में नया मुकाम हासिल करने का साल है। वर्ष की शुरुआत से ही आपको अपने करियर में नये अवसर मिल सकते हैं। हालांकि आपको करियर में सफलता हासिल करने के लिये काफी मेहनत करनी पड़ सकती है लेकिन कठिन मेहनत का मीठा फल भी आप निश्चित तौर पर इस वर्ष चख सकते हैं।वर्ष के आरंभ में ही लग्न से चौथे में बुध का वक्री होना कार्यक्षेत्र में आपकी उन्नति के योग बना रहा है। नई योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिहाज से यह समय आपके लिये बहुत शुभ कहा जा सकता है। हालांकि जनवरी के अंत में शनि का राशि परिवर्तन करना आपके लक्ष्यों को थोड़ा चुनौतिपूर्ण बना सकता है लेकिन कहते हैं सफलता की खुशी तभी मिलती है जब उसे कठिन मेहनत व संघर्ष से प्राप्त किया जाये। फरवरी में बृहस्पति का वक्री होना प्रोपर्टी का व्यवसाय करने वालों के लिये थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन यदि सावधानी से आप लेन-देन करते हैं तो आपको मुनाफा मिलने के आसार भी बन सकते हैं। अप्रैल में बुध व शनि वक्री होंगे। यह समय पर्यटन के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये काफी लाभदायक रहने के आसार हैं। नौकरीपेशे से जुड़े जातकों के लिये यात्रा के योग बन सकते हैं हालांकि इनमें कुछ अड़चनें भी पैदा हो सकती हैं। मई में बुध के मार्गी होने से बिगड़ी बात फिर से बनने के आसार नजर आ सकते हैं लेकिन जून में बृहस्पति के मार्गी होने से कार्यक्षेत्र में फिर से शुभ समाचार आपको मिल सकते हैं। जिन जातकों को प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार है उनमें से कुछ की उम्मीदें पूरी हो सकती हैं।
जो जातक कार्य के लिये विदेश में संभावनाएं तलाश रहे हैं उनके लिये सितंबर का समय बहुत शुभ कहा जा सकता है दरअसल सितंबर के दूसरे सप्ताह के मध्य में राहू-केतु का राशि परिवर्तन होगा जिससे विदेश यात्रा के अवसर बन सकते हैं। साथ ही इस यात्रा का परिणाम सकारात्मक मिलने की उम्मीद भी कर सकते हैं। सप्ताहांत पर बृहस्पति का राशि परिवर्तन भी कार्यक्षेत्र में उन्नति के रास्ते खुलने के संकेत कर रहा है।
कुल मिलाकर करियर के मामले में 2018 एक बहुत सफल साल आपके लिये साबित हो सकता है। वर्षांत तक आप अपने लक्ष्यों को हासिल कर खुशी मना सकते हैं।